बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं. आयुष्मान खुराना अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं...
- ओरेंज बार इन द कार...
हाल फिलहाल उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उनहोनें लाईट पिंक कलर की प्रिंटिड टी-शर्ट और ट्राउसर के साथ ओरेंज कलर का लौंग कोट पहन रखा है, साथ ही में उन्होनें कैप्शन में लिखा है कि “ओरेंज बार इन द कार”. इस फोटो में आयुष्मान काफी अच्छे और ट्रेंडी लुक में नज़र आ रहें हैं. आप सब भी आयुष्मान का यह लुक किसी भी कैज़ुएल पार्टी में ओरों से बहतर और ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई कर सकते हैं.
2. कलरफुल कपड़ों का ट्रेंड...
जहां 90 के दशक में गोविंदा जैसे बड़े अभिनेता ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने बडे पर्दे पर नज़र आते थे वहीं आयुष्मान की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें कलरफुल जैकेट के साथ कलरफुल लोअर पहन रखा है. ऐसा लगता है कि आयुष्मान फिर से वही पुराना ट्रेंड वापस लाना चाहते हैं. फैंस ने इस फोटो को काफी पसंद किया है और काफी अच्छे कमेंटस भी किए हैं. आप इस लुक को कहीं भी अपने डेली यूज़ में ट्राई कर सकते हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल