अपनी क्यूट सी स्माइल के कारण लड़कियों के दिल पर राज करने वाले एक्टर और एंकर शक्ति अरोड़ा एक अच्छे एर्टिस्ट के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी है. हमेशा खुश दिखने वाले शक्ति का बनना है की खुश रहने से ना सिर्फ आप अच्छे लगते है बल्कि अच्छा फील भी करेंगे. शक्ति ने “बा बहु और बेबी” में जिगर अरविन्द ठक्कर की भूमिका के साथ अपने एक्टिंग कैरियर शुरू कि.  उन्होंने कामरान के रूप में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में और सुमित के रूप में ‘दिल मिल गए’ में कैमेयो किये. हालांकि, स्टार प्लस पर ‘तेरे लिए’ ने उन्हें काफी सफलता दी. इसमें इन्होंने फीमेल लीड के भाई तापस बिमलेदु बनर्जी की भूमिका निभाई. इसके बाद ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में मुकुल नामक नकारात्मक भूमिका की. ऐसे कई टीवी शोज में शक्ति की एक्टिंग से लोगों के दिल में अलग जगह बनाई. अच्छी एक्टिंग कैरियल के साथ-साथ शक्ति स्टाइल में भी काफी आगे है. उनके फेशन सेंस की सभी जमकर तारीफ करते है इसलिए आज हम लाए है उनके कुछ खास लुक जिसे ट्राय कर आप भी फेशनेबल बन सकते है.

शक्ति को औरेंज कलर से थोड़ा खास लगाव है इस बाद का सबूत है उनकी ये फोटोज.

औरेंज ब्रेजर ट्राय कर दिखे क्यूट

शक्ति के इस लुक की बात करें तो औरेंज ब्रेजर उनपर काफी सूट कर रहा हैं. लोग अमुमन तौर पर रेगुलर कलर जैसे ब्लैक और ग्रे ही लेते है पर अगर आप थोड़ा फेंसी और कलरफूल ट्राय करना है तो औरेंज कलर काफी अच्छा ओपशन है.

ये भी पढ़े- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

शक्ति की औरेंज टी-शर्ट लुक

अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो औरेंज टी-शर्ट विद वाइट ट्राउजर जरुर ट्राय करें. औरेंज कलर की ये क्वालिटी है की वो फौर्मल और केजुअल दोनों में काफी जचता है. इसे ना सिर्फ किसी पार्टी बल्कि औपिस में भी ट्राय कर सकते है.

शक्ति का हुडी लुक

सर्दी आने वाली है ऐसे मौसम में थोड़ा ठंड़ा पन आ जाता है. हुडी फेशन के मामले में काफी अच्छा आउटफिट है क्योंकी ये किसी भी मौसम के लिए परफेक्ट है. और शक्ति की तरह आप भी अगर औरेंज कलर हुडी ट्राय करना चाहते है तो आप और स्टाइलिश लगेंगे.

ये भी पढ़े- ट्राय करें पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा के ये ट्रेंडी लुक्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...