&TV के पौपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं (BhabhiJi Ghar Par Hain) की अनीता विभूती नारायण मिश्रा (Anita Vibhuti Narayan Mishra) यानी की सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सौम्या टंडन के लुक्स की बात करें तो वे दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देख उन्हें अपना दिल दे बैठे. सौम्या ने कई हिट सीरीयल्स में काम किया है और यहां तक की एंटरटेंमेंट की रात (Entertainment Ki Raat), डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) जैसे रिएलिटी शो को होस्ट भी किया है.
हाल ही में आ रही खबरों के अनुसार एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' को अलवीदा कह दिया है और यह खबर उनके चाहने वालों के लिए बेहद ही दुखद है. जहां एक तरफ फैंस को सौन्या टंडन (Saumya Tandon) द्वारा निभाया जा रहा 'अनीता भाभी' का किरदार इतना पसंद था तो वहीं दूसरी तरफ अब उनकी जगह शो में किसी और को देखना फैंस के लिए काफी मुश्किल होगा.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल