टीवी सीरियल क्वीन के नाम से पचाने जाने वाली निर्माता एकता कपूर आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही है. एकता  7 जून 1975 को मुंबई में जन्मी थी. इस साल एकता बर्थ डे बेहद खास है, वजह है उनके घर आया नन्हा मेहमान हैं. बता दे की एकता कपूर हाल ही में सेरोगेसी के जरिए मां बनी है. अपनी पूरी जिंदगी अपनी शर्तों पर अपने हिसाब से रहने वाली एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन मां बनने का सपना उन्होंने आखिरकार पूरा कर लिया है. एकता कपूर के बर्थडे पर टीवी इंडस्ट्री उन्हें विश करना शुरू कर चुकी है.  एकता के कैरियर की बात करें तो उन्होंने 23 साल पहले 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ‘हम पांच’, ‘कोशिश - एक आशा’ और ‘कसम’ जैसे कई सीरियल आई. इन सीरियल ने एकता को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी थी. हालांकि एकता को उस वक्त का इंतजार था जब वह सीरियल की दुनिया में क्रांति ला दें. वह वक्त आया भी, जिसने एकता कपूर को सीरियल की दुनिया की क्वीन बना दिया.

 

View this post on Instagram

 

New haircut!!!!! Laquuuuu❤️

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

 

View this post on Instagram

 

This is US! @shobha9168 @tusshark89 missing from d pic!

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

फैंस और दोस्तों ने किया विश

सोशल मीडिया पर ढेरों फैंस उनको विश करने में लगे हैं तो एकता के करीबी लोग स्पेशल पोस्ट डालकर उनको विश कर रहें हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...