स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई ‘कोमोलिका’ के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए ‘कही तो होगा’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.
वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को ‘कोमोलिका’ के रोल मे कितना पसंद करते हैं.
A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on
किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना…
बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.
इंटरनेट पर उनकी फोटो काफी तेजी से वायरल होती है और साथ ही उन्होनें कम समय में काफी अच्छी फैन फौलोविंग गेन कर ली है. उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 6 लाख फौलोवर्स हैं और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी खूबसूरती और फैंस को अपने से जोड़े और खुश रखने की आदत है.
A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on
बता दें, हिना खान ने अपने बौलीवुड प्रोजेक्टस की वजह से शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में वापस आने से मना किया है. वहीं बात करें आमना शरीफ कि तो वो इससे पहले कई सीरीयल्स और ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ दर्शकों को एंटरटेन करने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक के बाद एक हिट फिल्में करने के बाद आयुष्मान खुराना अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. नुसरत भरूचा द्वारा दिए गए इंटरव्यू में एक एसी बात सामने आई है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान लड़की बन लड़कियों वाला किरदार निभा रहे हैं, तो इसी के चलते जब नुसरत भरूचा से पूछा गया कि क्या उन्हें भी ऐसी कुछ अजीबो-गरीब समस्या का सामना करना पड़ा तो उन्होनें शर्माते हुए बताया कि एक बार वे गलती से जेन्टस टोयलेट में घुस गई थीं. आखिर क्या थी वजह..
गलती से घुसी जेन्टस टौयलेट में
नुशरत भरुचा ने आगे बताया कि मुझे इस बात कि खुशी है कि जब मुझसे ये गलती हुई तब वहां जेन्टस टौयलेट में कोई नहीं था, और ना ही किसी ने मुझे अंदर या बाहर आते हुए देखा नहीं तो उस सिचुएशन में मुझे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता. नुसरत ने अपनी सफाई देते हुए आगे कहा कि, “कई बार रेस्टोरेंट या सार्वजनिक जगहों पर टौयलेट्स के बाहर इतना आर्टवर्क कर दिया जाता है कि ये उल्टा कन्फ्यूज कर देते हैं कि ये मेल टोयलेट है या फीमेल.”
नुसरत भरुचा की ये बात वाकई सबको हैरान कर देने वाली थी, और अगर वहां उनको कोई देख लेता या उस समय वे टौयलेट खाली ना होता तो सचमुच नुसरत एक चर्चा का विषय बन कर रह जाती और जो उनकी ट्रोलिंग होता वो अलग.
बता दें, नुसरत भरुचा काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इससे पहले नुसरत कार्तिक आर्यन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में दिखाई दी थीं, और उस फिल्म में नुसरत की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता लिया था. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य और प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.
टीवी क्वीन के रूप में मशहूर टीवी सीरियल व फिल्म निर्माता एकता कपूर इन दिनों डिजिटल मीडिया पर काफी काम कर रही हैं. वे डिजिटल मीडिया यानी कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए लगातार इरोटिक वेब सीरीज बना रही हैं. वे इरोटिक वेब सीरीज ‘‘रागिनी एमएमएस’’ के अलावा ‘‘गंदी बात’’ भी बना रही हैं. ‘‘गंदी बात’’ की लोकप्रियता से उत्साहित वह अब इसका तीसरा सीजन लेकर आ रही हैं. इस सीजन के लिए लिफ्ट के अंदर अभिनेता ललित बिस्ट और अभिनेत्री शीवा राणा पर एक सेक्सी अंतरंग दृश्य फिल्माया गया, जिसका वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर ‘लीक’ हो गया. ऐसा होने पर इस वेब सीरीज से जुड़े कलाकारों ने पहले तो दुःख होने की बात की, पर कुछ देर बाद ही उनके लिए यह गर्व की बात हो गयी. तो अभिनेत्री के लिए इस तरह के दृश्य को अंजाम कलाकार के कर्तव्य का हिस्सा हो गया.
जी हां! दो दिन से सोशल मीडिया पर मौजूद शीवा राणा व ललित बिस्ट के इस अंतरंग सेक्सी वीडियो को कुछ लोग नयनसुख मान रहे हैं. जो कि इरोटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन तीन के लिए लिफ्ट के अंदर शीवा राणा और ललित बिस्ट पर फिल्माया गया सेक्स दृश्य है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो लीक हो गया है. यदि वास्तव में यह वीडियो लीक हुआ है, तो फिर इससे निर्माता व कलाकारों को परेशान होना चाहिए मगर ऐसा कुछ नही है.
एक वेब पोर्टल से बात करते हुए ललित बिस्ट ने कहा है- ‘‘जब मुझे पता चला कि वेब सीरीज ‘‘गंदी बात’’ के सीजन तीन का शीवा राणा के साथ मेरा एक अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, तो मुझे बहुत निराशा हुई. मुझे अच्छा नही लगा. मुझे बहुत बुरा लगा. पर अब ठीक है. यह मेरी निजी जिंदगी का वीडियो तो है नहीं, जो लीक हो गया. यह तो वेब सीरीज ‘गंदी बात- सीजन तीन’ का एक दृश्य है. इसे प्रदर्शित करने पर मुझे गर्व है. क्योंकि निर्देशक ने स्वयं बताया था कि शूटिंग के दौरान हम दोनों बहुत सहज थे.’’
जबकि अभिनेत्री शीवा राणा कहती हैं- ‘‘मैं बहुत निराश हूं. मेरे निराश होने की वजह यह है कि मैं चाहती थी कि लोग इस दृश्य को सही ढंग से परदे पर देखें. लेकिन अब जबकि यह वीडियो पहले ही लीक हो गया और इसे हजारों लोगों ने देख लिया है, तो अब कुछ नहीं किया जा सकता.’’
मजेदार बात तो ये है कि इस सेक्सी वीडियो के लीक होने पर शीवा राणा के अनुसार उनकी छवि खराब नहीं हुई है. वह साफ साफ कहती हैं- ‘‘देखिए, हम कलाकार हैं. कलाकार की हैसियत से हमें हर तरह के किरदार निभाने चाहिए. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी छवि खराब होगी. मैं हर उस किरदार को निभाने के लिए तैयार हूं, जो मुझे चुनौती दे. पर मैं अभी भी इस वेब सीरीज के अपने किरदार पर से पर्दा नहीं उठाना चाहती.’’
छोटे पर्दे के सबसे चहेते एक्टरों में से एक राम कपूर अपनी अदाकारी से अक्सर ही सबको इम्प्रैस करने में लगे रहते हैं. राम ने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. हाल ही में राम एकता कपूर की वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मुहब्बत’ में भी नजर आए थे. जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इन दिनों राम कपूर अपने नए लुक की वजह से चर्चा में हैं. जी हां, 45 की उम्र में उन्होंने अपना ट्रांसफोर्मेशन कर लिया है. वो भी 30 किलो वजन घटाकर.
हाल ही में राम कपूर ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें उन्हे पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था. इन फोटोज में राम का लुक काफी बदला नज़र आया. 45 साल के राम कपूर ने इस उम्र में गजब का ट्रान्सफोर्मेशन किया है. इन फोटोज को देखने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की राम ने अपने आपको फैट से बदलकर बिल्कुल फिट कर लिया है.
इन फोटोज पर फैंस ने राम कपूर के ट्रान्सफोर्मेशन की जमकर तारीफ की और यहां तक की राम की पत्नी नें भी इन फोटोज पर ‘HOTTTTIE’ लिख कमेंट कर उनके इस लुक की सराहना की.
बता दें, राम कपूर ने ‘मेरे डैड की मारूती’, ‘एजेंट विनोद’, ‘हम्शकल्स’, ‘लवयात्री’ जैसी कई हिट फिल्मों में बहतरीन अभिनय किया है और तो और राम ने कई रिएलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया है जैसे कि- ‘राखी का स्वयंवर’ ‘झलक दिखला जा’ आदि.
राम कपूर का सीरियल ‘कसम से’ में ‘जय वालिया’ का किरदार दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. राम ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई सफल सीरियल्स में काम कर सबके फेवरेट बन चुके हैं.
बीते रोज फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ‘वखरा’ के सौन्ग लौन्च इवेंट में बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक जर्नलिस्ट के साथ खूब कहासुनी की. कंगना ने पत्रकार पर अपने खिलाफ लिखने का और निगेटिव कैपेंन करने का आरोप लगाया. जबकि पत्रकार ने अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश की, लेकिन कंगना ने एक ना सुनी. बाद में प्रोड्यूसर एकता कपूर और फिल्म के हीरो राजकुमार यादव ने किसी तरह मामले को शांत किया. लेकिन अब बात काफी आगे बढ़ गई है.
मीडिया ने कहा माफी मांगे कंगना…
खबरों की माने तो पूरी मीडिया कंगना के इस बर्ताव से काफी आहत है और चाहती हैं कि कंगना इस मामले में लिखित माफी मांगे. साथ ही मीडिया के सीनियर पत्रकारों ने यह मांग रखी है कि यदि कंगना माफी नहीं मांगती है तो मीडिया फिल्म जजमेंटल है क्या के फिल्म प्रमोशन में शामिल नहीं होगी और पूरी तरह से इस फिल्म का बायकौट कर देगी.
दरअसल, इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने जैसे ही सवाल पूछना शुरु किया, कंगना ने बीच में टोककर कहा कि आप तो मेरे खिलाफ आजकल बहुत गंदी गंदी बातें लिखते हो. कैसे तुम ऐसी बातें लिख सकते हो? आपने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन औफ झांसी’ के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ फिल्म के खिलाफ लिखा है. मैंने आपको अपना दोस्त समझा और आपने मेरे खिलाफ कैम्पेन चलाया. आपने मुझे मैसेज किये, मेरे साथ लंच किया और फिर आपने ऐसा किया. बाद में रिपोर्टर ने अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश की, लेकिन कंगना ने एक ना सुनी. (नीचे देखें झगड़े का पूरा वीडियो)
ट्विटर पर भड़के लोग…
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कंगना के इस हरकत पर नाराजगी दिखाई है और लोग तो उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म “जजमेंटल है क्या” में लीड किरदार कंगना रनौत और राजकुमार राव निभा रहे हैं इस फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. इससे पहले फिल्म का पहले नाम ‘मेंटल है क्या’ था पर सेंसर बोर्ड के दबाव से चलते बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया.
फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाले तुषार कपूर की पहली फिल्म काफी सफल रही. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, जो असफल साबित हुई. करीब दो वर्षों तक उन्हें असफलता मिलती रही, लेकिन फिल्म ‘खाकी’ से उनका करियर ग्राफ फिर चढ़ा और उन्होंने कई सफल फिल्में जैसे, ‘क्या कूल है हम’, ‘गोलमाल’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ आदि की. उनका मानना है कि उन्होंने हमेशा अलग-अलग फिल्मों में अभिनय करने की कोशिश की, जिसमें कुछ सफल तो कुछ असफल रही. इस जर्नी को वे एन्जौय करते है. उन्हें अभिनय में किसी भी चुनौती से डर नहीं लगता. शांत और हंसमुख स्वभाव के तुषार कपूर सिंगल फादर भी है. उनकी वेब सीरीज ‘बू..सबकी फटेगी’ रिलीज पर है. उनसे मिलकर हुई बातचीत के कुछ अंश आपके सामने पेश हैं.
प्र. इसमेंकामकरनेकीख़ासवजहक्याहै?
वेब वर्ल्ड के लिए ये कौन्सेप्ट बहुत नया है क्योंकि आजकल वेब सीरीज में डार्क सीरिस, वायलेंस, रियलिज्म, क्राइम ,एक्शन आदि कहानियां दिखाई जा रही है. सभी लोग एक ही दिशा में कहानी बनाने की कोशिश कर रहे है. लोगों को मनोरंजन और तनाव मुक्त कहानियां देखने की इच्छा होती है और वे तो आती ही नहीं जिसे अधिक से अधिक लोग देख सकें. ऐसे में मेरे लिए ये अच्छी बात है कि मुझे कौमेडी में लोग पसंद करते है और मुझे वैसी ही कौमेडी करने का मौका मिल रहा है. उम्मीद है कि नए दर्शक इससे जुड़ सकेंगे.
सभी के लिए ये दायित्व है कि सेंसरशिप न होने के बावजूद वे इसका ध्यान रखें, ताकि पूरा परिवार देख सके और इसका फायदा इसे बनाने वाले सभी को होगा. क्रिएटिव फ्रीडम को किसी भी गलत तरीके से पेश करने की जरुरत नहीं. हां इतना जरुर है जहां जिसे दिखाने की जरुरत है उसे अवश्य दिखाना चाहिए नहीं तो कहानी का फ्लेवर नष्ट हो जाएगा.
औफकोर्स नहीं हुआ है. मैंने दूसरी तरह की फिल्में भी की है लेकिन लोग उसे भूल जाते है. असल में गोलमाल की सीरीज का प्रभाव बहुत लम्बे समय तक दर्शकों पर रहा है. देखा जाए तो मैंने नौन कौमेडी फिल्में कौमेडी फिल्मों से अधिक की है.
प्र. क्याआपटाइपकास्टकेशिकारहुए?
मैं टाइपकास्ट का शिकार हुआ हूं क्योंकि जब आप किसी एक भूमिका में काम कर सफल होते हैं तो लोग आप पर पैसा लगाने से कतराते नहीं. ऐसा सभी कलाकारों के साथ होता है लेकिन अपनी संतुष्टि के लिए अलग-अलग भूमिका निभानी पड़ती हैं. ये जरुरी भी है क्योंकि लोग अलग भूमिका में देखकर अचंभित हो जाते है. कमर्शयली भी इसके फायदे होते है.
मैंने सही समय में ये निर्णय लिया और सिंगल पिता बना. मेरे लाइफ में एक बदलाव की जरुरत थी जिसे मैंने किया. सभी माता-पिता के लिए लाइफ पार्टनर से अधिक कीमती उसके बच्चे होते है. अगर मुझे दूसरा बच्चा भी मिलता है,फिर भी लक्ष्य मेरे लिए पूरी जिंदगी लक्ष्य ही रहेगा.
आज पिता पुत्र के सम्बन्ध में काफी बदलाव आया है. पहले पिता खाने को बेटे के पास टेबल तक पहुंचाता था, पर आज के पिता उसके खान-पान से लेकर खेलकूद, कहानियां हर चीज में उसके साथ भागीदार बनते है. तब मां की जिम्मेदारी अधिक होती थी.
एडौप्शन को सख्त बनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखना है, क्योंकि कई ऐसी घटनाएं है जहां बच्चे को अडौप्ट करने के कुछ दिनों बाद गलत व्यवहार लोग करते है इसलिए ऐसा कठिन कानून है. बच्चे के साथ किसी के प्रकार का सम्बन्ध को जोड़ने के लिए उसके बायोलौजिकल माता-पिता का होना जरुरी नहीं.
प्र. लक्ष्यकेलिएआपकीसोचक्याहै?
मैं अपने बच्चे की प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़ने में विश्वास रखता हूं. केवल अधिक नंबर लाना मेरे लिए जरुरी नहीं. अगर उसे अभिनय की इच्छा मन से है तो मैं उसमें भी सपोर्ट करूंगा.
वह बहुत ही अच्छी बहन है. अभी तो वह मुझसे अधिक मेरे बेटे को पसंद करती है और उसे ही इस परिवार का पहला बच्चा मानती है. वह एक इमोशनल लड़की है. उसे मैं बहुत सराहता हूं.
प्र. कोईसोशलवर्कजिसेआपकरनाचाहे?
मैं जानवरों के कल्याण और क्लाइमेट चेंज के लिए काम करता हूं जिसे मैं ट्वीटर के सहारे करता हूं, जिसमें जानवरों के चमड़े से बने समान को खरीदने से मना करता हूँ. इसके अलावा साफ-सफाई पर काम करना पसंद करता हूं.
प्र. आगेकौनसीफिल्मेंहैं?
‘मारीच’ आगे आने वाली थ्रिलर फिल्म है. इसके अलावा फिल्म ‘लक्ष्मी बौम्ब’ के लिए मैंने प्रोडक्शन में थोडा हाथ बटाया है. ये मेरा पहला प्रोडक्शन होगा. मेरा उद्देश्य है कि मैं मनोरंजन को ध्यान में रखकर फिल्में बनाऊं जिसे अधिक से अधिक लोग देख सकें.
प्र. कोईसुपरपावरमिलनेपरदेशमेंक्याबदलनाचाहतेहैं?
मैं अपने देश में किसानों की दुर्गति को ख़त्म करना चाहता हूं.
टीवी सीरियल क्वीन के नाम से पचाने जाने वाली निर्माता एकता कपूर आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही है. एकता 7 जून 1975 को मुंबई में जन्मी थी. इस साल एकता बर्थ डे बेहद खास है, वजह है उनके घर आया नन्हा मेहमान हैं. बता दे की एकता कपूर हाल ही में सेरोगेसी के जरिए मां बनी है. अपनी पूरी जिंदगी अपनी शर्तों पर अपने हिसाब से रहने वाली एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन मां बनने का सपना उन्होंने आखिरकार पूरा कर लिया है. एकता कपूर के बर्थडे पर टीवी इंडस्ट्री उन्हें विश करना शुरू कर चुकी है. एकता के कैरियर की बात करें तो उन्होंने 23 साल पहले ‘मानो या ना मानो’ सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ‘हम पांच’, ‘कोशिश – एक आशा’ और ‘कसम’ जैसे कई सीरियल आई. इन सीरियल ने एकता को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी थी. हालांकि एकता को उस वक्त का इंतजार था जब वह सीरियल की दुनिया में क्रांति ला दें. वह वक्त आया भी, जिसने एकता कपूर को सीरियल की दुनिया की क्वीन बना दिया.
महिला एवं बाल विकास मंत्री और बेहद खास दोस्त स्मृति ईरानी ने उन्हें विश करते हुए लिखा है,- ‘तुमने हमेशा अपनी मुस्कुराहट के साथ हमारे जीवन को उज्ज्वल बनाया है. तुम्हारा साथ हमें मजबूत रखता हैं, फिर चाहे कोई भी लड़ाई क्यों न हो. तुम्हें हमेशा से विश्वास रहा है कि वक्त हर घाव ठीक कर देता है और समय ही न्याय करने में मदद करता है. भगवान हमेशा आपके साथ रहा है. हमारी ईरानी परिवार में आपको बयां करने के कई तरीके हैं लेकिन शब्द इसके लिए काफी नहीं है. हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार मौसी’.
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on
अनिता हसनंदानीने किया एकता को विश
अनिता हसनंदानी ने भी लिखा है, ‘मम्मी एकता आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, ये साल थोड़ा ज्यादा स्पेशल है. क्योंकि इस साल तुम ज्यादा जिम्मेदार, ज्यादा खुश और ज्यादा फोकस हो अपने काम के लिए. और हमेशा की तरह ज्यादा सेक्सी. रवि तुम्हें अपनी मां के रुप में पाकर वाकई बेहद लकी है और मैं लकी हूं तुम जैसा दोस्त पाकर. एक बार फिर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’
‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में अपने बोल्ड सीन्स के लिए चर्चाओं में रह चुकी करिश्मा शर्मा एक बार फिर आपको चौकाने आ गई है. आए दिन अपने बोल्ड फोटोज डालने वाली करिश्मा शर्मा ने हाल ही में अपनी बिकिनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें करिश्मा काफी सेक्सी दिख रही हैं. फैंस इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं. ये फोटोज देख कर आप भी उनके दिवाने हो जायेंगे-
हाल ही में करिश्मा वेकेशन मनाने मालदीव गई थी यहा पर उन्होंने काफी एंजौय किया. करिश्मा ने अपने सभी हेप्पी मूमेंन्ट को फैंस के साथ शेयर किया. अपने वेकेशन के दौरान करिश्मा ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. करिश्मा का ये हौट अंदाज किसी के भी दिल को घायल करने के लिए काफी है.
करिश्मा की बिकिनी पिक्चर्स इतने कमाल के हैं कि, वो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले करिश्मा ने बाथटब में फोटोशूट करवाया था. जिसमें वो बाथटब में किताबों पढ़ती नजर आई थीं. लोगों को उनकी ये तस्वीरें काफी भा गई थीं.
करिश्मा छोटे पर्दे का एक जानामाना नाम हैं, उनको “ये है मोहब्बतें” में निगेटिव रोल निभाते हुए देखा गया. उनके इस किरदार को लोगों ने खूब सराहा था.. आपने उनको “पवित्र रिश्ता”, “जिंग प्यार तूने ये क्या किया” और “फियर फाइल्स” जैसे टीवी शोज में काम करते हुए देखा है.