भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुआ नया फोटोशूट

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. इन दिनों मोनालिसा स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘नजर’ में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा इस सीरियल में ‘मोहाना’ का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, देखें ट्वीट्स

‘नजर’ के सेट की ही हैं ये फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

🌸🌸💗💓💞

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये फोटोज उनके सीरियल ‘नजर’ के सेट की ही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने साड़ी पहनी हुई है और हर बार की तरह इस बार भी वे काफी सुंदर नजर आ रही हैं. इन फोटोज को देख ये पहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फोटोज से भी फैंस का दिल जीतने में हर बार कामयाब रहती हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘टोनी’ के पोस्टरों और ट्रेलर के खिलाफ ईसाई समुदाय में रोष, पढ़ें खबर

लाइक्स और तारीफों के कमेंट्स की बरसात…

वैसे तो मोनालिसा के फैंस उनकी हर फोटो को जबरदस्त प्यार देते हैं लेकिन बात करें इन फोटोज की तो उनके फैंस उनकी इन फोटोज पर जमकर प्यार दे रहे हैं और लाइक्स और तारीफों के कमेंट्स की तो बरसात कर रहे हैं, और करें भी क्यों ना आखिर वे हैं ही इतनी खूबसूरत कि कोई भी उनकी फोटोज को देख उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं सकता. मोनालिसा के इस फोटोशूट में उनकी अदाएं काफी कातीलाना हैं और साथ ही वे अपने इस फोटोशूट में काफी सजी भी हुईं हैं तो कोई कैसे उनकी तारीफ किए बिना रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी आईं थीं नजर…

 

View this post on Instagram

 

💜💜💜… #nazar 📸: @roi_chandan

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड स्टार ‘लुसी लियू’ ने किया अनुपम खेर के शो का निर्देशन

इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने साड़ी पहन बरसाया ऐसा कहर, फोटोज देख फैंस ने किए ये कमेंट्स

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज और वीडियोज के जरिए सुर्खियों में रहती हैं. भले ही मोनालिसा वेस्टर्न पहने या ट्रेडिशनल वो हर लुक में कमाल लगती हैं. अब हाल ही में मोनालिसा ने साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मोनालिसा की साड़ी का बैक और हौट लग रहा है. मोनालिसा ने इस दौरान ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है जिसमें मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स मेनालिसा की इन फोटोज पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में राखी सावंत के ‘एक्स-हसबैंड’ को पड़े जमकर थप्पड़, VIDEO वायरल

बाथटब वीडियो भी हुआ वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Tonight 🔥🔥… #nazar at 11pm on @starplus

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने अपना बाथटब वीडियो भी शेयर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा का ये हॉट अवतार देख फैन्स भी शॉक्ड हो गए. बता दें कि मोनालिसा का ये वीडियो उनके शो नजर का प्रोमो वीडियो था. हालाँकि उनके इस वीडियो के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: झलकी

वेस्टर्न लुक्स में बरसाती हैं कहर…

 

View this post on Instagram

 

And Where She Stood … She Stood Tall 👆🏻…. #goodmorning #world

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा जितनी खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स में लगती हैं, उतनी ही हॉट वो वेस्टर्न लुक्स में लगती हैं. मेवाड़ियाँ के फैन्स को उनका ग्लैमरस अंदाज सबसे ज़्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

चिल्ड्रन्स डे पर शेयर की बचपन की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

Happy Children’s Day 👶👧🏻… #me #vivaan #mybrother 👀

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

चिल्ड्रन्स डे पर मोनालिसा ने अपने बचपन की कई फोटोज शेयर की हैं. मेनालिसा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि मोनालिसा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ को लेकर दर्शक एक्साइटेड

मोनालिसा इन दिनों सीरियल ‘नजर’ में नजर आ रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक ‘डायन’ का किरदार निभा रही हैं. फैन्स को मोनालिसा का ये किरदार काफी पसंद आ रहा है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक बिकिनी फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

मोनालिसा ने पहनीं पोल्का डौट्स वाली बिकिनी…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा की एक्टिंग के अलावा उनका बोल्ड और हौट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है और इसी के चलते मोनालिसा ने एक बार फिर अपना हौट अवतार फैंस के साथ शेयर किया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. स्वीमिंग पूल में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने मोनालिसा एक जलपरी जैसी लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS करते हुए शेयर की रोमांटिक फोटो

हर बार की तरह ये फोटोज भी हुईं वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Sometimes A Game Comes At Just The Right Moment In Life …. #metime #peace #serene

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

खबरों की मानें तो यह फोटोज पुरानी हैं लेकिन फिर भी मोनालिसा के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. हर बार की तरह मोनालिसा की ये फोटोज भी काफी वायरल होती दिखाई दे रही हैं और उनके इस अंदाज ने उनके फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है. वैसे ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनका ये अंदाज देख जो उनके फैन नहीं हैं उनको भी मोनालिसा से प्यार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

कैप्शन में लिखा “#waterbaby”…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि,- “Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It…” और साथ ही उन्होनें एक हैशटैग में लिखा- “#waterbaby”. उनके इस हैशटैग से साफ पता चलता है कि उनहें पानी में रहना काफी पसंद है और मोनालिसा द्वारा दिए गए इन पोज़ से भी पता चलता है कि वे काफी अच्छी तरह से स्विमिंग करना जानती हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें

फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर की फोटो

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रही. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

पंजाबी दुल्हन बनीं मोनालिसा…

मोनालिसा ने अपने इस ब्राइडल लुक के लिए काफी तैयारी की है और साथ ही उन्होने पूरे सोलह श्रंगार कर अपना ये फोटोशूट करवाया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पंजाबी लुक देने की कोशिश की है और वे अपनी इस कोशिश में खरी उतरीं हैं. मोनालिसा लाल साड़ी और हाथों में चूड़ा पहने हू-बहू एक पंजाबी दुल्हन लग रही हैं. मोनालिसा अपने नए-नए लुक्स से फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर देती हैं और इस बार तो मोनालिसा ने कयामत ही ढ़ा दी हो जैसे.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Sajna Hai Mujhe, “ SAJNA” ke liye 👸🏻 …. #makeup #hairstyle #jewellery ❣️💥 #sunday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

जमकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

हर कोई मोनालिसा के इस लुक की तारीफ कर रहा है और फैंस तो जैसे ये लुक देख पागल ही हुए जा रहै हैं. इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि मोनालिसा को अपने फैंस को खुश करना और उनसे अपनी तारीफ करवाना अच्छे से आता है. इन फोटोज में मोनालिसा की अदाएं देख कोई भी शख्स उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा. उनका ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है और इस फोटोशूट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

‘कमरिया’ सौन्ग पर यूं नाची भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, Video हुआ Viral

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने सीरियल को लेकर खासा चर्चा में रहती है. छोटे पर्दे पर उनको डायन के रुप काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में मोनालिसा एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट की फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा ने इस इवेंट के लिए खास तरह की औफ-शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें काफी सेक्सी लग रही थी.

ब्लैक रंग की ड्रेस में लूटा लोगों का दिल

मोनालिसा ने इस इवेंट में परफौर्मेंस के लिए जिस ब्लैक कलर की ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किय. औफ-शोल्डर ड्रेस होने के साथ साथ इस ड्रेस में साइड कट भी था जो इस ड्रेस को और भी हौट बना रहा था. उन्होंने इस ड्रेस काफी फोटोज भी क्लीक कराई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मोनालिसा की खास बात है की वो जब भी कुछ नया करती है उनकी चर्चा जरुर होती है. ऐसा कहा जा सकता है मोनालिसा को लाइमलाइट में रहना आता है.

 

View this post on Instagram

 

💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

कमरियां सौंग से की परफौर्मेंस की शुरुआत

मोनालिसा ने अपने डांस की शुरुआत स्त्री फिल्म के गाने कमारियां से की, उनके डांस मूव्स से इवेंट में चारचांद लग गए. इसके बाद उन्होंने कुछ और बौलीवुड सौंग्स में भी परफैर्म किया जिसे  वहा मौजूद औटियन्स ने काफी एजौय किया. बता दे की मोनालिसा एक सफल एक्ट्रेस के साथ साथ बहुत काबिल डांसर भी है.

 

View this post on Instagram

 

My All Time Favourite “ SAREE LOOK “… #sareelove #weekendmood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

छोटे पर्दे पर छाई है मोनालिसा

बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.

बारिश के मौसम में ‘बसंती’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फोटो वायरल

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर और हौट एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी लाजवाब एंक्टिग और डांस के कारण सभी के दिलों पर राज करती है. एक्स बिग बौस कंटेस्टेंट के रुप में भी मोनालिसा काफी पौपुलर है. इस पौपुलेरिटी के चलते ही वो समय समय पर वो अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

इसी के चलते मोनालिसा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.मौनसून स्पेशल  इस फोटोशूट में वो काफी अच्छी लग रही है. गार्डन में मोनालिसा की ये हंसती मुस्कुराती फोटोज सोशल मीडिया में तेहलका मचा रही है. फैंस इस फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.

येलो वन पीस बिखेरे रंग

येलो वन पीस ड्रेस में वो काफी क्यूट के साथ साथ अपनी हौटनेस का तड़का लगा रही हैं. उनकी सभी फोटोज में वो डिफ्रेंट पोज में नजर आ रही है. अब तक इन फोटोज को 74 हजार लोगों ने लाइक कर चुका हैं और ये आकड़ा बढ़ता जा रहा हैं.

बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.

ब्लैक साड़ी में मोनालिसा का देसी अवतार….

बिगबौस की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रैस मोनालिसा इन दिनों छोटे परदे पर धमाल मचा रही हैं. इन दिनों वो स्टार प्लस के शो “नजर” में एक डायन का रोल निभा रही हैं. मोनालिसा एक टैंलेटेड एक्ट्रैस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, मोनालिसा अक्सर अपनी हौट फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जो वायरल हो जाते हैं. हाल ही में उनकी ऐसी ही कुछ फोटोज सामने आई हैं. जिनमें ब्लैक साड़ी पहने हुए मोनालिसा कमाल की लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🖤… Being Glamorous Is About Strength And Confidence 🤷‍♀️ #saturday #saturdayvibes #nazar Makeup: @yogesh_gupta4545

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इंस्टाग्राम पर भारी फैन फौलोविंग…
अपने बोल्ड अंदाज और सेक्सी लुक्स के कारण मोनालिसा फैंस के दिलों में एक अलग छाप छोडी है. उनके लुक्स की बात करे तो मोनालिसा ने अपना काफी वेट लूज किया है. जिसके बाद वो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. बात करें उनके फैंस की तो अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.8 मीलियन फोलोवर्स हो गए है.

बौलीवुड में भी किया काम…
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास हैं, पर उनको पहचान ‘मोनालिसा’ के नाम से ही मिली. मोनालिसा बौलीवुड फिल्म ‘ब्लेकमैल’ में अजय देवगन और सुनील शैट्टी के साथ भी नजर आ चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Optimism Is A Happiness Magnet… ❤️

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली, तमिल, ओडिया, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

💖💕🥰…. #smile #behappy #sundayvibes #funday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें की मोनालिसा अपने बौयफ्रेड विक्रांत सिंह के साथ 17 जुलाई, 2017 को बिगबौस के घर पर ही शादी के बंधन में बंधी थीं. विक्रांत सिंह भी भोजपुरी फिल्म एक्टर है, दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

Blessed ❤️…. Yayyyy 2019 arrived 💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻…. HAPPY NEW YEAR 💥👫 … love you @vikrant8235 😘😘😘

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

Edited By – Neelesh Singh Sisodia

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें