टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) की जानी मानी और पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में उन्होनें टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था और उसके बाद से तो उनके फैंस उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस के साथ कनेक्टिड भी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

All work & no play 🏀📸💭 #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो और हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थकते. इसी कड़ी में रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी एक और वीडियो शेयर की है जिसे देख उनके फैंस के दिलों में तो जैसे खलबली ही मच गई हो.

 

View this post on Instagram

 

Dance is always a good idea 💃🏻🥰 #ForeverMood #Bollywood ❤️

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

दरअसल रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर की है जिसमें वे बॉलीवुड स्टाइल डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “Dance is always a good idea #ForeverMood #Bollywood”. रश्मि देसाई के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें डांस करना काफी अच्छा लगता है और वे अपने खाली समय में खूब डांस करती होंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...