Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर रश्मि और अरहान सुर्खियों में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

दरअसल कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट का एक स्क्रीनशौट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रहा है वायरल हो रहा है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशौट में साफ दिखाई दे रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से अपने अकाउंट में 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और ये बात तब की है जब रश्मि देसाई बिग बौस के घर में थी.

इन सब खबरों के चलते रश्मि देसाई के द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे ये कहती दिखाई दे रही हैं कि 15 लाख क्या अरहान ने उनके इससे भी ज्यादा पैसे लौटाने हैं. रश्मि कहती हैं कि,- “जब मैं बिग बौस के घर में थी तब अरहान ने मेरे अकाउंट से 15 लाख रुपए ट्रांस्फर किए थे और मैं उन लोगों को भी नहीं जानती जिसे अरहान ने आगे पैसे ट्रांस्फर किए. 15 लाख के अलावा अरहान को मुझे और भी पैसे वापस करने हैं. स्क्रीनशौट में जो पैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा पैसा उसे वापस करना है, लेकिन वह वापस करने से मना कर रहा है.”

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

इसके आगे रश्मि देसाई का कहना है कि,- ये स्क्रीनशौट उन्होनें सोशल मीडिया पर लीक नहीं किए और अगर उन्हें ये ही करना होता तो वे कब का कर चुकी होतीं, इतना इंतजार ना करती. वहीं दूसरी तरफ अरहान खान ने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि रश्मि ने ही ये बैंक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर लीक की है और अरहान के ऊपर पैसे ट्रांस्फर का झूठा आरोप लगाया है.

अरहान का कहना है कि उन्होनें और रश्मि ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस बनाया था और उस प्रोडक्शन हाउस में दोनों ने मिलकर पैसा लगाया था. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि और अरहान में से किसकी बातों में सच्चाई है.

अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि देसाई की फैन फौलोविंग शुरूआत से ही काफी अच्छी रही है लेकिन इस फैन फौलोविंग को चार चांद तक लगे जब उन्होनें टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री ली और सिर्फ एंट्री ही नहीं बल्कि वे इस शो की टौप 5 फाइनलिस्ट (Top 5 Finalist) में से एक रहीं. रश्मि देसाई ने बिग बौस के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रश्मि देसाई एक ऐसा इंसिडेंट हुआ जिसे देख सभी घरवालों और दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गई. दरअसल, जब इस शो में रश्मि के खास दोस्त अरहान खान (Arhaan Khan) ने एंट्री मारी तो रश्मि काफी खुश हुईं और उन्हें ऐसा लगा कि उनके सपोर्ट में और उनकी स्टैंड लेने कोई आ गया है. शो के चलते अरहान खान ने नैशलन टी.वी. (National TV) पर सबके सामने रश्मि देसाई को प्रोपोज तक कर दिया.

यह सब देख कर वीकेंड के वौर में इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अरहान खान की ऐसी-ऐसी पोलें खोली कि सभी के होश उड़ गए. दरअसल सलमान खान नहीं चाहते थे कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला बिना सच्चाई जाने ही ले लें और तभी सलमान खान ने सभी के सामने अरहान खान की पोल खोली की वे पहले से ही शादीशुदा हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बच्चा भी है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच ऐक्ट्रेस एली एवराम नें डांस कर मचाया धमाल, देखें Video

सलमान खान के मुंह से अरहान खान की ये बातें सुनकर रश्मि देसाई के तो जैसा होश ही उड़ गए लेकिन रश्मि देसाई शो के दौरान काफी स्ट्रौंग बनी रही जिसकी तारीफ दर्शकों ने खूब की. रश्मि देसाई और अरहान खान का ये विवाद काफी कौंट्रोवर्शियल रहा.

एक बार फिर रश्मि देसाई और अरहान खान सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार भी मामला काफी सीरियस दिखाई दे रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट वायरल हो रही है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट में ये साफ साफ नजर आ रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से काफी ज्यादा पैसे निकाले हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos

रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट की फोटोज देख रश्मि के फैंस काफी भड़क उठे हैं और अरहान खान को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि रश्मि के फैंस ने सोशल मीडिया पर #FraudArhaanKhan भी ट्रेंड किया. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो खुद रश्मि देसाई ही कर सकती हैं.

पारस ने चुनी पार्टनर लेकिन शहनाज को पसंद नहीं आया दुल्हा, कहीं सिद्धार्थ तो नहीं वजह

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रभाव बढ़ते जा रहा है और यहां तक की भारत सरकार (Indian Government) ने इस खतरनाक बिमारी को देखते हुए स्कूल (School), कौलेज (College), शौपिंग मौल्स (Shopping Malls), मूवी थिएटर्स (Movie Theatres), नाइट क्लब्स (Night Clubs) आदि कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. इन सब के साथ ही टीवी इंडस्ट्री (TV Industry), फिल्म शूटिंग (Film Shooting) और तो और फिल्म रिलीज तक पोस्टपोंड कर दी गईं है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

कोरोना वायरस के चलते खत्म कर दिया शो…

इसी को देखते हुए बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ (Mujhse Shaadi Karoge) के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया है. इसी के साथ ही कलर्स टीवी (Colors TV) पर टेलिकास्ट शो मुझसे शादी करोगे का फिनाले शूट किया जा चुका है. हालांकि इस शो के मेकर्स ने इस शो का फिनाले 27 मार्च को तय किया था लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रभाव के चलते मेकर्स ने फिनाले एपिसोड शूट करके सभी को उनके घर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला, फोटो हुई Viral

सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं शहनाज गिल…

खबरों की माने तो बिग बौस सीजन 13 की एंटरटेनर और दर्शकों की फेवरेट शहनाज गिल ने अपने लिए कोई भी दुल्हा नहीं चुना है. शहनाज के मुताबिक वे सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से प्यार करती हैं और वे सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ के साथ ही अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हैं. बात करें पारस छाबड़ा कि तो उन्होनें अपना हमसफर इस शो में चुन लिया है.

ये भी पढ़ें- जल्द दुल्हन बनने वाली हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानें कौन है दुल्हा?

पारस छाबड़ा ने चुना इनको अपना लाइफ पार्टनर…

जी हां, पारस छाबड़ा ने अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री आंचल खुराना (Aanchal Khurana) को चुना है जो कि शो में 2 हफ्ते पहले ही आईं थी. अब ये तो हुई पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की बात लेकिन इस शो में एक और जोड़ी बनी है जो अक्सर एक दूसरे के साथ दिखाई दिया करते थे और ये जोड़ी है बलराज स्याल (Balraj Sayal) की और अंकिता श्रीवास्तव (Ankita Srivastava) की. बलराज और अंकिता अक्सर शो में एक दूसरे के साथ अपनी बोन्डिंग शेयर करते दिखाई देते थे और अब ऐसा देखने में आ रहा है कि ये दोनो कंटेस्टेंट एक दूसरे को ही अपना दिल दे बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

‘सिडनाज’ आने वाले हैं इस गाने में नजर…

दर्शकों की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलेशन का क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन यह जोड़ी बहुत ही जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है ‘भुला दूंगा’ (Bhula Dunga) और इस गाने को अपनी आवाज दी है दर्शन रावल (Darshan Raval) ने. शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी ने बिग बौस सीजन 13 के घर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं और तो और दर्शकों ने इस जोड़ी का नाम ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) रख दिया था.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

शहनाज गिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला, फोटो हुई Viral

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने जोड़ी का नाम सिडनाज (Sidnaaz) रख दिया. अब ये जोड़ी बिग बौस के बाद फिर साथ आई है. दरअसल जल्द ही सिद्धार्थ और शहनाज का गाना रिलीज होने वाला है. गाने का नाम है भुला दूंगा (Bhula Dunga). इसी गाने का पोस्टर सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे के आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि शहनाज कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया है.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

शहनाज से शादी के सवाल पर ये दिया था जवाब…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ से पूछा गया था कि आप शहनाज के साथ दोस्ती से आगे क्यों नहीं बढ़ा रहे तो उन्होंने कहा था, ‘वो तो एक दूसरा शो कर रही हैं. उनकी बहुत जल्द शादी भी होने वाली है. आप कहां ये सवाल पूछ रहे हैं.’

सिद्धार्थ से फिर कहा गया कि हालांकि उनकी शादी अभी हुई नहीं है तो एक्टर में कहा, ‘हां, फिर सोचा जा सकता है.’

siddharth-shukla

बता दें कि कुछ दिनों पहले शहनाज ने कहा था, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है.’

गौरतलब है कि शहनाज इन दिनों शो ‘मुझसे शादी करोगे’ (Mujhse Shaadi Karoge) कर रही हैं. इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. लेकिन इस शो में शहनाज का वो अंदाज नहीं दिखा जैसा बिग बौस (Bigg Boss) में देखने को मिला था. इतना ही नहीं, शहनाज की अभी तक शो में किसी भी लड़के साथ बौन्डिंग नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

शहनाज इस शो में भी सिद्धार्थ को लेकर बात करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने कहा, ‘सिद्धार्थ से ज़्यादा मेरे लिए कोई नहीं है. मैं हमेशा उसका इंतजार करूंगी. शो में आए कंटेस्टेंट्स को भी कैंसिल कर दूंगी.’

क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इतना ही नहीं, दर्शकों ने दोनों की जोड़ी का नाम सिडनाज (Sidnaaz) भी रखा है. अब शो खत्म होने के बाद हालांकि शहनाज (Shehnaz) नए शो में नजर आ रही हैं जिसका नाम है मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge). इस शो में वह खुद के लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. ऐसी खबरें आ रही थी कि शहनाज के इस शो के करने से सिद्धार्थ उनसे नाराज हैं. अब जब सिद्धार्थ से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,- “मैं क्यों नाराज होंउंगा. शहनाज को जो करना है करे. किसी ने उन्हें फोर्स नहीं किया. उनसे पूछा गया था कि क्या वे ये शो करना चाहती हैं. ये एक शो है और इसमें शहनाज ने खुद अपने आपको डाला है.”

ये है सिद्धार्थ का मैरिज प्लान…

 

View this post on Instagram

 

Delhi diaries.. . . #Manthan2020 #Event . . Photography: @pawanraikwar Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

हाल ही में सिद्धार्थ इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आए और इस दौरान उन्होंने फैन्स से खूब बात की. सिद्धार्थ ने फैन्स से शहनाज से लेकर अपनी शादी तक, सभी सवालों के जवाब दिए.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

लाइव चैट के दौरान एक फैन ने सिद्धार्थ से शादी का सवाल किया तो उन्होंने कहा, “शादी के बारे में क्या बताऊं. शादी के लिए लड़की चाहिए. अब मैं शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूं.”

फिर दूसरे फैन ने पूछा कि क्या वो अपनी शाादी में शहनाज को बुलाओगे? तो सिद्धार्थ ने कहा, “हां, शहनाज को जरूर बुलाऊंगा. लेकिन पहले शादी होने तो दो.”

शहनाज चाहती हैं सिद्धार्थ को दिल से निकालना…

 

View this post on Instagram

 

#Sidnaaz 🔥🔥🔥

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

शहनाज जो कई बार शो में सिद्धार्थ के बारे में बात करती थीं, वह हाल ही में ये कहती नजर आईं कि वह सिद्धार्थ को दिल से निकालना चाहती हैं. दरअसल हाल ही के एपिसोड में शहनाज सभी के सामने कहती हैं, “मुझसे शादी करोगे टाइटल बहुत बड़ा है. कंटेंट के चक्कर में मैं कुछ भी नहीं करूंगी. सब मुझे यही कहते हैं कि सिद्धार्थ और मेरे बीच जो था वो वन साइडेड था. तो क्या हुआ? अगर वो मुझे प्यार नहीं करता. ये चीज क्लीयर है कि मुझे वो कभी नहीं मिलेगा. लेकिन ये मेरी लाइफ है, मुझे जो करना है मैं करूंगी.”

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला की बिकनी फोटोज हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

फिर शहनाज उनसे शादी करने आए कंटेस्टेंट्स से कहती हैं, ‘मेरे दिल से तो निकालो उसे. मेरे दिल से उसे निकाल कर दिखाओ.’

जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरे आई थीं कि असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजित वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडीज की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दोनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.

असीम और जैकलीन के नए गाने का नाम है…

आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नए गाने का नाम है ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne Mein) जो कि होली (Holi) के दिनों में रिलीज किया जाएगा. असीम इस वीडियो में स्कूल ड्रैस पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैकलीन ने साड़ी पहनी हुई है. खबरों की माने को असीम और जैकलीन के इस म्यूजिक वीडियो की थीम होली पर बेस्ड है, और तो और यह म्यूजिक वीडियो 1981 में बनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘लावारिस’ (Laawaris) के गाने ‘मेरे अंगने में’ का रीमेक है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

बिग बौस में शुरू हुआ असीम और हिमांशी का रिलेशन…

 

View this post on Instagram

 

Meri Rani❤️ @iamhimanshikhurana

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है जिसे सुन असीम के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. बिग बौस (Bigg Boss) के घर में बना असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रिलेशन काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और उसके बाद भी असीम लास्ट तक यही कहते दिखाई दिए कि वे हिमांशी से बेहद प्यार करते हैं. फैंस ने भी असीम और हिमांशी के रिलेशन को प्यार दिया और सोशल मीडियो पर #ASIMANSHI भी काफी ट्रेंड हुया.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

एक साथ नजर आने वाले हैं असीम रियाज और हिमांशी खुराना…

 

View this post on Instagram

 

Something really special coming out on @desimusicfactory with @iamhimanshikhurana @nehakakkar @anshul300 on 18th March 2020 ❤️

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

आपको बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वे दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. गाने के पोस्टर में इस गाने की रिलीज डेट 18 मार्च लिखी हुई है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दे रही हैं बौलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar).

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

ऐसा देखने में आ रहा है कि बिग बौस के घर से बाहर आते है असीम रियाज का करियर बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. असीम इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स पर काम रहे हैं.

शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) बिग बौस (Bigg Boss) के बाद अब शो मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge) में नजर आ रही हैं. इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. लेकिन हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट ने शहनाज के साथ खूब बहस की. दरअसल, कंटेस्टेंट मयंक अग्निहोत्री (Mayank Agnihotri) और शहनाज के बीच खूब बहस हुई. इतना ही नहीं, इस दौरान मयंक ने ये तक कह दिया कि उन्हें शहनाज पसंद नहीं आई हैं. मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें शहनाज कहती हैं, ‘यहां जितनी देर भी हो, इज्जत से रहो, नहीं तो गेट लोस्ट. यहां पर कौन्ट्रोवर्सी मत करो. जिस चीज के लिए यहां आए हो वो तो कर नहीं रहे.’

इसके बाद मयंक कहते हैं, ‘मैं यहाँ कोई कौन्ट्रोवर्सी नहीं कर रहा. ये मेरा एटीट्यूड है. मुझे आप पसंद नहीं आई.’ अब मयंक की इस बात को सुनने के बाद शहनाज क्या करेंगी ये तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी इस याद को शहनाज गिल ने जलाया…

शहनाज अभी भी कई बार कहती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से प्यार करती रहती हैं, लेकिन लास्ट के एपिसोड में शहनाज ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर फैन्स चौंक गए थे. दरअसल, लास्ट के एक एपिसोड में शहनाज का दूल्हा बनने आए कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट शहनाज को टेडी बियर गिफ्ट करता है जिसपर ‘सिडनाज’ (Sidnaz) का टैग लगा होता है. शहनाज को लेकर ये गिफ्ट पसंद नहीं आया और वह गुस्सा हो जाती हैं.

शहनाज उनसे कहती हैं, ‘जो आपने ये खेला ‘सिडनाज’, बहुत हो गए ड्रामे. आप जिस चीज के लिए आए हो उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी.’

ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagii Kay 2 की शूटिंग से ब्रेक लेकर ‘कोमोलिका’ पहुंची दुबई, शेयर की हौट फोटोज

सिद्धार्थ के साथ अपना रिश्ता बढ़ाना चाहती हैं शहनाज…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है.’

शहनाज ने कहा था, ‘बिग बौस के घर में मेरी तरफ से एक तरफा प्यार ही दिखा है. मैं दूसरे का दिमाग नहीं पड़ सकती, लेकिन अपनी फीलिंग्स जरूर बता सकती हूं. अगर वह इस रिश्ते को बिग बौस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.’

ये भी पढ़ें- Mujhse Shaadi Karoge: ये टीवी स्टार बनना चाहते हैं शहनाज गिल का दूल्हा, देखें Video

Mujhse Shaadi Karoge: ये टीवी स्टार बनना चाहते हैं शहनाज गिल का दूल्हा, देखें Video

बिग बौस (Bigg Boss) और परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) का एक अनोखा रिस्ता बन गया है तभी तो अभिनेता परितोष त्रिपाठी बिग बौस में कौमेडी क्लब की होस्टिंग करने के बाद अब बहुत जल्द शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की शादी में शिरकत करने वाले हैं. आपको बता दें कि कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karoge) जिसमे बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) के प्रतियोगी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं. अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी शहनाज को अपनी दुल्हनिया बनाना चाहते है जिसके लिए वो अलग अलग किरदार में शहनाज को रिझा रहे हैं की वो परितोष को अपना दूल्हा बना ले.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर बनी रश्मि देसाई और आसिम के भाई की जोड़ी, देखें VIDEO

अनेक रूप में दिखाई देंगे परितोष त्रिपाठी…

जैसा की शो का प्रोमो दिलचस्प है उसी प्रकार इस शो में परितोष के कई रूप दर्शको को दिखाई देंगे. कभी बाराती तो कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन के रिश्तेदार और अपने हर किरदार से दर्शकों को भरपूर हंसाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

परितोष त्रिपाठी का कहना है…

 

View this post on Instagram

 

#shehnaazgill #sidharthshukla #paritoshtripathi #manishpaul #paraschabbra #mahirasharma #jasleenmatharu #sidnaaz

A post shared by Mujh se shadi karoge🔥 (@mujhse_shadi_karoge_) on

इस पर परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) का कहना है कि “यह बहुत ही दिलचस्प और मजेदार शो है दर्शको को बहुत पसंद आएगा. इस शो में मनोरंजन का पूरा डोज है जैसे की पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), शहनाज गिल (Shehnaz Gill), मनीष पौल (Manish Paul) और परितोष त्रिपाठी. मैं कई किरदार में और अपने अलग अलग अंदाज में शहनाज को इम्प्रेस करूंगा. अब यह उनपर है की वो पसंद करती है या नहीं. फिर भी दर्शको को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोडूंगा और मेरा शायराना अंदाज भी देखने को मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले की रात फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

शो की तैय्यारियों में जुट गए हैं परितोष त्रिपाठी…

 

View this post on Instagram

 

Guys do follow for more updates. #shehnaazgill #shehnaazkishaadi #siddharthshukla #parasvchhabrra #paritoshtripathi #sidnaaz

A post shared by mujhse shaadi karoge (@mujhse_shaadi_karoge__) on

इस शो के लिए हमेशा की तरह परितोष जमकर तैयारी में लग गए हैं और अपने अलग अलग किरदार में कौमेडी की प्रेम भरी कविताओं का तड़का लगाएंगे. परितोष अपनी कवितावों और कौमेडी से दर्शको का मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उम्मीद है दर्शकों को एक ही शो में परितोष त्रिपाठी के अनेक किरदार खूब पसंद आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

सोशल मीडिया पर बनी रश्मि देसाई और आसिम के भाई की जोड़ी, देखें VIDEO

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) का सीजन 13 शुरूआती दिनों से ही काफी चर्चा में रहा है. यह बात तो हर जगह साबित हो चुकी है कि बिग बौस के बाकी सीजन के मुताबित सीजन 13 सबसे कामयाब और कौन्ट्रोवर्सियल (Controversial) रहा है. भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) खत्म हो चुका है लेकिन फैंस के दिलों में बिग बौस के इस सीजन की यादें हमेशा ही सलामत रहेगी. बिग बौस सीजन 13 के विनर भले ही सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) बने हैं लेकिन इस सीजन के सभी कंटेस्टेंटस् ने कमाल की फैन फौलोविंग गेन की है और सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट ने लोगों के दिलों पर राज किया है वो है असीम रियाज (Asim Riaz).

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

पार्टी की वीडियो हुई वायरल…

 

View this post on Instagram

 

FOLLOW @asimriaz_fan_club_ FOR MORE Update #asimriaz #asimanshi #biggboss13 #bollywood #pollywood

A post shared by ASIM RIAZ FANS (@asimriaz_fan_club_) on

असीम रियाज (Asim Riaz) ने बिग बौस (Bigg Boss) के घर में काफी स्ट्रौंग गेम प्ले की है और साथ ही नए रिश्ते बनाने में भी कामयाब रहे हैं फिर चाहे हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के लिए उनका प्यार हो या फिर रश्मि देसाई (Rashami Desai) के प्रति उनकी दोस्ती. बिग बौस के खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें असीम रियाज (Asim Riaz), रश्मि देसाई (Rashami Desai), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) एक साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले की रात फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

फैंस ने जोड़ा रश्मि देसाई का उमर रियाज के साथ नाम…

इस दौरान सभी काफी मस्ती कर रहे हैं और साथ ही एक दूसरे के साथ जमकर डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रश्मि देसाई असीम रियाज के भाई उमर रियाज के साथ खड़ी हैं जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. इतना ही नहीं ये सब देख कर रश्मि देसाई के फैंस ने तो रश्मि और उमर की जोड़ी तक बना दी है और सोशल मीडिया पर #UMRASH नाम का हैशटैग भी बनाया है जो कि ट्रेड भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

उमर ने किया रश्मि का धन्यवाद…

 

View this post on Instagram

 

#lovelycouple #asimanshi #friendship #biggboss13 #asimforthewin #johncena #bohemianstyle #rashmidesai #

A post shared by Jassie (@asim_riaz_fan001) on

रश्मि देसाई के फैंस चाह रहे हैं कि अरहान खान से ब्रेक-अप के बाद अब रश्मि को उमर से शादी कर लेनी चाहिए. जैसा कि हम सबने देखा कि बिग बौस के घर में फैमिली राउंड के चलते जब उमर घर के अंदर आए थे तो उन्होनें रश्मि को गले लगाने से पहले उनती इजाजत ली थी और साथ ही असीम को सपोर्ट करने के लिए उनकी धन्यवाद भी किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

असीम रियाज के बारे में हिमांशी ने कही ये बात…

बात करें असीम रियाज और हिमांशी खुराना की तो इसी पार्टी के चलते असीम और हिमांशी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक दूसरे को हग करते दिखाई दे रहे हैं. हिमांशी ने एक इंटरव्यू के दौरान असीम रियाज के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हम सब चाहते थे कि वो विनर बने. मेरी तो आंखें बंद थीं और दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी. लग रहा था कि अभी आसिम का नाम लेंगे और हम सब भागकर उनके पास जाएंगे. विशाल मेरे पीछे बैठे थे और हम सब यही चाहते थे. असिम का परिवार मेरे बगल में बैठा था. जब अचानक नाम लिया तो मैं काफी निराशा हुई लेकिन ठीक है. ट्रौफी से कुछ नहीं होता, क्योंकि लोग तो हर जगह असिम का नाम ही जप रहे थे. तो मेरे हिसाब से वो विनर ही है.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा

अब देखने वाली बात ये होगी कि असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ये रिलेशन किस मुकाम तक पहुंचता है और साथ ही ये भी देखना होगा कि रश्मि देसाई और उमर रियाज का रिश्ता आगे बढ़ पाता है या नहीं.

Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों बिग बौस 13 के घर में दर्शकों का दिल जीतने में काफी कामयाब रही हैं. रश्मि देसाई के फैंस उनको जितवाने के लिए सर से एड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और जमकर उन्हें वोट्स कर रहे हैं. खैर, एक बात तो साफ है कि रश्मि देसाई भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) जीते या ना जीते पर रश्मि देसाई ने अपने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है. 13 फरवरी को रश्मि देसाई का 34वां जन्मदिन था जिसके चलते देश भर से उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और साथ ही उनके लिए बिग बौस (Bigg Boss) जीतने की मनोकामना भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

पुरानी फोटोज देख हो जाएंगे हैरान…

rashami-desai

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रश्मि देसाई की कुछ ऐसी फोटोज जिसे देख आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल पहले की रश्मि देसाई और अब की रश्मि देसाई में बहुत फर्क आ गया है और वे पहले से भी कई ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस हो गई हैं. रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन का काफी शौंक रहा है और उनकी पुरानी फोटोज देख कर ये कहने बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन के मामसे में अप-टू-डेट रहने की आदत है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

रश्मि की क्यूट स्माइल पर जान छिड़कते हैं फैंस…

rashami-desai-1

 

रश्मि देसाई की अदाएं तो सबको दीवाना करती ही हैं बल्कि करोड़ों लोग तो रश्मि की बस क्यूट स्माइल पर ही अपनी जान छिड़कने को तैय्यार रहते हैं. आप इन फोटोज में देख ही सकते हैं कि रश्मि के चेहरे मासूमियत और उनकी प्यारी स्माइल शुरू से ही इतनी एट्रेक्टिव रही है कि कोई भी उन्हें देख उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

करोड़ों लोगो के दिल जीत चुकी हैं रश्मि देसाई…

rashami-desai-2

‘रावन’ (Raavan), ‘परी हूं मैं’ (Pari Hoon Main), ‘उत्तरन’ (Uttaran), ‘दिल से दिल तक’ (Dil se Dil Tak) जैसे कई सफल सीरियल्स का हिस्सा बनीं रश्मि देसाई ने अब तक करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. रश्मि सीरियल्स में काम करने के साथ साथ झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa), खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi), नच बलिए (Nach Baliye) जैसे कई रिएलिटी शोज़ का ही हिस्सा बनीं और तो और उन्होनें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

बिग बौस 13 के घर में बाहर आई रश्मि की पर्सनल लाइफ…

rashami-desai-3

बात करें रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की तो रश्मि ने अपने पौपुलर सीरियल उत्तरन के को-स्टार नंदिश सन्धू (Nandish Sandhu) से 12 फरवरी 2012 में शादी की थी जो कि ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई थी और साल 2014 में रश्मि (Rashami) और नंदिश (Nandish) एक दूसरे से अलग हो गए थे. वैसे देखा जाए तो बिग बौस के घर में भी रश्मि देसाई के कुछ पर्सनल रिलेशनशिप्स सामने आए हैं जिन्हें शायद वो सामने लाने नहीं चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई बिग बौस सीजन 13 की विनर बन पाती हैं या नहीं पर इतना जरूर तय है कि रश्मि देसाई वाकई में काफी स्ट्रौंग लड़की हैं और अपने आपको हर सिचुएशन सम्भालना उन्हें अच्छे से आता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें