अभिनेता अनुपम खेर अपने शो 'न्यू एम्सटर्डम' में डा. विजय कपूर का किरदार निभा कर वेस्ट में जाना माना नाम बन चुके है. अक्सर उन्हें हौलीवुड में अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. वे बेहद ही उत्साहित नजर आए जब हाल ही में हौलीवुड स्टार लुसी लियू ने अनुपम खेर के मेडिकल ड्रामा शो के एक एपिसोड का निर्देशन किया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ
'चार्लीज एंजेल्स' और 'किल बिल टू' जैसी ब्लौकबस्टर फिल्मों में किया है काम...
बता दें की लुसी लियू ने 'चार्लीज एंजेल्स' और 'किल बिल टू' जैसी ब्लौकबस्टर फिल्में की हैं. इसके बारे में बात करते हुए, दिग्दज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “जब हम पहली बार मिले तो उन्होंने सबसे पहले ये बात कही कि हमें एक एक्टर के तौर पर काम करना होगा, मैंने कहा किसी न किसी दिन जरूर. उन्होंने मेरा काम देखा है यही अपने आप में एक तारीफ है. इस बात से मैं बहुत खुश हुआ."
लुसी लियू के बारे में अनुपम खेर ने कहा...
एक एक्टर द्वारा दूसरे एक्टर को डायरेक्ट करने के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर कहते हैं, “एक अभिनेता को डायरेक्ट करते हुए देखना बहुत ही दिलचस्प है, खासकर जब वो एक युवा और ऊर्जावान अभिनेता हो. यह सभी के लिए एक सरप्राइज था. साथी एक्टर को डायरेक्ट करते हुए देखना खुशी की बात है. अन्य लोग जिन्होंने निर्देशन किया है, वे निर्देशक हैं, लेकिन एक अभिनेता अपने निर्देशन में निश्चित रूप से कुछ नया एलिमेंट लेकर आता है. मैंने उनके साथ दो दिन का काम किया है. वो माइंड ब्लोइंग हैं. उनका दृष्टिकोण बहुत अलग है. ”