ट्राय करें टीवी के राम “गुरमीत सिंह” के लौंग हेयर लुक

गुरमीत सिंह हिंदी सिनेमा के उन एक्टर में से एक है जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग लगाई है. छोटे पर्दे के कैरियल में घर घर में जगह बनाई. यू तो उन्होंने अपने एक्टिंगद कैरियर की शुरुआत साल 2004 मे आए सीरियल “ये मेरी लाइफ है” से की पर उनको साल 2008 में आए “रामायण” से असल पहचान मिली. इसी सीरियल में  उनको अपनी जीवनसाथी भी मिली. गुरमीत सिंह की फैन फौलोविंग केवल लड़कियों तक ही सिमित नहीं हैं, लड़के भी उनको काफी फोलो करतो है. गुरमीत ने अपने हेयर स्टाइल को अलग लुक देते हुए बालों को बढ़ाया हैं. जिसको उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. इसलिए आज हम उनके लोंग हेयर लुक को लेकर आए है. तो अगर आप भी लौंग हेयर्स को शोक रखते है पर उसके साथ कैसे कपड़ो को ट्राय किया जाए नहीं पता तो आप गुरमीत के स्टाइल को जरुर फौलो करें.

कलरफुल एमरोडरी शर्ट विद लौंग हेयर

ब्लू शर्ट पर कलरफुल एमरोडरी वाले इस स्टाइल में गुरमीत काफी अच्छे लग रहे हैं. आउटर शर्ट के साथ अंदर वाइट टी-शर्ट और वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ फंकी ट्राय करना चाहते है तो इसको जरुर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरूला से सीखे हर लुक में स्टाइलिश दिखना

ब्लू स्ट्रीप इन वाइट शूट

अगर आप रौयल दिखना चाहते है और अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ कुछ मेजिंग ट्राय करना चाहते है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. लाइट क्रिमिश पिंक शर्ट के साथ वाइट शूट काफी अच्छा लग रहा है. ब्राउन शूज और गुरमीत के लौंग हेयर्स इस पुरे लुक को चारचांद लगा रहे हैं.

चेक टू पीस शूट भी है फैशन में  

चेक प्रिंट की बात ही अलग है इसे आप किसी औकेजन पर पहन सकते है. फोर्मल हो या पार्टी, चेक प्रिंट सभी के लिए परफेक्ट साबित होता है. ब्लूइश ब्लेक और वाइट चेक सूट में गुरमीत काफी क्लासी लग रहे है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Suit game on strong . . 📸 @anurag_kabburphotography @pure_by_punitarora @simrankhera5 Assisted by @Neesthasugla

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

ये भी पढ़ेंट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल

ट्रेंडिंग में है फ्लावर प्रिंट शर्ट

फ्लावर प्रिंट शर्ट काफी ट्रेंड में है. लोैंग हेयर के साथ इसको कौम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. गुरमीत के इस लुक को आप कैजुअली ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy Sunday guys!! . . . . . . . . . #happysunday #fashion #photooftheday #gurmeetchoudhary

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

तो ये थे गुरमीत के 4 लोंग हेयर लुक जिसे आप ट्राय कर स्टाइलिश बन सकते हैं. एक बात यहां गौर करने वाली है की गुरमीत के सभी लुक्स में हेयर स्टाइल अलग है. तो आप जब भी इन लुक्स को ट्राय के तो हेयर स्टाइल पर जरुर ध्यान दे.

ये भी पढ़ें- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई राजा’ के ये लुक्स

रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री का वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़कों में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी होस्टिंग हर चीज में उनका सेन्स औफ ह्यूमर काफी अच्छा है. रवि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत डी.डी. नैशनल के शो ‘स्त्री… तेरी कहानी’ से की थी और उसके बाद उन्होनें कई सफल सीरियल्स में काम किया और काफी रियलिटी शो में होस्ट की भूमिका भी निभाई जैसे कि, ‘राईजिंग स्टार – सीजन 2’, ‘सबसे स्मार्ट कौन’ आदी. रवि दुबे अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं तो अगर आप भी रवि की तरह कूल और हैंडसम दिखना चाहते है तो ट्राय करे उनके ये लुक्स.

1. ट्राय करें रवि दुबे का ये कैजुअल लुक…

रवि दुबे ने अपने इस कैजुअल लुक में रैड कलर की फ्लावर प्रिंट शर्ट के साथ व्हाइट कलर का ट्राउजर और रैड कलर के ही शूज पहने हुए है. रवि इस कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सबसे कूल दिख सकते हैं.

2. रवि दुबे का फौर्मल लुक…

रवि दुबे ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक फोर्मल लुक अपने फैंस के बीच शेयर किया था जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. रवि ने इस फोटो में लाइट पिंक कलर की प्लेन शर्ट के साथ ब्लैक कलर का फौर्मल ट्राउजर और ब्लैक कलर के ही फौर्मल शूज पहने हुए हैं, तो अगर आप भी औफिस में अपने कलीग्स को इंम्प्रेस करना चाहते है तो जरूर ट्राय करें ये लुक.

3. ट्राय करें रवि दुबे का ये इंडियन लुक…

रवि दुबे ने अपने इस इंडियन आउट-फिट में व्हाइट कलर के कुर्ते – पजामे के साथ पिंक कलर का फ्लावर प्रिंट बेस कोट और ब्लैक कलर की जूती पहनी हुई है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी भी रिलीजियस फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

4. रवि दुबे का पार्टी लुक…

रवि ने अपने इस पार्टी लुक में व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लू प्रिंटिड बेस कोट, ब्लू कलर का ही ब्लेजर और सेम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. रवि ने इस आउट-फिट के साथ टाई भी लगा रखी है जो कि काफी अच्छी लग रही है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, रवि दुबे की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. रवि ने एक्टर सरगुन मेहता को शो ‘नच बलिए सीजन 5’ में प्रोपोज किया था, जिनसे वे डेली सोप ‘12/24 करोल बाग’ मे मिले थे और तब से ही वे दोनो साथ ही हैं. रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी 7 दिसम्बर 2013 को हुई थी. रवि हाल ही में जी टीवी के फेमस शो ‘सा रे गा मा पा लिटिस चैंप्स’ भी होस्ट करते हुए नजर आए थे.

जस्सी गिल के ये लुक्स हैं डेट पर जाने के लिए परफेक्ट

पंजाब इंडस्ट्री के पौपुलर सिंगर और एक्टर जस्सी गिल अपने सौंग्स को लेकर हमेशा अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके गानों और लुक्स के दीवाने हैं. जस्सी गिल ने म्यूजिक वीडियो के साथ कई हिट फिल्में भी की हैं. जस्सी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपनी इन्प्रेसिव लुक्स से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोडते, तो अगर आप भी अपने लुक्स से बनना चाहते हैं सबके फेवरेट तो ट्राय करें उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.

जस्सी गिल का कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

#Yellowlove

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल ने अपने इस आउट-फिट में यैल्लो ब्लैक कलर की लौंग प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. साथ ही में उन्होनें यैल्लो कलर के ही शूज पहने हुए हैं. इस कैजुअल लुक में जस्सी काफी स्मार्ट नजर आ रहै हैं. आप भी जस्सी गिल का ये कैजुअल लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

कौलेज में ट्राय करें जस्सी गिल का ये लुक…

 

View this post on Instagram

 

Main sunea mere naam wali Tu gaani gal vch pa layi nii 🙈

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल अपने इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. जस्सी ने इस लुक में व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर की शर्ट पहनी हुई है. इस लुक के साथ जस्सी ने ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी है जो की उन पर काफी सूट कर रही है. आप भी जस्सी गिल का ये लुक ट्राय कर अपने कौलेज में सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ट्राय करें जस्सी गिल का पार्टी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Thanks for this amazing outfit @obsessionbymayur bai .. you are the best bro nd my fav 🤗 #SurmaKaala 12th April 😍

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

इस लुक जस्सी गिल व्हाइट कलर की शर्ट के साथ थ्री-पीस सूट पहने नज़र आ रहे हैं. जस्सी ने व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लैक बेस कोट और फ्लावर प्रिंटेड ब्लेजर और साथ में ब्लैक कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. आप भी अपने फैमिली फंक्शन्स या कौलेज पार्टी में जस्सी गिल का ये लुक ट्राय कर सकते हैं.

जस्सी गिल का ट्रेंडी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Poster Audio Video all done 👍🏻 Be ready guys 🤗 #NextSingle

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल ने अपने इस ट्रेंडी लुक में व्हाइट राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर औरेंड कलर की शर्ट और साथ में ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. जस्सी ने इस लुक के साथ औरेंज कलर के ही शूज़ पहने हुए हैं जो कि काफी अच्छे लग रहे हैं. आप भी ये लुक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर ट्राय कर उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, जस्सी गिल का पूरा नाम “जसदीप सिंह गिल” है. जस्सी ने ‘लैंसर’, ‘गीटार सिखदा’, ‘निकले करंट’ ‘दिल तों ब्लैक’ जैसे बहुत सारे सुपर हीट पंजाबी सौंग्स के साथ कई फिल्मों में भी लीड रोल निभाया है जैसे कि- ‘दिलदारियां’, ‘हाई एंड यारियां’, ‘सर्गी’ आदि.

अपनी शादी को रौयल बनाए सैफ के इन लुक्स से..

बौलीवुड में खान और कपूर के एक्टिंग और डांस के जलवे तो हैं ही पर फैशन में भी वो लोगों के स्टाइल आइकन हैं. लोग ना सिर्फ उनके लुक्स को बल्कि फैशन को काफी फौलो करते है. फिर जाहे वो उनकी फिल्मों के लुक्स हो या फिर रीयल लाइफ के, फैंस उनको फौलो करने में कही पीछे नही हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है नवाब के नवाब और 48 की उम्र में खुद को स्टाइलिश रखने वाले एक्टर सैफ अलि खान के कुछ स्टाइलिश लुक्स जिसे फौलो करके आप भी बना सकते है अपनी शादी को रौयल.

सैफ का शाही लुक्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को करें फौलो…

रौयल दिखना किसे अच्छा नही लगता है और जब बात शादी के सीजन की हो तो ये और भी जरुरी हो जाता है. आप इस खास मौको पर खुद को और भी ज्यादा अच्छा दिखाना चाहते तो सैफ अलि खान  का ये वाइट शेरवानी लुक आपके लिए परफेक्ट हैं. सैफ का ये लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राई पर सकते है.

सैफ का  डेनिम लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

यदि आप भी डेनिम के शोकीन हैं तो आपके लिए ये लुक परफेक्ट हैं जिसे आप कौलेज, औफिस और जनरल फंक्शन में कैरी कर सकते हैं. डेनिम शर्ट के साथ डेनिम पेंट के ये लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है.

लौंग शाही शेरवानी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on


इस रेड शाही शेरवानी लुक को आप अपनी शादी के रिसेप्शन पर ट्राई कर सकते हैं. इस लुक के  साथ लुफर्स शूज उनके लुक और कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

ये भी पढ़ेंऔफिस हो या पार्टी , रणवीर के ये लुक्स ट्राय कर बनें 

वाइट शेरवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

यदि आप भी वाइट कलर को पसंद करते हैं तो ये वाइट शेरवानी परफेक्ट हैं शादी के इस सीजन में बहुत फंक्शन होते है ऐसे में किसी भी इवेंट के लिए ये लुक परफेक्ट  हैं.

 

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के ये 4 लुक्स…

बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं. आयुष्मान खुराना अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं…

  1. ओरेंज बार इन द कार…

हाल फिलहाल उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उनहोनें लाईट पिंक कलर की प्रिंटिड टी-शर्ट और ट्राउसर के साथ ओरेंज कलर का लौंग कोट पहन रखा है, साथ ही में उन्होनें कैप्शन में लिखा है कि “ओरेंज बार इन द कार”. इस फोटो में आयुष्मान काफी अच्छे और ट्रेंडी लुक में नज़र आ रहें हैं. आप सब भी आयुष्मान का यह लुक किसी भी कैज़ुएल पार्टी में ओरों से बहतर और ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Orange bar in the car.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

2. कलरफुल कपड़ों का ट्रेंड…

जहां 90 के दशक में गोविंदा जैसे बड़े अभिनेता ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने बडे पर्दे पर नज़र आते थे वहीं आयुष्मान की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें कलरफुल जैकेट के साथ कलरफुल लोअर पहन रखा है. ऐसा लगता है कि आयुष्मान फिर से वही पुराना ट्रेंड वापस लाना चाहते हैं. फैंस ने इस फोटो को काफी पसंद किया है और काफी अच्छे कमेंटस भी किए हैं. आप इस लुक को कहीं भी अपने डेली यूज़ में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

3. आप भी ट्राई कर सकते हैं आयुष्मान का औफिस लुक…

औफिस जाने वाले लोगों को अक्सर समझ नहीं आता कि उन्हे औफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जिनसे वे और स्टाइलिश दिख सकते हैं. आयुष्मान का एक औफिशियल लुक भी सामने आया है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट, ब्लैक कलर की वी-नैक स्वैटर और क्रीम कलर का कोट पहना हुआ है. आयुष्मान इस लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रहें हैं, तो अगर आप भी अपने औफिस में स्टाइलिश नजर आना चाहते है तो आप भी आयुष्मान के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

4. कौलेज जाने वाले यंगस्टर्स करें आयुष्मान का ये लुक ट्राई…

आयुष्मान का एक कौलेज लुक भी देखने को मिला है जिसमें वे एक किताब पड़ते नजर आ रहे है. इस फोटो में आयुष्मान ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक और रेड कलर की प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है. कौलेज जाने वाले युवा अपने पहनावे को ले कर काफी सोच विचार करते हैं ताकी वे अपने कौलेज में ओर ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकें.

 

View this post on Instagram

 

#WorldBookDay

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

बता दें कि आयुष्मान बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे सिंगर, पोएट, और टेलिविजन होस्ट भी हैं. आयुष्मान ने अपने अब तक के करियर में कई सारे अवार्डस भी जीते हैं जिनमें से तीन फिल्म फेयर अवार्ड भी शामिल हैं. वो जल्द ही फिल्म आर्टिक्ल 15 में नजर आएंगे, जिसमें वो एक पुलिस औफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

फैशन में पीछे नहीं देसी छोरे

कई साल पुरानी बात है. जब हिंदी फिल्मों में गोविंदा का जलवा था. डेविड धवन की फिल्मों में तो वे एक अलग ही अंदाज में नजर आते थे. उन की अदाकारी और नाच के साथसाथ एक और चीज जो उन्हें दूसरे हीरो से अलग करती थी, वह था उन के हर रंग के कपड़े पहनने का स्टाइल. जो रंग लड़कों के लिए बेकार माने जाते थे, गोविंदा उन्हीं रंगों के कपड़ों जैसे पीली कमीज के नीचे बैंगनी रंग की पैंट या गुलाबी रंग का सूट बड़े परदे पर बड़ी शान से पहनते थे.

स्टाइल आइकन थे गोविंदा

गोविंदा की इस अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस पर खूब चुटकियां ली जाती थीं. उसी दौर में किसी उभरते सिख फैशन डिजाइनर से जब बोल्ड ड्रेसिंग सेंस वाले फिल्म हीरो का नाम बताने के लिए कहा गया था तब उन्होंने बेझिझक गोविंदा का नाम लिया था. इस की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि गोविंदा ने उन रंगों के कपड़ों का बाजार भी गरमा दिया है जो दुकानों पर धूल खाता था, लेकिन अब छोटे शहरों या गांवकस्बों के नौजवान धड़ल्ले से उन रंगों के कपड़ों से कमीज या पैंट बनवाते हैं.

ये भी पढ़ें-  अधिकारों वाली अधिकारी…

होता क्या है कि जब भी फैशन के बारे में बात की जाती है तो पढ़ेलिखे शहरी नौजवानों की पसंद या नापसंद को ही ध्यान में रखा जाता है जबकि आज भी भारत की ज्यादातर आबादी गांवों में रहती है और वह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है.

गांव में भी छाया शहरी फैशन

हरियाणा के जींद जिले के रत्ता खेड़ा गांव के शक्ति वशिष्ठ का आज के फैशन को ले कर मानना है, “अब गांवदेहात में भी शहरी फैशन घुस चुका है. नई उम्र के लड़के जींस और टीशर्ट पहनते हैं. खेतों में भी अब लड़के काम करते हैं तो वे कुरतापाजामा के अलावा जींस के साथ टीशर्ट या कमीज पहन लेते हैं.
”किसी खास मौके के लिए थोड़ा महंगा कपड़ा खरीदा जाता है. चूंकि फिल्मों का असर फैशन पर सब से ज्यादा रहता है इसलिए गांव के पास के कस्बों या थोड़े बड़े शहरों में कपड़ों की खूब दुकानें खुलने लगी हैं. एक्सपोर्ट के कपड़े भी खूब बिकते हैं.
”चूंकि गांव में अब पढाई का जोर बहुत ज्यादा हो गया इसलिए खुद को फैशन के मुताबिक रखने में अब नौजवान झिझकते नहीं हैं. कपड़ों के अलावा वे अपने जूतेचप्पलों को भी नए चलन के हिसाब से खरीदते हैं.”

ये भी पढ़ें- प्रेमी को…

बात भी सही है क्योंकि हमारे देश में हर तरह का फैशन फिल्मी दुनिया से होता हुआ देशभर में अपना सिक्का जमाता है इसलिए ऐसे तबके की अनदेखी नहीं करनी चाहिए जो शहरों में नहीं रहता है या जो खुद के बनाव सिंगार पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकता है.

 देशी छोरों हेयर स्टाइल

2 फिल्मों के हीरो से इस बात को जोड़ते हैं. यहां कपडे की नहीं हेयर स्टाइल की बात हो रही है. हिंदी फिल्म ‘आशिकी’ और ‘तेरे नाम’ में राहुल रॉय और सलमान खान के कपड़ों को तो पसंद किया ही गया था, उन के हेयर स्टाइल ने तो कहर मचा दिया था. हर तीसरा लड़का उस हेयर स्टाइल को अपना चुका था.
आज ही देख लो. रणवीर सिंह के कपड़े और उन का स्टाइल भी बहुत बोल्ड है जिसे हर नौजवान अपनाने की कोशिश करता है फिर वह चाहे सोशल मीडिया पर ट्रोल ही क्यों न हो जाए. वैसे भी अब लड़का देहाती हो या शहरी, फैशन को ले कर सब एकसुर में यह कहने की हिम्मत तो रखते ही हैं कि अपना टाइम आएगा…

Edited By – Neelesh Singh Sisodia 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें