स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब से लव-कुश की रीएंट्री हुई है तब से शो ने एक अलग ही ट्रैक पकड़ लिया है. पूरे सीरियल की कहानी कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी से हटकर लव-कुश की हरकतों पर आ रुकी है. पिछले एपिसोड्स में हमने देखा कि लव त्रिशा नाम की लड़की के साथ बद्तमीजी करता दिखाई दिया जिसे कार्तिक और नायरा ने रंगे हाथों पकड़ लिया. बोर्डिंग स्कूल से आने के बाद लव-कुश का लाइफस्टाइल बिल्कुल ही चेंज हुआ नजर आ रहा है और दोनों अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, ऐसे लगाएंगे फटकार
लव कुश को सिगरेट पीते देख लेगा कैरव…
View this post on Instagram
Cuteness 😍 #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #kaira #k
आने वाले एपिसोड की बात करें तो नायरा और कार्तिक को लव कुश से जुड़ी एक ऐसी बात पता चलने वाली है जिसे देख दोनो के होश उड़ जाएंगे. खबरों की माने तो कैरव लव कुश को सिगरेट पीते देख लेगा जिसके बाद लव कुश मिलकर उसे गुमराह करने की कोशिश करेंगे. लव कुश कैरव को सच्चाई का पता नहीं लगने देंगे और कैरव की भोलेपल की वजह से उनकी बातों में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लव के आते ही चढ़ा नायरा का पारा, जानें वजह
नायरा और कार्तिक को पता चलेगी लव कुश की ये सच्चाई…
इन सब के बावजूद भी लव कुश की सच्चाई नायरा और कार्तिक तक पहुंच जाएगी और उन्हें लव कुश की इस बुरी आदत का पता चल जाएगा. लव कुश की ये सच्चाई कार्तिक और नायरा दोनो को काफी हैरान कर देगी जिसके बात दोनो मिलकर लव कुश को समझाएंगे और उन्हें सही रास्ते पर लेकर आने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट
एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे कार्तिक-नायका…
इन सब के चलते एक और खबर जो समने आई है वो ये है कि कार्तिक और नायरा एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल गुजारने के लिए होटल रूम बुक करेंगे और कैरव को वे दोनो घर ही छोड़ जाएंगे. आने वाले एपिसोड्स में देखने वाली बात ये रहेगी कि क्या कार्तिक और नायरा मिलकर लव कुश को सुधारने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन