टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल बीते दिनों बेनाफ्शा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी न्यूड (Nude) फोटो शेयर की थी जिससे कि वे चर्चाओं का विषय बन गई थीं. इस फोटो को देखने के बात तो जैसे उनके फैंस दीवाने से हो गए थे और उनकी फोटो वायरल करने में उनके फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video
लेकिन दुख की बात ये है कि कई लोगों को बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) की न्यूड फोटो पसंद नहीं आई जिस वजह से उन्होनें इस फोटो को रिपोर्ट कर दिया. इस फोटो को रिपोर्ट करने की वजह से इंस्टाग्राम ने खुद ही उनकी फोटो डिलीट कर दी. हालांकि बेनाफ्शा ने अपनी फोटो में खुद को अपने हाथों से कवर किया हुआ था पर उनकी बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था.
इस फोटो में बेनाफ्शा सूनावाला काफी हॉट दिखाई दे रही थीं और साथ ही उन्होनें बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं. इंस्टाग्राम से उनकी फोटो डिलीट होने के बाद उन्होनें अपने बौयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के साथ एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “Ok y’all, so instagram removed my extra hot photo because they couldn’t take such extra hotness”.
ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर