शहनाज गिल और अर्जुन कानूनगो का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन

टेलीविजव इंडस्ट्री के जाने माने रिएलिटी शो बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन यानी कि सीजन 13 (Bigg Boss 13) में पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के दौरान खुद बिग बॉस ने इस बात की घोषणा की थी कि बिग बॉस 13 अगर जाना जाएगा तो वो शहनाज गिल के नाम से होगा.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी से लेकर राधिका आप्टे तक इन एक्ट्रेसेस ने परफोर्म किए ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन्स, देखें Photos

आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) का गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है ‘वादा है’ (Waada Hai). इस गाने को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और एक ही दिन में इन गाने पर करीब 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और तो और यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर फैंस से अब तक करीब साढ़े 3 लाख लाइक्स दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

इस गाने को खुद अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने गाया है और इस गाने के लीरिक्स मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं. इस गाने की वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस दौरान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने भी इस गाने में शहनाज गिल की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने इस गाने को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, “Hey Shehnaz Gill looking good in ‘Waada hai’ nice song… way to go girl”. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था.

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं जहां उनके असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ रिशते को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ वे अपने से जुड़ी हर अप्डेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. पिछले दिन ही हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी जिसके बाद से उनके फैंस उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सभी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप सभी जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी और वह एरिया काफी भीड़ वाला था. मुझे शूट पर जाना था तो इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट कराने का सोचा. जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि वह भी खुद का कोरोना टेस्ट करा लें. आगे आने वाली रैली में सावधानियां बरतें. न भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए अपना ख्याल रखें.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial Jewellery @aliwarjewellery Mua @roopkaurcelebritymua

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को काफी पौपुलैरिटी मिली और उन्होनें एक बाद एक म्यूजिक वीडियोज असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ किए जो कि दर्शकों ने खूब पसंद किए. असीम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस के घर के साथ साथ बिग बॉस के निकलने के बाद भी फैंस का खूब प्यार मिला.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की फैन फौलोविंग में काफी उछाल देखने को मिला है और अब सभी फोटोग्राफर्स भी इस उम्मीद में रहते हैं कि कब वे शहनाज गिल की फोटो खींच सकें.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने किसी दोस्त के साथ होती हैं और तभी फोटोग्राफर वहां पहुंच कर उनकी तारीफ करने लगता है और फोटो खींचने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि वे फोटोग्राफर शहनाज की तारीफ कर उनसे उनका मास्क भी हटाने को कहता है ताकी वे शहनाज की अच्छे से फोटो खींच सके.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपना मास्क उतारते हुए उस फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते हुए कहती हैं कि, “तेरे को लोग बोलोंगे कि इसका मास्क हटवा रहा है”. इसके बाद फोटोग्राफर शहनाज से पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’ (Rasode Me Kaun Tha) जिस पर शहनाज जवाब देती हैं, ‘कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, आई डोन्ट नो ऐनी रसोड़ा.’ शहनाज का ये क्यूट जवाब सभी फैंस को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ सौंग ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) में दिखाई दी थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने को करीब 1 महीने में 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. बीते दिन ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए अपने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. असीम और हिमांशी के इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) जो कि आज ही के दिन रिलीज होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

जैसा कि हम पोस्टर में देख सकते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ये नया म्यूजिक वीडियो ‘देसी म्यूजिक फैक्टरी’ (Desi Music Factory) के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में असीम और हिमांशी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को पौपुलर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने अपनी आवाज दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इससे पहले भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के कई म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. हाल ही में हिमांशी और असीम का एक म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसका नाम है ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam). इस म्यूजिक वीडियो पर अब तक 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सबसे चर्चित जोड़ी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) को फैंस का कितना प्यार मिलता है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

टेलिवीजन के सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में जाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है क्योंकि यह शो एकमात्र ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें ना सिर्फ किसी का करियर शुरू होता है बल्कि वे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी के दम पर लाखों, करोड़ों रुपए कमा कर निकलता है. आपको बता दें कि बिग बॉस के 13 सीजन बीत चुके हैं और आने वाले दिनों में बिग बॉस का सीजन 14 भी ऑन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

बिग बॉस टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो माना जाता है जहां से कई लोगों का करियर शुरू हुआ है. इंसान अपनी जिंदगी के काफी साल मेहनत करता है तब जाकर भी उसे अपनी मन पसंदीदा कार खरीदने में काफी परेशानी होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिन्होनें बिग बॉस (Bigg Boss) से निकलते ही अपनी ड्रीम कार खरीदी है.

यह सब देख इतना तो तय है कि बिग बॉस (Bigg Boss) जैसा रिएलिटी शो से ना सिर्फ नाम और पौपुलैरिटी मिलती है बल्कि शौहरत भी भरपूर मिलती है. बात करें अगर बिग बॉस सेलिब्रिटीज (Bigg Boss Celebrities) की तो हाल ही में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपनी ड्रीम कार घर ले आई हैं. इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उसी कार में बैठ कर चाय पीती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

खबरों की माने तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने रेंज रोवर (Range Rover) नाम की गाड़ी ली है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 2 करोड़ है. इससे पहले बिग बॉस 13 के ही कंटेस्टेंट असीम रियाम (Asim Riaz) ने कुछ समय पहले अपनी पसंदीदा कार बीएमडब्लू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स (BMW 5 Series M Sports) खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 68 लाख है. इसी कड़ी में एक और नाम बिग बॉस सीजन 13 में से ही शामिल है और वो नाम है कंटेस्टेंट दलजीत कौर (Daljeet Kaur) का.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

जी हां कंटेस्टेंट दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने भी बिग बॉस के घर से निकलले के बाद व्हाइट कलर की मर्सडीज़ (Mercedes) कार खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 62 लाख थी. बात करें बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)  की तो उन्होनें भी शो ने निकलते के बाद अपनी ड्रीम कार यानी कि ब्लू कलर की बीएमडब्लू (BMW) खरीदी थी.

dipika-kakar

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के पौपुलर और पसंदीदा कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने भी अपने सपनों को पूरा करते हुए ब्लू कलर की बीएमडब्लू (BMW) खरीदी थी जिसे पाकर वे काफी खुश हुए थे.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के 43वें जन्मदिन पर जानिए उनके पौपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

😎

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

Bigg Boss 14 में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शेफाली जरीवाला की एंट्री पर आया सौम्या टंडन का बयान, कही ये बड़ी बात

हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार और सबके भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ही इस सीजन को होस्ट करने वाले हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रशन, देंगे उत्तर मनाते हुए जश्न. अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब.” ऐसे में दर्शकों का शो को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.

 

View this post on Instagram

 

TRENDSETTER.!! PS – My another Hair commercial 🤣🤣🤣 @vipulchudasamaofficial I like how u help me setting the Trend.

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में सबसे सफल और सबसे ज्यादा टीआरपा बटोरने वाला सीजन 13 रहा है तो ऐसे में बिग बॉस के फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन कौनसे कंटेस्टेंट्स इस बार एंट्री लेने वाले हैं और इसी के चलते कई नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक नाम जो सामने आ रहा है वो है सीरियल “कुमकुम भाग्य” (Kumkum Bhagya) की पौपुलर एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) का.

ये भी पढ़ें- माधुरी दिक्षित के अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Photos

 

View this post on Instagram

 

I’m innocent until proven naughty.

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

जी हां खबरों की माने तो एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए एक्ट्रेस ने बिना देरी किए हामी भर दी है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) टेलिवीजन की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक है और उन्होनें बिग बॉस के लिए अपने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) को भी अलविदा कह दिया है.

 

View this post on Instagram

 

I swear I’m a nice girl, untill you do something that pisses me off… Then the bitch will come out to play.!! Yes I swear. ☺️

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ?

इसी के साथ ही एक और नाम जो सामने आ रहा है वो है इंडस्ट्री के पौपुलर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे कुमार जानू (Kumar Janu) का. ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगर कुमार सानू के बेटे कुमार जानू को भी बिग बॉस 14 में आने का ऑफर मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स बिग बॉस के सीजन 14 को 13वें सीजन जितना सफल बना पाते हैं या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

This song holds a special place in ALL our hearts. I hope all of you like it. 🙂

A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on

‘भाभीजी घर पर हैं’ में शेफाली जरीवाला की एंट्री पर आया सौम्या टंडन का बयान, कही ये बड़ी बात

&TV के पौपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं (BhabhiJi Ghar Par Hain) की अनीता विभूती नारायण मिश्रा (Anita Vibhuti Narayan Mishra) यानी की सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सौम्या टंडन के लुक्स की बात करें तो वे दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देख उन्हें अपना दिल दे बैठे. सौम्या ने कई हिट सीरीयल्स में काम किया है और यहां तक की एंटरटेंमेंट की रात (Entertainment Ki Raat), डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) जैसे रिएलिटी शो को होस्ट भी किया है.

 

View this post on Instagram

 

Looking for rainbow moments in life. #happy #throwbackthursday aah it’s Wednesday haha it rhymes let’s make it Thursday today.

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

ये भी पढ़ें- माधुरी दिक्षित के अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं Photos

हाल ही में आ रही खबरों के अनुसार एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ को अलवीदा कह दिया है और यह खबर उनके चाहने वालों के लिए बेहद ही दुखद है. जहां एक तरफ फैंस को सौन्या टंडन (Saumya Tandon) द्वारा निभाया जा रहा ‘अनीता भाभी’ का किरदार इतना पसंद था तो वहीं दूसरी तरफ अब उनकी जगह शो में किसी और को देखना फैंस के लिए काफी मुश्किल होगा.

 

View this post on Instagram

 

Only the people who are lost are found. Outfit by @anishashettyofficial . #lost #oneofthosedays #indowesternstyle

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

बीते दिनों ही ऐसी खबरे आ रही थीं कि सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की जगह सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने इस खबर का खुलासा करते हुए कहा है कि “शेफाली पहले ही इस चीज को क्लियर कर चुकी है कि उसे इस शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. ऐसे में अब मैं इस पर क्या बोलूं.” सौम्या की इस बात से साफ पता चलता है कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहीं.

ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ?

 

View this post on Instagram

 

Easy Breezy kinda day ! #easybreezy . . . #relax #comfortable #love #chill #positivevibes #athome #instadaily #instalike

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

जब इस बारे में शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली (Bennifer Kohli) से बात की गई तो उन्होनें पहले तो सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी और बताया कि उनका सौम्या के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है और तो और वे दोनों आपस में ही डिस्कशन कर चुके हैं कि ‘अनीता भाभी’ के रोल में कौन सी हीरोइन फिट बैठेगी.

 

View this post on Instagram

 

A concrete version of paradise…. #mumbai . . . #mumbaikar #love #citylife #concretejungle #home #instapic #instalove

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया प्रोमो, सलमान खान ने कही ये बात

खबरों की माने तो इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए अप्रोच किया जा सकता है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के ऑफर को अपनाती हैं या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

Shoot time! Outfit by @gopivaiddesigns @6degree.store #indianfashion #shararasuit #onset

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

Bigg Boss 14 : शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया प्रोमो, सलमान खान ने कही ये बात

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की सफलता के बाद फैंस के दिलों में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर और भी ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

Ghar ke sab kaam karlo khatam, kyunki ab scene paltega! #BiggBoss2020 #BB14 @beingsalmankhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: मेकर्स ने पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को किया अप्रोच

आपको यह जानकर खुशी होगी कि शो के मेकर्स काफी समय से बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं और बीते दिन ही मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 14 का प्रोमो (Bigg Boss 14 Promo) कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर रिलीज कर दिया गया है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस प्रोमो में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट एक्टर और दर्शकों के चहीते सलमान खान (Salman Khan) एक थिएटर में पॉपकोर्न खाते नजर आ रहे हैं.

प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) का कहना है कि, “मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रशन, देंगे उत्तर मनाते हुए जश्न. अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब.” बिग बॉस के इस प्रोमो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के मनोरंजन का पूरा पूरा ध्यान रखा है. इस प्रोमो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है कि, “2020 ke manoranjan ka scene palatne aa raha hai #BB14, jald hi sirf #Colors par. Catch #BiggBoss2020 before TV on @vootselect.”

ये भी पढ़ें- कैलाश खेर का ‘म्यूजिक माफिया’ पर बड़ा खुलासा

इस प्रोमो के रिलीज होते ही फैंस सचमुच काफी खुश हो गए और बिग बॉस (Bigg Boss) का बेसब्री से इंतजार करने लगे. प्रोमो के कमेंट्स सेक्शन में बिग बॉस के फैंस की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस प्रोमो के अब तक 1 लाख 75 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- डेंजरस : सेक्स से सराबोर प्रभावहीन

Bigg Boss 14: मेकर्स ने पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को किया अप्रोच

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल 20 सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स द्वारा कोई बयान या जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो अगले सीजन का प्रीमियर इस सितम्बर तक ऑन एयर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का

बिग बॉस 13 की सफलता के बाद एक सवाल जो बिग बॉस के फैंस के दिलों में है वो ये है कि इस बार यानी कि बिग बॉस 14 में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस 13 के फिइनलिस्ट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को अप्रोच किया है.

आपको बता दें कि पवित्र पुनिया टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि इन दिनों सब टीवी के शो बालवीर रिटर्न्स में नजर आ रही हैं. पवित्र पुनिया ने इससे पहले ये हैं मोहब्बतें और नागिन 3 जैसे सुपरहिट सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस पवित्र पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्फियों में रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त से मिलने

अकांक्षा पुरी से पहले पारस छाबड़ा और पवित्र पुनिया के दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह बात एक्ट्रेस ने हर बार मीडिया से छिपाने की कोशिश की और यही कहती नजर आईं कि वे और पारस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टीवी की इतनी खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस जब बिग बॉस के घर में जाएंगी को क्या जलवे बिखेरेंगी.

Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना हुआ वायरल, देखें Video

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता ना रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना प्यार फैंस ने दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी दिया है. ऐसे में हाल ही में आया असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया म्यूजिक वीडिया ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam) रिलीज हुआ है.

आप सब असीम रियाज (Asim Riaz) की फैन फौलोविंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो सिर्फ 2 दिन में ही इस म्यूजिक वीडियो पर 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यूट्यूब पर यह वीडिया लगातार ट्रेंडिंग नंबर 1 पर बनी हुई है. हर बार की तरह ही इस म्यूजिक वीडियो में भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इस म्यूजिक वीडियो से पहले भी असीम रियाज और हिमांशी खुराना के 2 म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिसे फैंन ने खूब पसंद किया था. इससे पहले आए दोनों म्यूजिक वीडियोज पंजाबी थे जिनका नाम था ‘कल्ला सोहणा नहीं’ (Kalla Sohna Nai) और ‘ख्याल रखेया कर’ (Khyaal Rakhya Kar).

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें