लव कुश की ये सच्चाई जानने के बाद उड़े कार्तिक-नायरा के होश, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब से लव-कुश की रीएंट्री हुई है तब से शो ने एक अलग ही ट्रैक पकड़ लिया है. पूरे सीरियल की कहानी कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी से हटकर लव-कुश की हरकतों पर आ रुकी है. पिछले एपिसोड्स में हमने देखा कि लव त्रिशा नाम की लड़की के साथ बद्तमीजी करता दिखाई दिया जिसे कार्तिक और नायरा ने रंगे हाथों पकड़ लिया. बोर्डिंग स्कूल से आने के बाद लव-कुश का लाइफस्टाइल बिल्कुल ही चेंज हुआ नजर आ रहा है और दोनों अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, ऐसे लगाएंगे फटकार

लव कुश को सिगरेट पीते देख लेगा कैरव…

 

View this post on Instagram

 

Cuteness 😍 #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #kaira #k

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

आने वाले एपिसोड की बात करें तो नायरा और कार्तिक को लव कुश से जुड़ी एक ऐसी बात पता चलने वाली है जिसे देख दोनो के होश उड़ जाएंगे. खबरों की माने तो कैरव लव कुश को सिगरेट पीते देख लेगा जिसके बाद लव कुश मिलकर उसे गुमराह करने की कोशिश करेंगे. लव कुश कैरव को सच्चाई का पता नहीं लगने देंगे और कैरव की भोलेपल की वजह से उनकी बातों में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लव के आते ही चढ़ा नायरा का पारा, जानें वजह

नायरा और कार्तिक को पता चलेगी लव कुश की ये सच्चाई…

 

View this post on Instagram

 

What is these guys upto @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan #shivangijoshi #mohsinkhan #kaira #kairalove #kairavivaah

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

इन सब के बावजूद भी लव कुश की सच्चाई नायरा और कार्तिक तक पहुंच जाएगी और उन्हें लव कुश की इस बुरी आदत का पता चल जाएगा. लव कुश की ये सच्चाई कार्तिक और नायरा दोनो को काफी हैरान कर देगी जिसके बात दोनो मिलकर लव कुश को समझाएंगे और उन्हें सही रास्ते पर लेकर आने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे कार्तिक-नायका…

 

View this post on Instagram

 

Episodes highlight @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #momo

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

इन सब के चलते एक और खबर जो समने आई है वो ये है कि कार्तिक और नायरा एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल गुजारने के लिए होटल रूम बुक करेंगे और कैरव को वे दोनो घर ही छोड़ जाएंगे. आने वाले एपिसोड्स में देखने वाली बात ये रहेगी कि क्या कार्तिक और नायरा मिलकर लव कुश को सुधारने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

नायरा-कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, ऐसे लगाएंगे फटकार

स्टार प्लस के पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत जल्द एक नया ट्विस्ट आने वाला है. अभी तक हमने आपको बताया कि शो के अंदर लव-कुश की एंट्री होने वाली है और लव की एक ऐसी हरकत की वजह से नायरा को काफी गुस्सा आ जाएगा और वे लव को खूब खरी-खोटी सुनाएगी. दरअसल, लव-कुश के बोर्डिंग स्कूल से आने के बाद शो में ये दिखाया जाएगा कि लव काफी बिगड़ गया है और वहीं दूसरी तरफ कुश काफी सुलझा हुआ और समझदार है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लव के आते ही चढ़ा नायरा का पारा, जानें वजह

नायरा के साथ कार्तिक भी लगाएगा लव की क्लास…

आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि लव त्रिशा नाम की लड़की के साथ बद्तमीजी करता दिखाई देगा और यहां तक की उसका दुपट्टा भी खींचेगा पर कुश उसको ये सब करने से रोकेगा और उसे समझाएगा कि ये सब गलत है. लव को ये सब करते हुए नायरा देख लेगी और उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी. खबरों के अनुसार नायरा के साथ मिलकर कार्तिक भी लव को डांट लगाएगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

लव-कुश बनाएंगे कार्तिक-नायरा से दूरी…

 

View this post on Instagram

 

What is these guys upto @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan #shivangijoshi #mohsinkhan #kaira #kairalove #kairavivaah

A post shared by shivi ❣️ (@kaira_creation13) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि लव-कुश शुरू से ही कार्तिक और नायरा को पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें ये लगता है कि कार्तिक-नायरा की वजह से ही उनके माता-पिता के बीच दूरियां आई हैं. इसी के चलते जब कार्तिक-नायरा लव को उसकी हरकतों की वजह से डाटेंगे तो वे उनसे और ज्यादा दूरी बनाने लगेंगे.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

लव-कुश और त्रिशा का लव ट्राएंगल…

बहुत जल्द ही शो में कुछ ऐसा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है जो कि उनके लिए काफी दिलचस्प रहेगा. खबरों की माने तो लव-कुश और त्रिशा के बीच लव ट्राएंगल बनता नजर आने वाला है. ऐसे में शो के मेकर्स दर्शकों का सारा ध्यान कार्तिक नायरा से हटाकर लव-कुश और त्रिशा पर लाने वाले हैं और शो की कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लव के आते ही चढ़ा नायरा का पारा, जानें वजह

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की बात करें तो दिन ब दिन इस सीरियल की टीआरपी (TRP) घटती जा रही है और शो के मेकर्स इस बात का काफी ध्यान रख रहे हैं और हर वे कोशिश कर रहे हैं जिससे कि शो की टीआरपी फिर से बढ़ जाए. अब बात करते हैं सीरियल की तो हम सब जानते हैं कि वेदिका की सच्चाई सबके सामने आते ही वे कार्तिक और नायरा की जिंदगी से बहुत दूर चली गई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

लव कुश की होने वाली है धमाकेदार एंट्री…

वेदिका के दूर जाते ही अब दर्शकों को इंतजार इस बात का है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे और दूसरा इंतजार दर्शकों को इस बात का है कि शो में लव कुश की एंट्री कब देखने को मिलेगी. खबरों के अनुसार बहुत जल्द ही शो में लव कुश की धमाकेदार एंट्री होने वाली है और आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि लव कुश बोर्डिंग स्कूल से वापस अपने घर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

लड़की के साथ बद्तमीजी करता नजर आएगा लव…

ऐसा देखने में आ रहा है कि अब इस सीरियल की कहानी कार्तिक नायरा के साथ साथ लव कुश पर भी आ जाएगी क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार लव काफी बिगडैल नजर आएगा तो वहीं दूसरी तरफ कुश काफी सुलझा हुआ और समझदार दिखाई देने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि लव त्रिशा नाम की एक लड़की के साथ बद्तमीजी करता और उसके दुपट्टे को खींचता नजर आएगा तो वहीं दूसरी ओर कुश उसे ये सब करने से रोकेगा और समझाएगा कि ये सब करना नहीं है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

क्या होगा नायरा का रिएक्शन…

सबसे खास बात इसमें ये रहेगी कि नायरा लव को ये सब करता देख लेगी और काफी गुस्से में आ जाएगी. ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर नायरा लव की इस हरकत को देख कैसे रिएक्ट करेगी.

VIDEO: ऐन मौके पर होगी नायरा-कार्तिक की शादी में गड़बड़, आएगा ऐसा ट्विस्ट

भले ही टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका (Pankhuri Awasthy), नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की जिंदगी से दूर चली गई हो लेकिन कायरा (kaira) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जी हां, शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर तो यहीं लगता है कि अभी इन दोनों को एक होने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. चलिए जानते हैं क्या होने वाला है शो में…

ऐन मौके पर फटेगी दूल्हे की ड्रेस…

मंडप में एंट्री करने से पहले ही दूल्हे की ड्रेस फट जाएगी. जिसकी वजह से उसे मंडप में पहुंचने में देर हो जाएगी. हालांकि, जैसे-तैसे कार्तिक दूसरी ड्रेस अरेंज कर लेगा लेकिन उसे शादी में पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे, क्योंकि न तो उसके पास कार होगी और न ही कोई दूसरा साधन.

मंडप में आएगा दूसरा दूल्हा…

इसी बीच मंडप में कोई दूसरा दूल्हा पहुंच जाएगा और क्योंकि इस नए दूल्हे की ड्रेस और कार्तिक की ड्रेस बिल्कुल सेम है तो सब यही समझेंगे कि ये कार्तिक है और उसे नायरा के साथ मंडप में बैठा दिया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Surekha chachi be like mere karan arjun ayenge, mere karan arjun zaroor ayenge🤣🤣😂😂 #yrkkh #kaira

A post shared by Shubhika (@yrkkh_diaryoflove) on

पहली शादी में भी बदले थे दूल्हे…

जी हां, अगर आप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैन हैं तो आपको पता होगा कि कार्तिक और नायरा की पहली शादी में भी इसी तरह से दूल्हे बदल गए थे और कार्तिक ने ऐन मौके पर मंडप में एंट्री की थी.

बता दें कि वेदिका के नायरा और कार्तिक की जिंदगी से जाते ही दादी (Swati Chitnis) ने अनाउंस कर दिया था कि कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) शादी के बंधन में बंधेंगे. सिंघानिया और गोयनका परिवार के सभी लोग इस शादी में शरीक होने के लिए काफी एक्साइटेड है, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की शादी बिना किसी गड़बड़ या ड्रामे के आसानी से हो जाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नए दूल्हे का सच जानकर नायरा की क्या हालत होगी और क्या कार्तिक टाइम पर अपनी शादी में पहुंच पाएगा.

शादी के बाद यूं रोमांस करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसा होगा ‘कायरा’ का आखिरी मिलन

हाल ही में ये खबर सामने आई है कि पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में नायरा और कार्तिक की मौत हो जाएगी, जिससे फैंस काफी दुखी हैं. लेकिन इससे पहले नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर इनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाएंगी.

वायरल हुई रोमांटिक फोटोज…

जी हां, शादी के बाद कार्तिक-नायरा की सुहागरात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. पूरा कमरा लाल फूलों से सजा हुआ है वहीं नायरा सफेद कलर के गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही.

ये भी पढ़ें- Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’

फर्स्ट नाइट में भी होगी नोंक-झोंक…

नायरा और कार्तिक की फर्स्ट नाइट की शुरुआत काफी क्यूट होने वाली है. हमेशा की तरह इस बार भी नायरा और कार्तिक टॉम एंड जेरी की तरह लड़ेंगे. हालांकि दोनों को कुछ हिचक भी होगी. जी हां, नायरा और कार्तिक एक दूसरे के करीब आने से पहले काफी हिचकेंगे. वैसे ये कुछ आखिरी ही पल है जोकि दोनों साथ में बिताने वाले है.

naira-kartik-honymoon

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

नायरा से नजर नहीं हटा पाएंगे कार्तिक

यहां कार्तिक अपनी शेरनी नायरा से नजरें ही नहीं हटा पाएगा. दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाने वाले है. दोनों का ये रोमांस देखकर तो यहीं लगता है कि मरने से पहले ये अपने चाहने वालों को खूबसूरत यादें देकर जाने वाले हैं.

शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द ही कायरा विवाह होने वाला है. सारी मुश्किलों को पार करने के बाद नायरा और कार्तिक हमेशा हमेशा के लिए एक होने वाले हैं, जिससे इनके फैंस काफी खुश हैं. लेकिन अब शो को लेकर जो खबर सामने आई है उससे सभी को झटका लगने वाला है. खबरों की माने तो अब आपके चहेते कार्तिक-नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इस शो में नजर नहीं आएंगे.

शो में होगी कार्तिक-नायरा की मौत…

दरअसल, शो में जल्द ही एक लंबा लीप होने वाला है और सीरीयल की कहानी नए स्टार्स पर फोकस हो जाएगी. इसलिए कार्तिक-नायरा के किरदार को खींचने के बजाय प्रोड्यूसर राजन शाही ने इसे खत्म करने का फैसला किया है, जिसका खुलासा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही कर दिया था. आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि शादी के बाद कार्तिक और नायरा की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी, जिसके बाद इनका प्यार हमेशा के लिए अमर हो जाएगा. इसी के साथ कार्तिक-नायरा की कहानी खत्म हो जाएगी और मेकर्स नई जनरेशन के साथ शो को आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’

लीप के बाद होगी लव-कुश और इस एक्ट्रेस की एंट्री

भले ही मेकर्स ये रिश्ता में मोहसिन और शिवांगी के ट्रैक को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन जल्द ही इस शो में तीन नई एंट्री होने वाली है. शो में ‘मैं भी अर्धांगिनी’ फेम दिक्षा धामी और जुड़वा भाई अपूर्वा और अमोल ज्योतिर की एंट्री होगी. जहां Diksha Dhami इस शो में त्रिशा का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है, वहीं अपूर्वा और अमोल इस शो में कार्तिक के जुड़वा कजिन लव-कुश की भूमिका में दिखेंगे. कार्तिक के कजिन लव और कुश अब बड़े हो चुके हैं. दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते है और बहुत जल्द गोयनका हाउस में आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने दी पार्टी

फिलहाल शो में चल रहे ट्रैक की बात की जाए तो इसमें कार्तिक-नायरा शादी करने जा रहे हैं. जिससे घर के सभी सदस्य खुश हैं और कायरव सांतवे आसमान पर है क्योंकि उसके मां-बाप आखिरकार एक होने जा रहे हैं. यही उसका सपना था, जो अब पूरा होता दिख रहा है.

Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’, कायरव कराएगा मम्मी-पापा की शादी

नया साल कार्तिक-नायरा (मोहसीन खान-शिवांगी जोशी) और उनके फैंस के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. जहां एक तरफ जल्द ही वेदिका की सच्चाई सबके सामने आने वाली है वहीं दूसरी तरफ सभी मुश्किलों को पार करते हुए कार्तिक-नायरा आखिरकार शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जी हां, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स धूमधाम से कायरा विवाह करने वाले हैं, जिसका सबूत है शो का ये लेटेस्ट प्रोमो…

हो ही गया कायरा मिलन…

शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देखेंगे कि नायरा अपने कार्तिक के लिए दुल्हन के लाल जोड़े में तैयार हो रही है, वहीं कार्तिक बेसब्री से अपनी दुल्हनियां का इंतजार कर रहा है. दोनों का बेटा कायरव मम्मी-पापा की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. सारा गोयनका परिवार इनके मिलने से बेहद खुश है.

ये भी पढ़ें- वेदिका के जाते ही शादी के बंधन में बंधेंगे कार्तिक-नायरा

कायरव कराएगा मम्मी-पापा की शादी…

कायरव यहां खुद अपने मम्मी-पापा का गठबंधन करेगा. सात फेरे लेते हुए कार्तिक न सिर्फ नायरा का हाथ थामेगा बल्कि बेटे को भी गोद में उठा लेगा. ये एपिसोड देखने के लिए फैंस काफी बेकरार है और हो भी क्यों न. सारी मुश्किलों को पार करते हुए आखिरकार उनकी फेवरेट जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए एक होने जा रही है.

शो को हुए 11 साल पूरे, ऐसे मनाया जश्न…

कायरा विवाह के साथ-साथ ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के 11 साल भी पूरे गए हैं. जिसका जश्न इस शादी के दौरान मनाया गया. कार्तिक-नायरा ने मिलकर अपने फैंस को शुक्रिया कहा.

 

View this post on Instagram

 

11yrs of yrkkh..❤️ #directorskutproduction #blessed🙏 #fanslove @rajan.shahi.543 @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by Directors Kut Production (@directorskutproduction) on

शो में आएगा लीप…

खबरों की माने तो कायरा मिलन के बाद शो में लीप आएगा और शो में लव-कुश की एंट्री होने वाली है. कुछ महीने पहले ही सुनने में आया था कि लव-कुश नायरा और कार्तिक से नफरत करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी मां सुरेखा और पापा के बीच उनकी वजह से ही दूरियां आई है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने दी पार्टी

‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने ऐसे दी शानदार फेयरवेल पार्टी

स्टार प्लस का बेहद पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और लोगों को काफी एंटरटेन भी करता है. खबरों के अनुसार इस शो का एक मेन करेक्टर शो छोड़ कर जा रहा है. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका का रोल करने वाली एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी की. कुछ दिनों पहले ही पंखुरी ने अपने लास्ट एपिसोड की शूटिंग खत्म कर सभी एक्टर्स और क्रू मेंबर्स के साथ कुछ यादगार पल बिताए हैं.

ये भी पढ़ें- वेदिका के जाते ही शादी के बंधन में बंधेंगे कार्तिक-नायरा, वायरल हुईं Photos

वेदिका ने की सबके साथ जमकर मस्ती…

vedika

इस बीच पंखुरी अवस्थी ने सभी के साथ फोटोज क्लिक की और फोटोज के साथ साथ ढ़ेर सारी मस्ती भी करती नजर आईं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कोई ऐसा व्यक्ति नहीं थी जिसके साथ पंखुरी ने फोटोज ना क्लिक करवाई हों. इस दौरान सभी लोगों ने पंखुरी को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी और सबने साथ मिलकर खूब हसीन पल बिताए.

कार्तिक और नायरा का सरप्राइज केक…

इसी के चलते वेदिका उर्फ पंखुरी के लिए नायरा और कार्तिक मिलकर एक सरप्राईज केक भी लाए जिसे देख वेदिका काफी खुश हुईं. नायरा और वेदिका सीरियल के अंदर भले ही एक दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं पर असल जिंदगी में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और वेदिका के लास्ट शूट के बाद सबने मिलकर खूब सारी मस्ती की और यादगार पल बनाए जिसके बाद सबने वेदिका को विदा किया.

ये भी पढ़ें- फिर बच जाएगी वेदिका, नायरा खो देगी सारे सबूत

नायरा और वेदिका ने किया साथ में डांस…

सबके साथ मस्ती करने से पहले वेदिका और नायरा ने जमकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जिसमें दोनों साथ में डांस कर रहे हैं. आइए दिखाते हैं आपको ये वीडिया-

 

View this post on Instagram

 

Shivi with @pankhuri313 @shivangijoshi18 @yashoda.joshi.33 #yrkkh #ShivangiJoshi #Naira

A post shared by Shivansh Joshi (@momo_sheenu_fc6) on

ये भी पढ़ें- वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

फिर बच जाएगी वेदिका, नायरा खो देगी सारे सबूत

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब जब दर्शकों को लगता है कि कार्तिक और नायरा अब एक हो जाएंगे उसी वक्त कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि दोनों मिलते मिलते फिर रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें- वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

नायरा दादी और नक्क्ष के साथ मिलकर वेदिका को करेगी एक्सपोज…

जैसा कि आप सबने पिछले एपिसोड में वेदिका को नायरा से ये कहते देखा कि वो कार्तिक के साथ अपने हनीमून की प्लैनिंग कर रही है. ये बात सुन कर ना सिर्फ नायरा को बड़ा झटका लगा बल्कि नायरा के साथ साथ कार्तिक भी हैरान हो गया था. इसी के साथ अब नायरा दादी और नक्क्ष के साथ मिलकर वेदिका की सच्चाई सबके सामने लाना चाहती है वो भी वेदिका और कार्तिक के हनीमून पर जाने से पहले.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

नायरा खो देगी सारे सबूत…

आने वाले एपिसोड के अनुसार, नायरा ने दादी को वेदिका की मेडिकल रिपोर्टस निकलवाले के लिए कहा था जो दादी ने निकलवा लिए थे और सारे रिपोर्टस नायरा के हाथ में थमा दिए. खबरो की मानें तो नायरा वेदिका को एक्सपोज करने से पहले एक औरत से टकराएगी जिससे वे सारी रिपोर्टस खो देगी.

ये भी पढ़ें- सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

क्या नायरा रोक पाएगी कार्तिक और वेदिका का हनीमून…

अब देखने वाली बात ये होगी की क्या नायरा समय रहते वेदिका के खिलाफ सबूत ढूंढ़ पाएगी क्योंकि अगर नायरा वेदिका के खिलाफ सबूत खोजने में असफल हो गई तो वेदिका और नायरा दोनो हनीमून पर चले जाएंगे जो कि कोई भी नहीं चाहता. देखा जाए तो नायरा के पास समय बहुत कम बचा है दोबारा से सबूत इकठ्ठा करने के लिए अगर उसने कार्तिक और वेदिका को हनीमून पर जाने से रोकना है तो.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

स्टार प्लस का बेहद पौपुलर और दर्शकों का पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी दिन ब दिन काफी दिलचस्प होती दिखाई दे रही है. दर्शक ये उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि आखिर कब नायरा और दादी मिलकर वेदिका की सच्चाई सबके सामने रखेंगे और कार्तिक और नायरा फिर से एक दूसरे के करीब आ जाएंगे. बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कैसे वेदिका ने एक झूठ का सहारा ले कर कार्तिक को नायरा से शादी करने से रोक लिया और अपने करीब ले आई.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

वेदिका ने चली थी ये चाल…

वेदिका का झूठ ये था कि उसके कार्तिक के सामने नायरा की जान बचाने के लिए ये शर्त रखी थी कि वे अपनी किडनी नायरा को इस शर्त पर देगी जब कार्तिक उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा और नायरा से दूर हो जाएगा. इस दौरान नायरा की जान बचाने के लिए कार्तिक को वेदिका की शर्त माननी पड़ती है. नायरा को जब इस बात का पता चलता है तो उसे काफी बड़ा झटका लगता है.

ये भी पढ़ें- सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

दादी और नायरा को पता चली वेदिका की सच्चाई…

नायरा को इस बात की भनक लग चुकी है कि वेदिका ने कार्तिक के करीब आने के लिए ये किडनी ट्रांसप्लांट की चाल चली थी. नायरा को किडनी वेदिका ने नहीं बल्कि किसी और ने दी थी और वेदिका की इस चाल में उसकी दोस्त पल्लवी ने मदद की थी. अब दादी और नायरा दोनो को पता है कि वेदिका ने ये सब नाटक किया का कार्तिक को हासिल करने के लिए.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

कार्तिक और वेदिका का हनीमून…

इस दौरान वेदिका नायरा से ये कहती दिखाई देंगी की वे और कार्तिक दोनो हनीमून पर जा रहे हैं और वेदिका की ये बात सुनकर नायरा काफी परेशान हो जाएगी और दादी के पास आ कर खूब रोने लगेगी. इसके बाद दादी और नायरा मिलकर ये प्लैन बनाएंगे की कार्तिक और वेदिका के हनीमून पर जाने से पहले ही वे दोनो वेदिका की सच्चाई सबके सामने रख देंगी.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

नायरा पर करेगा कार्तिक गुस्सा…

ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि जब कार्तिक को वेदिका की सारी सच्चाई पता लगेगी तो कार्तिक को काफी बड़ा झटका लगेगा और वे अंदर से टूट जाएगा. इसके बाद कार्तिक नायरा पर इस बात को लेकर चिल्लाएगा कि जब उसे वेदिका की सच्चाई पहले ही पता लग गई थी तो उसने कार्तिक को पहले आ कर सब क्यूं नहीं बताया. अब देखने वाली बात ये होगी की जब दादी और नायरा मिलकर सबके सामने वेदिका को एक्सपोज करेंगे तब वेदिका का क्या रिएक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें