पंजाब इंडस्ट्री के पौपुलर सिंगर और एक्टर जस्सी गिल अपने सौंग्स को लेकर हमेशा अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके गानों और लुक्स के दीवाने हैं. जस्सी गिल ने म्यूजिक वीडियो के साथ कई हिट फिल्में भी की हैं. जस्सी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपनी इन्प्रेसिव लुक्स से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोडते, तो अगर आप भी अपने लुक्स से बनना चाहते हैं सबके फेवरेट तो ट्राय करें उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.
जस्सी गिल का कैसुअल लुक...
जस्सी गिल ने अपने इस आउट-फिट में यैल्लो ब्लैक कलर की लौंग प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. साथ ही में उन्होनें यैल्लो कलर के ही शूज पहने हुए हैं. इस कैजुअल लुक में जस्सी काफी स्मार्ट नजर आ रहै हैं. आप भी जस्सी गिल का ये कैजुअल लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.
कौलेज में ट्राय करें जस्सी गिल का ये लुक...
जस्सी गिल अपने इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. जस्सी ने इस लुक में व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर की शर्ट पहनी हुई है. इस लुक के साथ जस्सी ने ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी है जो की उन पर काफी सूट कर रही है. आप भी जस्सी गिल का ये लुक ट्राय कर अपने कौलेज में सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.