छोटे पर्दे का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 2020' (Indian Idol 2020) में हर दिन कंटेस्टेंट बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. शो के जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को ये जिम्मेदारी दी गई है कि उन्हें इन सिंगर्स में से सबसे टैलेंटेड सिंगर्स को आगे बढ़ने का मौका देना है.
इस सिंगिंग रिएलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में थिएटर राउंड होने वाला है. थिएटर राउंड के जरिए शो में टॉप 14 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली हैं.
बता दें कि मेकर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो के अनुसार सभी कंटेस्टेंट्स की आवाज सुनकर नेहा कक्कड़ की खुशी का कोई भी ठिकाना नही हैं. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ के साथ-साथ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया नचिकेत नाम के एक कंटेस्टेंट को देखकर चौंक जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया ?
View this post on Instagram
प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नचिकेत सीधा थिएटर राउंड में आकर सभी का दिल जीतने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- सनी देओल का कोरोना रिपोर्ट आया पाजिटीव, ट्वीट कर दी जानकारी
शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट आकाश कुमार दुबे की इंटरेस्टिंग कहानी सुनाकर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी लोट-पोट हो गए. दरअसल आकाश दूबे ने जजों को बताया कि उन्हें अपने पिता से बहुत डर लगता है. जब उन्होंन इस डर के पीछे की वजह जजों को सुनाई तो विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ का हाल हंस- हंसकर बुरा चुका था.