टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन बेहद सुपरहिट रहता और इस शो को सुपरहिट बनाने में कई लोगों का हाथ होता है. बिग बॉस (Bigg Boss) में जाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है क्योंकि यह शो एकमात्र ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें ना सिर्फ किसी का करियर शुरू होता है बल्कि वे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी के दम पर लाखों, करोड़ों रुपए कमा कर निकलता है.
ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बिग बॉस (Bigg Boss) एक्स कंटेस्टेंट्स के नाम जिन्होनें मेकर्स से शो में रहने के लिए सबसे ज्यादा रकम वसूली है.
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन यानी कि सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का जिन्होनें मेकर्स से एक हफ्ते के 8 लाख रूपए लिए हैं और तो और शो के विनर को जो 50 लाख की ईनाम राशी मिलती है वह भी उन्होनें हासिल की है.
रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
View this post on Instagram
To good to be true ✨🦩 . . #rashamidesai #teamrashamidesai #unstopablerashamidesai #immagical✨🧞♀️🦄
टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. खबरों की माने तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई तो बिग बॉस में आने का कई बार ऑफर दिया गया लेकिन उन्होनें हर बार इंकार किया लेकिन सीजन 13 के लिए उन्होनें हामी भर दी थी. रश्मि देसाई ने इस शो में रहने के लिए मेकर्स ने 1.2 करोड़ रूपए वसूल किए हैं.