रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री का वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़कों में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी होस्टिंग हर चीज में उनका सेन्स औफ ह्यूमर काफी अच्छा है. रवि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत डी.डी. नैशनल के शो ‘स्त्री... तेरी कहानी’ से की थी और उसके बाद उन्होनें कई सफल सीरियल्स में काम किया और काफी रियलिटी शो में होस्ट की भूमिका भी निभाई जैसे कि, ‘राईजिंग स्टार – सीजन 2’, ‘सबसे स्मार्ट कौन’ आदी. रवि दुबे अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं तो अगर आप भी रवि की तरह कूल और हैंडसम दिखना चाहते है तो ट्राय करे उनके ये लुक्स.
1. ट्राय करें रवि दुबे का ये कैजुअल लुक...
रवि दुबे ने अपने इस कैजुअल लुक में रैड कलर की फ्लावर प्रिंट शर्ट के साथ व्हाइट कलर का ट्राउजर और रैड कलर के ही शूज पहने हुए है. रवि इस कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सबसे कूल दिख सकते हैं.
2. रवि दुबे का फौर्मल लुक...
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल