सरकार द्वारा टिक-टॉक बैन होने पर बिग बौस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आया बयान, कही ये बड़ी बात

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत और चीन के बीच इस समय काफी अनबन चल रही है और ऐसे में हमारे देश के जवान बोर्डर पर खड़े हमारी रक्षा करने के एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. बोर्डर पर खड़े जवान अपनी जान की बाज़ी लगा कर हमारी रक्षा कर रहे हैं तो इसी के चलते सरकार ने चीन के साथ सभी बिजनेस खत्म करने का सोचा है. 29 जून को सरकार ने अपना पहला कदम उठाते हुए टिक-टॉक (Tik-Tok) समेत 59 ऐप्स को इंडिया में बैन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इंटरनेट पर किया ये सर्च, जानने के लिए पढ़ें खबर

टिक-टॉक (Tik-Tok) का प्रयोग सबसे ज्यादा इंडिया में हो रहा था क्योंकि यहां आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी लोग अपने एंटरटेंमेंट के लिए इस ऐपलिकेशन का इस्तेमाल करते थे. अब जो कि सरकार ने इन सभी चीनी ऐप्स को बंद करने का फैसला किया है तो काफी लोग इस फैसले में सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

If life’s a sport …. play it with sportsman spirit….. 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी इस बारे में बात करते हुए सामने आए हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि वह टिक-टॉक (Tik-Tok) पर थे लेकिन उस पर कभी उन्होनें वीडियोज नहीं बनाई और ना ही उन्हें टिक-टॉक वीडियोज देखना पसंद था.

ये भी पढ़ें- 23 साल की हुई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, बेस्ट फ्रेंड ने की बर्थडे के दिन शादी

 

View this post on Instagram

 

With no football in sight … that’s the best I could do with my jersey 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

इसी बारे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने आगे बात करते हुए कहा कि यह भारतीय कंपनियों के लिए अच्छा अवसर है और उन्हें लोगों के लिए इस तरह की ऐप बनानी चाहिए जिससे की बाहर के देशों को नहीं बल्कि अपने ही देश को फायदा हो और लोगों के मनोरंजन में भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा रश्मि देसाई (Rashmi Desai), निया शर्मा (Nia Sharma) सहित कई टीवी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए और सरकार के फैसले की सराहना की.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बौलीवुड के टैलेन्टिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ कर चले जाएंगे. जहां एक तरफ सुशांत की फिल्मों नें हम सबको हंसाने के साथ साथ काफी मोटिवेट भी किया तो वहीं दूसरी तरफ उनके जाने की खबर ने सबकी आंखों में आंसू भर दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या की तभी से लोग सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं, कोई उन्हें याद करके उदास है तो किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसे में एक और शख्स का नाम सामने आया है जिन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस  के पौपुलर सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हम सबको खूब एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

“Use your smile to change the world; don’t let the world change your 😊

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की. हाल ही में शहनाज गिल ने एक लाइव चैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने पर खूब नाराज़गी जाहिर की थी. शहनाज ने लाइव चैट में कहा कि, “मैं कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हूं न ही मैंने उनको बहुत करीब से जाना है. मैंने उनकी सभी फिल्मों को भी नहीं देखा है. उसके बाद भी जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर मिली तो मैं हैरान थी. इस खबर ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.”

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

 

View this post on Instagram

 

Naturally smart Dumb by choice 😉

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

इसी बारे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने आगे बात करते हुए कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहिए था. सुशांत सिंह राजपूत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे. वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते थे. वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. क्या पता आने वाले समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाते.”

 

View this post on Instagram

 

Ur thoughts create words 🤔words create actions👨‍🎤n ur actions become ur destiny ✨so b positive ⭐️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इन बातों से साफ दिखाई दे रहा है कि भले ही वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को करीब से नहीं जानती थी लेकिन फिर भी शहनाज को उनके जाने का बहुत दुख हुआ है और सिर्फ शहनाज को ही नहीं बल्कि उनके जाने का दुख हर किसी के मन में है फिर चाहे वे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम इंसान.

बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. बिग बौस (Bigg Boss) के चलते ही उनके फैंस ने खूब सपोर्ट किया था और सिद्धार्थ ने भी शो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अभी तक सिंगल हैं तो सिद्धार्थ के फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटिड रहते हैं कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला कब और किस से शादी करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

With no football in sight … that’s the best I could do with my jersey 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

भले ही बिग बौस के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का कनेक्शन फैंस को बहुत पसंद और तो और फैंस ने तो इस जोड़ी का नाम तक रख दिया था “सिडनाज” (Sidnaaz). लेकिन बिग बौस से बाहर आने के बाद इन दोनो के रिलेशन में होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के दिए एक इंटरव्यू में उन्होनें अपनी शादी के बारे में बात की.

 

View this post on Instagram

 

Things I need to do to be on social media 😋…. but yes missing the gym 😉

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “शादी के लिए मैं फिलहाल किसी हमसफर की तलाश नही कर रहा हूं. ऐसे में आप ये कह सकते हैं कि मेरी शादी में अभी कुछ समय बचा है. मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं जो मुझे जज करने से पहले मेरी बात सुनना पसंद करे. मेरे लिए किसी की खूबसूरती प्यार की परिभाषा नही है. एक दूसरे को अच्छे से समझकर अपननाना ही मेरे लिए प्यार है.”

ये भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

It’s funny when I tell people what inspires me. It’s funny because most people think that the object of my inspiration is deep-seated in vain. I put my mind into two elements of paramount importance – fame & appreciation. For me, appreciation is the biggest motivator that cannot be compared to anything else for the simple reason that appreciating someone will always make them want to do more than what it is expected of them and makes one believe that you’re good at it and fortunately for me, I got it through acting. This inspires me to go the extra mile when I am acting; I like to do whatever it takes to hit the bull’s eye to own that role/character. Fame, however, has been a game-changer for me – It’s a beautiful feeling to be known by so many and believe that these people back my work. This is my Ultimate Inspiration Story and now I want you all to #UncoverInspiration in your life and share your story with me. Participate and stand a chance to win all new #OPPOFindX2Series #5G #TrueFlagshipExperience #PerfectScreenOf2020 @oppomobileindia . . Launching on 17th June. —————————————————- . Suit: @bharat_reshma Styled by: @stylebysaachivj 📷: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

जैसा कि हम सबसे बिग बौस के घर में देखा कि सिद्धार्थ शुक्ला का नेचर काफी गुस्से वाला और अलग है तो उनकी इन बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई ऐसा साथी चाहिए जो कि उनके नेचर को समझे ना कि उन्हें समझने से पहले ही जज करने लगे फिर चाहे ऐसा साथी मिलने में जितना मर्जी समय लगे.

 

View this post on Instagram

 

💛

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

सिद्धार्थ शुक्ला इसी बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं कि, “अगर मुझे प्यार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा तो मैं केवल अपने करियर को चुनना पसंद करुंगा क्योंकि मेरी लाइफ पार्टनर को ये राज पता होगा, करियर को महत्व देना कोई बुरी बात नहीं है. ये बात उसे भी समझनी होगी. अगर मेरी लाइफपार्टनर ये समझ जाए तो ऐसे में हम दोनों को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होगी.”

कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के (Bigg Boss 13) 13वें सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और यहां तक की इस सीजन के सभी कंटेस्टेंटस को बहतरीन पौपुलैरिटी मिली थी जिसकी वजह से बिग बौस ने ये खुद ऐलान किया था कि बाकी सीजन के मुताबिक बिग बौस के सीजन 13 ने सबसे ज्यादा टी.आर.पी (TRP) गेन की है. इस सीजन की सबसे खास बात ये भी थी कि यहां सभी कंटेस्टेंट के काफी स्ट्रौंग कनेक्शन बने थे जो कि सभी दर्शकों को बेहद पसंद आए.

 

View this post on Instagram

 

#pahira #paraschhabra #mahirasharma #colors #biggboss13

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

आज हम यहां बात करेंगे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की. शो के दौरान पारस और माहिरा दोनो ही काफी स्ट्रौंग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए और शुरू से लेकर अंत तक दोनो ने एक दूसरे का खूब साथ दिया. शो के बाद भी दोनो को एक साथ कई बार देखा गया और पारस और माहिरा दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी लगा रहा.

सभी को ऐसा लग रहा था कि दोनो एक दूसरे को पसंद करते हैं और हो सकता है कि पारस और माहिरा एक दूसरे के साथ ही शादी भी कर लें, लेकिन दोनो को ही मीडिया में ये कहते सुना कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. हाल ही में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के घर उनकी मां का जन्मदिन मनाने भी पहुंचे थे और इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Bigg boss ne meri aankh khol di 👁 #biggboss #abrakadabraparaschhabra #paraschhabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

इन फोटोज में पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा की मां के बर्थडे का केट कर करवा रहे हैं और साथ ही केक माहिरा के फेस पर भी लगा रहे हैं. इन दोनों के बीच की यहीं मस्ती लोग बिग बौस के घर में काफी पसंद करते थे. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांशा के नाम का टैटू अपने हाथों से रिमूव करा लिया है और उस टैटू की जगह पारस ने बिग बौस की आंख वाला टैटू बनवा लिया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल बीते दिनों बेनाफ्शा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी न्यूड (Nude) फोटो शेयर की थी जिससे कि वे चर्चाओं का विषय बन गई थीं. इस फोटो को देखने के बात तो जैसे उनके फैंस दीवाने से हो गए थे और उनकी फोटो वायरल करने में उनके फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

 

View this post on Instagram

 

🌙

A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

लेकिन दुख की बात ये है कि कई लोगों को बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) की न्यूड फोटो पसंद नहीं आई जिस वजह से उन्होनें इस फोटो को रिपोर्ट कर दिया. इस फोटो को रिपोर्ट करने की वजह से इंस्टाग्राम ने खुद ही उनकी फोटो डिलीट कर दी. हालांकि बेनाफ्शा ने अपनी फोटो में खुद को अपने हाथों से कवर किया हुआ था पर उनकी बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था.

benafsha

इस फोटो में बेनाफ्शा सूनावाला काफी हॉट दिखाई दे रही थीं और साथ ही उन्होनें बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं. इंस्टाग्राम से उनकी फोटो डिलीट होने के बाद उन्होनें अपने बौयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के साथ एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “Ok y’all, so instagram removed my extra hot photo because they couldn’t take such extra hotness”.

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

 

View this post on Instagram

 

Ok y’all, so instagram removed my extra hot photo because they couldn’t take such extra hotness😝 I’m sure it got reported by some of you, but it’s okay, I’ll wait for a world where no one will judge you by the color of your skin, by how much skin you show, or by any other made up “idealistic” rules by none other than a few people that are so angry with their own lives. A world where a body is not looked upon as a sexual object, but just, simply, a beautiful body. No worries, I got a beautiful family that’s too cute to post on Instagram and my babe who love me and are very proud of me for everything that I do, achieve, give and more. And until I have that, I don’t need anyone, anything. Lots of love to the rest of you🌸🌻

A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

इसके आगे बेनाफ्शा सूनावाला ने लिखा कि, “I’m sure it got reported by some of you, but it’s okay, I’ll wait for a world where no one will judge you by the color of your skin, by how much skin you show, or by any other made up “idealistic” rules by none other than a few people that are so angry with their own lives. A world where a body is not looked upon as a sexual object, but just, simply, a beautiful body. No worries, I got a beautiful family that’s too cute to post on Instagram and my babe who love me and are very proud of me for everything that I do, achieve, give and more. And until I have that, I don’t need anyone, anything. Lots of love to the rest of you”

 

View this post on Instagram

 

Ho ja mast Malang tu🥪

A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ को नहीं मिली इतने समय से सैलरी, लाइफस्टाइल देख आप भी हो जाएंगे हैरान

बेनाफ्शा के इस कैप्शन से ये तो साफ पता चल रहा है कि वे उनकी फोटो रिपोर्ट करने वालों पर गुस्सा तो हैं पर दिखा नहीं पा रहीं. वैसे आपको बता दें कि बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) अक्सर अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और साथ ही वे अपने बौयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के साथ अपने क्यूट और रोमांटिक मोमेंट्स भी फैंस के साथ शेयर करती हैं.

Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट को कास्ट करना चाहती हैं एकता कपूर, देखें Photos

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 5 (Bigg Boss 5) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस महक चहल (Mehek Chahal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. महक चहल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म ‘नई पड़ोसन’ (Nayee Padosan) से की थी और उसके बाद वे एक से एक सुपर हिट फिल्मों में दिखाई देने लगी जैसे कि, ‘वॉन्टेड’ (Wanted), ‘मैं और सिसेज खन्ना’ (Main aur Mrs Khanna), आदी.

ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

खबरों की माने तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पौपुलर सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में महक चहल (Mehek Chahal) को मेन लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल तो महक ने टीवी शोज से काफी दूरी बना रखी है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वे एकता कपूर की बात मान कर ‘नागिन 5’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी.

महक चहल (Mehek Chahal) दिखने में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस (Glamourous) हैं और यही कारण है कि उनके फैंस उनको काफी पसंद करते हैं और पसंद करने के साथ साथ उनकी हर फोटो और वीडियो पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं. इसी के साथ ही महक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए हॉट फोटोज शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

हाल ही में ये भी सुनने में आया था कि महक चहल का उनके बौयफ्रेंड अश्मित पटेल (Ashmit Patel) से भी ब्रेकअप हो चुका है. अश्मित और महक की प्रेम कहानी बिग बौस (Bigg Boss) के घर में ही शुरू हुई थी और साल 2017 में दोनों ने स्पेन में सगाई भी कर ली थी. लेकिन अब ऐसा सुनने में आया है कि दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.

सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 6 (Bigg Boss 6) की ट्रौफी जीतने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने फैंस की काफी फेवरेट रही हैं. उर्वशी ने कई सारे टेलिवीजन सीरियल्स में काम कर अपने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है. आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने स्टार प्लस (Star Plus) के सबके पौपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) में कमोलिका (Kamolika) का रोल निभाया था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

इसी के साथ ही उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अप्डेट समय समय पर देती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया दिखने में काफी सुंदर हैं और इस वजह से वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

हाल ही में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इन फोटोज में उर्वशी ने रेड कलर का स्विम सूट (Swim Suit) पहना हुआ है और वे अपने स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में गर्मियों के खूब मजे ले रही हैं. रेड कलर के स्विम सूट के साथ उन्होनें अपनी आंखों पर धूप से बचने के लिए सन शेड्स (Sun Shades) भी पहने हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dream ✨✨🌟 #focus #urvashidholakia

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हो बल्कि इससे पहले भी उर्वशी अपनी ग्लैमरस (Glamourous) फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Freedom ✨✨⭐️ #thought #urvashidholakia

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी ढोलकिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी और 17 साल की उम्र में उन्होनें 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया था जिनका नाम उन्होनें क्षितिज (Kshitij) और सागर (Sagar) रखा. आपको बता दें, उर्वशी ढोलकिया सिंगर मदर (Single Mother) हैं और उन्होनें अपने बच्चों की देखभाल अकेले ही की है.

शहनाज गिल के फैंस ने लगाया माहिरा शर्मा पर ऐसा इल्जाम, उठाना चाहती हैं सख्त कदम

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खतम हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“I collect smiles, and then I give them away.”❤️😍

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां, शहनाज गिल ने अपने अनोखे अंदाज से अपनी इतनी अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है कि अब उनके फैंस उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन पाते.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जैसा कि हमने बिग बौस सीजन 13 में देखा कि कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की ज्यादा बनी नहीं तो वहीं अब असल जिंदगी में भी ये दोनो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल शहनाज गिल के फैंस ने माहिरा शर्मा पर ये आरोप लगाया है कि माहिरा ने शहनाज का फैन पेज (Fan Page) खरीदने की कोशिश की है.

 

View this post on Instagram

 

Stay focused and extra sparkly 💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘ये सब कुछ दिनों पहले ही शुरु हुआ है और मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही इस बात का पता चला है. कुछ छोटे यूट्यूबर्स के साथ कई लोगों ने रिपोर्ट बनाई है कि मैंने शहनाज गिल के फैन पेज को खरीदने की कोशिश की है. वो लोग मुझे ऐसी खबरों में टैग भी कर रहे हैं. शुरुआत में मैंने सोचा कि इसे नजरअंदाज करुं लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है. पहली बात तो उनके पास कोई सबूत नहीं है. भला मैं किसी के फैन पेज को क्यों खरीदूंगी? इस अफवाह के जरिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वो मुझे लगातार ट्रोल कर रहे हैं और ये किसी खास वजह के चलते हो रहा है. मुझे नहीं पता है कि इन सबके पीछे कौन है?’

 

View this post on Instagram

 

If u want , we can watch the moon 💎

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

माहिरा शर्मा का ऐसा बयान सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि माहिरा शहनाज के फैंस के खिलाफ सख्त कदम भी उठा सकती हैं. आपको बता दें, माहिरा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, ‘अगर मुझे पैसे खर्च करने होंगे तो मैं अपनी टीम पर करुंगी जो मेरा सोशल मीडिया अकाउंट संभालते हैं. मैं नैगेटिव पब्लिसिटी नहीं चाहती हूं. मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं रहती हूं तो किसी के फैन पेज को खरीदने का सवाल ही नहीं पैदा नहीं होता है. मैं अपने फैंस से खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है, वो ना तो किसी को गाली देते हैं और ना ही किसी को ट्रोल करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

 

View this post on Instagram

 

Kissed By The Sun… And I Couldn’t Stop Posing 🥰🤷‍♀️❤️❤️❤️…. #goodmorning #sunkissed #poser #happyme #selflove

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस (Glamourous) और हौट (Hot) फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं और फैंस भी इस इंतजार में होते हैं कि कब मोनालिसा की कोई फोटो या वीडियो आए और वे उनपर जमकर प्यार बरसा सकें. यही कारण है मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियल (3 Million) से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने ब्लैक कलर का टौप (Black Top) और ब्लू कलर की शौर्ट्स (Blue Shorts) पहनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Happy ‘Jab We Met’ for the first time my love. Its 12 years today. Love You. #coactor #friend #lover #husbandwife #marriage #bonding #loveyou #togetherness #happiness”.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Be Happy With What You Have…. Be Excited About What You Want …. ❤️❤️ #happy #selflove #picoftheday #red

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि वे 12 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मिले थे. उनके फ्रेंड्स और फैंस भी इस मौके पर मोनालिसा को कमेंट्स में बधाई देते नजर आ रहे हैं और मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह के बीच ऐसा ही प्यार बना रहे इसकी दुआ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में हुई थी.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

रश्मि और अरहान की Controversy के चलते देवोलीना ने कही ये बड़ी बात, पढ़ें खबर

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि ने बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया. रश्मि देसाई का उनके एक्स बौयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ रिश्ता काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और अब एक बार फिर से रश्मि और अरहान सुर्खियों में बने दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

All I do is upgrade . #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻‍♀️ #rashami #rashamidesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि का ये कहना है कि अरहान खान ने उनके काफी सारे पैसे वापस करने हैं जो कि वे नहीं कर रहा और तो और जब वे बिग बौस के घर में थी तक अरहान ने रश्मि के अकाउंट से 15 लाख रुपए निकाले थे. जबकि इस बारे में अरहान का कहना ये है कि उन दोनों ने साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) खोला था जिसमें वे दोनों पार्टनर्स थे तो जो रश्मि की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) का स्क्रीनशौट लीक हुआ है वो उसी वक्त का है.

ये भी पढ़ें- Rashmi के बाद अब Arhaan ने लगाया आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अरहान का कहना ये भी है कि रश्मि उनको जान बूझ के बदनाम करना चाहती हैं. इसी बीच रश्मि देसाई की सबसे अच्छी दोस्त और जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का बयान सामने आया है. देवोलीना ने एक इंटरव्यू में रश्मि और अरहान के बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘रश्मि देसाई मेरी अच्छी दोस्त है और वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है. मैं उसे सपोर्ट करती हूं लेकिन मैं उसे स्पेस दे रही हूं. उसने एक फ्रौड पर भरोसा किया और उसका खामियाजा उसे भरना पड़ रहा है. उसने अरहान पर भरोसा करके अपनी चीजें उसे दी थीं लेकिन उसने रश्मि को धोखा दिया है. रश्मि को अरहान की असली नियत के बारे में पता ही नहीं था.’

 

View this post on Instagram

 

🌼 . . . Outfit by @prinkfit #devoleenabhattacharjee #devoleena #devotheomggirl #gratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

इससे आगे देवोलीना ने कहा कि,- ‘मैं सलमान खान (Salman Khan) सर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अरहान को सही समय पर एक्सपोज किया. उन्होंने रश्मि देसाई की आंखें खोल दी. अरहान खान ने रश्मि देसाई का फायदा उठाया है. उसने रश्मि के नाम पर ही पब्लिसिटी हासिल की और खूब पैसे उड़ाए. अब वो मेरी दोस्त को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है.’

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई और अरहान खान की ये लड़ाई कहां तक जाएगी और साथ ही ये पता चलना बेहद जरूरी है कि आखिर अरहान ने सच में रश्मि के साथ धोखा किया है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें