भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने सीरियल को लेकर खासा चर्चा में रहती है. छोटे पर्दे पर उनको डायन के रुप काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में मोनालिसा एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट की फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा ने इस इवेंट के लिए खास तरह की औफ-शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें काफी सेक्सी लग रही थी.
ब्लैक रंग की ड्रेस में लूटा लोगों का दिल
मोनालिसा ने इस इवेंट में परफौर्मेंस के लिए जिस ब्लैक कलर की ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किय. औफ-शोल्डर ड्रेस होने के साथ साथ इस ड्रेस में साइड कट भी था जो इस ड्रेस को और भी हौट बना रहा था. उन्होंने इस ड्रेस काफी फोटोज भी क्लीक कराई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मोनालिसा की खास बात है की वो जब भी कुछ नया करती है उनकी चर्चा जरुर होती है. ऐसा कहा जा सकता है मोनालिसा को लाइमलाइट में रहना आता है.
कमरियां सौंग से की परफौर्मेंस की शुरुआत
मोनालिसा ने अपने डांस की शुरुआत स्त्री फिल्म के गाने कमारियां से की, उनके डांस मूव्स से इवेंट में चारचांद लग गए. इसके बाद उन्होंने कुछ और बौलीवुड सौंग्स में भी परफैर्म किया जिसे वहा मौजूद औटियन्स ने काफी एजौय किया. बता दे की मोनालिसा एक सफल एक्ट्रेस के साथ साथ बहुत काबिल डांसर भी है.