कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 5 (Bigg Boss 5) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस महक चहल (Mehek Chahal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. महक चहल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म 'नई पड़ोसन' (Nayee Padosan) से की थी और उसके बाद वे एक से एक सुपर हिट फिल्मों में दिखाई देने लगी जैसे कि, 'वॉन्टेड' (Wanted), 'मैं और सिसेज खन्ना' (Main aur Mrs Khanna), आदी.
ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos
खबरों की माने तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पौपुलर सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में महक चहल (Mehek Chahal) को मेन लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल तो महक ने टीवी शोज से काफी दूरी बना रखी है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वे एकता कपूर की बात मान कर 'नागिन 5' में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल