भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिग बौस में आने के बाद से मोनालिसा काफी बदल गई हैं. मोनालिसा अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस और हौट हो गई हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में मोनालिसा ने एक फोटोशूट कराया है जिसमें उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. मोनालिसा का अंदाज, उनकी हौटनेस किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही. दरअसल, मोनालिसा ने एफएचएम इंडिया के लिए फोटोशूट कराया है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार सामने आया है.
मोनालिसा ने फोटोशूट के 4 फोटोज शेयर की हैं. एक में मोनालिसा ने स्पार्कलिंग ड्रेस पहना है. इस फोटो में उनके एक्सप्रेशन भी काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में किसी से कम नहीं है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, देखें फोटोज
दूसरी फोटो में मोनालिसा ने हौट स्कर्ट के साथ फर वाला टौप पहना है.
तीसरी फोटो में मोनालिसा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक एंड सिल्वर स्पार्कलिंग स्कर्ट पहनी है. इस फोटो में मोनालिसा का लुक एक वर्किंग वुमन जैसा लग रहा है.
ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन में ब्रांड बन चुकें हैं ‘चन्द्र पन्त’
वहीं चौथी फोटो में मोनालिसा सबसे ज्यादा हौट लग रही हैं. इसमें मोनालसा ने डेनिम शौर्ट स्कर्ट के साथ एक हॉट ब्लू टौप पहना है और इसके ऊपर सिल्वर जैकेट पहना है.
मोनालिसा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, आज मैं जो कुछ भी हूँ वो ऑडियंस की वजह से हूँ. उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से मैं यहाँ पहुँचीं हूँ. वो मेरे परिवार की तरह हैं.
गौरतलब है कि मोनालिसा को हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश वैम्प के लिए अवॉर्ड दिया गया. मोनालिसा इन दिनों शो नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं और इसी शो के लिए उन्हें अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि मोनालिसा भले ही शो में डायन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन वो शो में सबसे ज़्यादा स्टाइलिश होती हैं.
बाथटब फोटोशूट ने मचाया तहलका…
View this post on Instagram
Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby
कुछ दिनों पहले मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थीं कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. दरअसल, मोनालिसा ने बाथटब फोटोशूट कराया था जिसमें उनका काफी बोल्ड और हॉट अवतार दिखा. मोनालिसा के इन फोटोज के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल के गई थी. मोनालिसा ने इस दौरान ब्लैक बिकिनी पहनी थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही थीं. फैन्स भी मोनालिसा का ये अवतार देखकर चौंक गए थे.