Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ीं सभी घरवालों की सीढियां…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को सांप-सीढ़ी का टास्क दिया था जिसे पूरा करने के लिए सभी घरवाले अपनी सारी हदें पार करते दिखाई दिए. इस दौरान कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला काफी गुस्से में आ गए और उन्होनें सभी घरवालों की सीढियां तोड़ दीं और इतनी ही नहीं बल्कि उन्होनें टेबल तक पलत दी. इस बार सिद्धार्थ के गुस्से की वजह टेलिविजन क्वीन देवोलीना भट्टाचार्य बनीं.

माहिरा के साथ मिलकर रश्मि और शेफाली ने सुनाई खूब खरी-खोटी…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

जहां एक तरफ घर की लड़कियां पारस छाबड़ा से खफा थीं तो इस दौरान सभी ने पारस की गलतियां भुला कर सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया. टास्क के दौरान घर की सबसे हौट कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा सिद्धार्थ तो धक्का मारती दिखाई देती हैं और सिद्धार्थ उन्हें साइड करने की कोशिश करते हैं और इसी कोशिश में माहिरा को सिद्धार्थ का धक्का लग जाता है. इसके बार घर की सभी लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ हो जाती हैं और माहिरा के साथ मिलकर रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा उनको खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.

देवोलीना ने दी ‘Me Too’ की धमकी…

बता दें, जब सिद्धार्थ शुक्ला ने टास्क में देवोलीना भट्टाचार्य की सीढियां तोड़ी थीं तब कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने सिद्धार्थ को रोकने की खूब कोशिशें की पर वे सिद्धार्थ के गुस्से के आगे कुछ ना कर पाए. इसी दौरान सिद्धार्थ और देवोलीना में खूब लड़ाई होती नजर आती है और गुस्से में देवोलीना कहती हैं कि,- “अगर सिद्धार्थ ने मुझे दोबारा टच किया तो मैं उस पर Me Too लगा दूंगी”. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर ये लड़ाई अब किस मोड़ पर जा कर रुकती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

सुपरस्टार सलमान खान के बिग बौस होस्ट करने की वजह से बिग बौस के हर सिजन की फैन फौलोविंग बहुत ज्यादा होती हैं. साथ ही, अब की बार का सिजन थोडा ‘तेढा’ होने की वजह से और ज्यादा दिलचस्प बन गया हैं. 13वें सीजन में पहले से ज्यादा ट्विस्ट रहें और इस बार चुने गये सेलिब्रिटीज की वजह से भी इस सिजन की लोकप्रियता अधिक बढ़ गयी है.

बिग बौस के 13 प्रतियोगियों की रैंकिंग पर नजर डाले तो, सारे प्रतियोगीयों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलिविजन की फेवरेट ‘बहु’ रश्मि देसाई को मिली दिखाई दे रही हैं. बिग बौस शुरू होने से पहले रश्मि के एक्स बौयफ्रेंड अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला नंबर वन स्थान पर थे. सिध्दार्थ को पिछे छोड कर रश्मि अब बिग बौस के 13 कंटेस्टंट्स में अव्वल स्थान पर पहुंच गयी हैं. रश्मि 100 अंकों के साथ चार्ट पर पहले स्थान पर हैं, तो सिद्धार्थ 80.39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

टेलीविजन सीरियल्स की लोकप्रिय अभिनेत्री दलजीत कौर ने 71.93 अंकों के साथ तिसरा स्थान हासिल किया हैं. तो पारस छाबड़ा 71.64 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं. दलजीत कौर दूसरे सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. लेकिन टेलिविजन की इस लोकप्रिय बहु की पौपुलैरिटी फिर भी बरकरार हैं. पांचवें स्थान पर हैं, बौलीवुड अदाकारा कोएना मित्रा. कोयना ने 69.87 अंक हासिल करके शेफाली बग्गा को पिछे छोड दिया हैं.

बिग बौस की सिजलिंग हौट कंटेस्टंट माहिरा शर्मा 56.49 अंकों के साथ सांतवें स्थान पर हैं. तो, टेलिविजन के लोकप्रिय लेखक सिद्धार्थ डे 52.14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. टेलिविजन के दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन अभिनेत्री आरती सिंह बिग बौस का सिजन लांच होते वक्त चौथे स्थान पर थी. लेकिन सिजन शुरू होने के बाद अब वह आंठवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बौस शो लांच होने से पहले और बाद अभी भी शहनाज गिल दसवें स्थान पर ही बनी हुए हैं. लेकिन देवोलिना भट्टाचार्य के लोकप्रियता में काफी गिरावट देखी गई हैं. लौन्च से पहले पाचवें स्थान पर रही देवोलिना अब ग्यारहवे स्थान तक पहुंच गई हैं. पिछले हफ्ते बिग बौस से बाहर हुए अबु मलिक 12वें स्थान पर हैं. तो कश्मीरी मौडल असीम रियाज़ लोकप्रियता में 13 वे स्थान पर हैं.

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं. स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौल कहतें हैं, “सलमान खान तो निर्विवाद सुपरस्टार हैं. साथ ही, उनका शो बिग बौस 13 और उनके प्रतियोगी भी काफी लोकप्रिय हैं. शो शुरू होने से पहले हमने मीडिया का विश्लेषण किया.  14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र किया. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, और डिजिटल प्लेटफौर्म भी शामिल हैं.”

ये भी पढ़ें- 4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं, “हमने यह शो लांच होने के बाद भी उनकी रैंकिंग जांची, और उनकी रैंकिंग में भारी बदलाव भी पाया. कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में हमें सहायता करते हैं. जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं”

Bigg Boss 13: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के लिए की कंटेस्टेंटस ने पार की सारी हदें, देखें वीडियो

बिग बौस का दूसरा नाम ही लड़ाईयां और एंटरटेनमेंट है और इसी के साथ बिग बौस के सीजन 13 में हमें ये लड़ाई झगड़े शुरूआत से ही देखने को मिले लेकिन अब तक ये लड़ाई झगड़े खाने जैसी छोटी-मोटी बातों के लेकर हो रहे थे लेकिन अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. वैसे तो बिग बौस के हर सीजन में औडियंस को कुछ ना कुछ नया और अनोखा को देखने को मिलता ही है लेकिन इस सीजन के ट्विस्ट ने कंटेस्टेंट को हिला कर रख दिया है.

किसको मिलेगा ‘टिकट टू फिनाले’

दरअसल बिग बौस सीजन 13 में इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि औडियंस को इस बार फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में देखने को मिल जाएगा. इसी ट्विस्ट के साथ घरवालों के बीच फिनाले तक पहुंचने की रेस शुरू हो चुकी है. सभी कंटेस्टेंट ‘टिकट टू फिनाले’ को पाने के लिए सर से ऐड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि किसको मिलता है ‘टिकट टू फिनाले’ और कौन होगा घर से बेघर.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई

सिद्धार्थ शुक्ला ने देबोलीना पर कसा ताना…

बीते एपिसोड के शुरूआत में सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी को टास्क में उनकी मदद ना करने पर ताना मारते दिखाई देते हैं और उनकी बात सुन देवोलीना रो पड़ती हैं और शांत होने के बाद वे सिद्धार्थ को काफी खरी खोटी सुनाती हैं. इसके चलते सिद्धार्थ देवोलीना को शांत करने के कोशिश करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज

रोटियों को लेकर रश्मि और असीम के बीच तू तू मैं मैं…

इतना ही नहीं बल्कि रोटियों को लेकर रश्मि देसाई और असीम रियाज के बीच भी तू तू मैं मैं होती दिखाई दी. असीम का गुस्सा रश्मि बिल्कुल सहन ना कर पाईं और उनके भी सबर का बांध टूट गया. रश्मि ने भी असीम को खूब खरी खोटी सुनाईं और इस लड़ाई के बाद रश्मि खूब रोईं. इन सब के बाद जहां एक तरफ देवोलीना रश्मि को चुप करवाने के कोशिश कर रही थीं वहीं दूसरी तरफ बाकी घरवाले असीम के गुस्से को शांत करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के होश

बिग बौस ने दिया टौस फैक्टरी टास्क…

एपिसोड में बिग बौस ने घरवालों को टौस फैक्टरी का टास्क दिया जिसमें दोनों टीमों को बिग बौस के हुक्म अनुसार सोफ्ट टौय बनाने थे और जो टीम इस टास्क को बिग बौस के दिए समय अनुसार पूरा कर लेगा वही टीम इस टास्क की विनर रहेगी. इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को बिग बौस ने जज बनने का हुक्म दिया और ये चैक करने के लिए बोला कि किस टीम के सोफ्ट टौयज सही हैं और किस टीम के नहीं.

बता दें, आज के एपिसोड में दोनों जज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा बताएंगे कि टौस फैक्टरी टास्क में कौन सी टीम विनर रहेंगी. जैसे जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी कंटेस्टेंट के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग

Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग कंटेस्टेंट, सामने आया नाम

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि बिग बौस के घर में लड़ाई झगडे और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहां. बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही घरवालों ने अपने असली रूप दिखाने शुरू कर दिए थे.

नौमिनेशंस और एलिमिनेशन से डरते हैं घरवाले…

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का यह वीडियो, स्मृति के साथ कर रहे हैं रोमांस

बिग बौस के घर के अंदर कंटेस्टेंट कभी किसी भी बात से या किसी से भी नहीं डरते फिर चाहे वो लड़ाई झगडे हों या कोई टास्क परफोर्म करना हो लेकिन एक चीज़ है जिससे घर के सारे कंटेस्टेंट डरते हैं और वो है नौमिनेशंस और एलिमिनेशन. शुक्रवार के एपिसोड के बाद आए एक प्रोमो में काफी दिलचस्प बात देखने को मिली.

इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन…

और वे दिलचस्प बात ये थी कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने वाला है यानी कि इस बार घर के दो सदस्य एक साथ बाहर जाने वाले हैं. इस बार घर से बेघर होने के लिए चार लड़कियां नौमिनेट हुई हैं जिसमें रश्मि देसाई, कोयना मित्रा, शहनाज गिल और दलजीत कौर का नाम शामिल हैं. बिग बौस के फैंस के दिलों में इस समय बस यही सवाल है कि इन चारों में से कौन दो सदस्य एलिमिनेट होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से

ये दो कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर…

खबरों की मानें तो बिग बौस 13 के घर में से सबसे पहले दलजीत कौर एलिमिनेट होंगी और जो दूसरा सदस्य दलजीत कौर के साथ घर से बाहर होने जा रहा हैं उनका नाम है कोयना मित्रा. इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन इस वजह से होने जा रहे हैं क्योंकि पहले हफ्ते घर से कोई एलिमिनेट नहीं हुआ था.

बता दें, ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि दलजीत कौर और कोयना मित्रा ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. जहां एक तरफ दलजीत का सोफ्ट नेचर दर्शको को देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ कोयना मित्रा का स्ट्रेट फोर्वर्ड बिहेवियर काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

नये अंदाज में नजर आई टीवी की “तपस्या”, देखें वीडियो

टीवी शोज और भोजपुरी फिल्मों की जान कही जाने वाली रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. होट और बौल्ड अंदाज में नजर आने वाली रश्मि के फैंस को उनके सभी लुक्स बेहद पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर एक वीडियों शेयर किया है जिसमें वो फोटोशूट कराती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया धमाल

टीवी से भोजपुरी फिल्मों तक…

“उतरन” की “तपस्या” हो या नागिन का अवतार रश्मि ने सभी का दिल जीता.  शायद यही कारण है की आज तपस्या यानी रश्मि देसाई घर-घर में जानी जाती हैं. रश्मि “झलक दिकला जा”, “कौमेडी सर्कस” और “जरा नचके दिखा” जैसे कई टीवी रियालिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. बात उनके भोजपुरी फिल्मीं कैरियर की बात  करे तो उन्होंने “बलम बड़ा नादान” से शुरुआत की थी “बंबई की लैला छपरा का चैला”, “बदन टूटे ना” और  “दुल्हा बाबू” में भी नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

#be you change the world 💓💎💃 #itsallmagical💫🌟

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

सोशल मीडिया में मचाया धमाल…

बात उनके सोशल मीडिया फैंस की करे तो अकेले इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर उनके 1.9 मिलीयन फौलोवर्स है. फेसबुक पर भी उनके फैंस कम नहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hello 💛 #EntertainmentKiRaat @colorstv Outfit @srstore09 Jewellery @shubhashini.ornamentals Styled by @saachivj

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- ऐसे भोजपुरी फिल्मों की स्टार बनीं ये टीवी एक्ट्रेस…

सुर्खियों में रही पर्सनल लाइफ…

रश्मि की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चायों में रही. को- एक्टर के साथ शादी और फिर तलाक के बाद भी उनकी फैनफौलोविंग में कभी कमी नहीं आयी. बता दे की रश्मि ने साल 2012 में नंदिश सन्धु के साथ शादी की, पर ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और साल 2015 में वो अलग हो गये.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें