बदलते मौसम में ट्राय करें वरूण धवन के ये 4 लुक्स

फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द इयर’ से लेकर आज तक वरूण धवन करोड़ो लड़कियों की जान बन चुके है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस फिदा हैं. वरूण ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘माई नेम इज़ खान’ में करण जोहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनने से की थी. इसके बाद वरूण एक के बाद एक हिट फिल्मे कर सबका दिन जीतते चले गए. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही वरूण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए वरूण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर कूल दिख सकते हैं.

ट्राय करें वरूण धवन का कैजुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Zafar ka style ✨✨✨Miss my hair @dabbooratnani @the.vainglorious @aalimhakim

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण धवन ने अपने इस कैसुअल लुक में ब्लू कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक प्रिंटेड जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ वरूण ने ब्लू कलर की जींस और स्पोर्टस शूज पहने हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- हर जगह के लिए परफेक्ट है हिमांश कोहली के ये 4 लुक्स

वरूण धवन इन ब्लैक…

वरूण धवन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक फोर्मल लुक शेयर किया था जिसमे वे काफी डैशिंग लग रहे है. वरूण ने अपने इस लुक में केवल ब्लैक कलर के कपडे पहने है जैसे कि, ब्लैक शर्ट, ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक ट्राउसर और यहां तक की इस आउट-फिट के साथ वरूण ने ब्लैक कलर के ही शूज पहने हुए है. वरूण के इस लुक को आप अपने किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते है.

ये भी पढ़ें- ट्रेंड में हैं लड़कों की ये कलरफुल शर्ट्स

ट्राय करें वरूण धवन का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Digital influencer of the year @the.vainglorious

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस फंकी लुक में वरूण धवन ने व्हाइट कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की फंकी जैकेट पहनी हुई है और साथ ही वे ग्रे कलर की जींस के साथ ब्राउन कलर के शूज पहने नज़र आ रहे हैं. इस लुक को आप अपनी डेली-रूटीन या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ पत्नियों के लिए ही नहीं पतियों के लिए भी जरूरी है

वरूण धवन इन व्हाइट ट्रेडिशनल आउट-फिट…

 

View this post on Instagram

 

Salaam. Last night wearing @manishmalhotra05 📷 @manav.manglani

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण धवन अपने इस ट्रेडिशनल आउट-फिट में व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की सलवार पहने दिखाई दे रहे है. इस आउट-फिट मे वरूण काफी स्वीट लग रहे है. आप भी वरूण के इस लुक को अपने फैमिली फंक्शन्स और ट्रेडिशनल फंक्शन्स मे ट्राय कर सकते है.

बता दें, वरूण धवन की लास्ट फिल्म कलंक को दर्शको द्वारा ज्यादा प्यार ना मिलने पर वे अपनी आने वाली फिल्मो पर काफी मेहनत कर रहे है. खबरो की माने तो अगले साल वरूण धवन की दो फिल्मो की अनाउंसमेंट हो चुकी है जिसमें से पहली फिल्म है ‘स्ट्रीट डांसर’, और अगली फिल्म सारा अली खान के साथ है जिसका नाम है ‘कूली नम्बर 1’. फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की रिलीज डेट 24 जनवरी 2020 बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- फिर फैशन में लौटी दाढ़ी, जानें क्या है वजह

Written By; Karan Manchanda

ट्रेंड में हैं लड़कों की ये कलरफुल शर्ट्स

टीवी के जानेमाने एक्टर रवि दुबे अपनी इंटेंस एक्टिंग से सभी के पसंदीदा है. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले रवि की फैन फौलोविंग काफी है. ना सिर्फ लड़कियां बल्की लड़के भी उनको काफी फौलो करते है. रवि एक्टिंग, डांसिंग और फिटनेस के कारण तो फैंस का दिल जीतते ही है पर उनकी एक क्वालिटी ऐसी है जो उनके बाकी एक्टर्स से अलग करती है  और वो है दोस्ती. जी हां रवि, करन वाही और रित्विक धनजानी की दोस्ती को फैंस खासा पसंद करते है, इस दोस्ती की एक झलक हम रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में देख चुके है. उनकी पत्नी सरगुन मेहता भी उनकी इस क्वालिटी पर फिदा है. रवि काफी स्टाइलिंश भी है जिसके चलते वो जब भी अपनी फोटोज शेयर करते है तो फैंस फोटोज पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर देते है. चलिए देखने है रवि दुबे के कुछ खास स्टाइलिश लुक्स को…

ट्राय करें कलरफुल शर्ट्स

अगर आप भी कलर्स को काफी पसंद करते है तो रवि के इस लुक को जरुर ट्राय करें. रवि की इस रेडिश पीच कलर शर्ट और वाइट पेंट काफी अच्छी लग रही है. इस शर्ट का प्रिंट ऐसा है की इसको आप किसी भी वेकेशन ट्रिप पर ट्राय कर सकते है साथ में रेड शूज इस पुरे लुक को एक अलग ही कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

वाइट पेंट के साथ ट्राय करें कलरफुल शर्ट्स

रवि के इस लुक की बात करें तो वाइट पेंट के साथ कलरफुल शर्ट काफी अच्छी लग रही है. वाइट बर्नआउट पेंट के साथ आप अगर कलरफुल शर्ट ट्राय करते है तो वो काफी एट्रेक्टिव लगती है.

कलरफुल जैकेट भी है ट्रेंड में

अगर आपको जैकेट का शौक है और आप कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो रवि का ये लुक परफेक्ट है. रेड कलर की इस जैकेट में वो किसी रोबिन हुड से कम नहीं लग रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Styled by @anusoru Hair @arun5779 Make up @shyamyadav12366

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

पठानी के साथ ट्राय करें फ्लावरी कोटी

अगर आप कुछ इंडियन लुक ट्राय करना चाहते है और उसमे कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो रवि का ये लुक परफेक्ट है. इस लुक में पूरा ध्यान इस कोटी ने खीच लिए है. येलो कुर्ते के साथ पीच कलर की कोटी काफी अच्छी लग रही है इस लुक को आप किसी भी फंक्शन पर ट्राय कर सकते है. ये कोम्बिनेशन किसी भी शेड कलर के लिए परफेक्ट है.

लड़कों पर भी खूब जंचता है पीला रंग, यकीन न हो तो देखें ‘अलादीन’ के ये लुक्स

सिद्धार्थ निगम छोटे और बड़े पर्दे के उन एक्टर में शुमार है जो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग, मार्शलआर्टस और डांस तीनों के लिए जाने जाते है. महज 18 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने कई सारे सीरियल्स और रियालिटी शो में काम करके अपने टेलेंट से लोगों का दिल जीता. सिद्धार्थ ने अपने कैरियर की शुरुआत बौलीवुड की ब्लोक बस्टर फिल्मों में से एक साल 2013 में आई धूम 3 से की जिसमें उन्होंने छोटे साहिर और समर के डबल रोल किया था. जिसके बाद से वो सभी की नजरों में आ गई. इसके बाद वो ‘महाकुंभ’, ‘सम्राट अशोक’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘पेशवा बाजीराव’, और ‘चंद्र नंदनी’, जैसे पौपुलर शो में नजर आए, फिलहाल सिद्धार्थ सब टीवी के शो अलादिन में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में लगे है. सिद्धार्थ अपने लुक्स के भी काफी पौपुलर है इसलिए आज हम लेकर आए है उनके कुछ खास लुक किसे आप ट्राय जरुर करें.

येलो जैकेट को करें फैसन में ट्राय

सिद्धार्थ के इस लुक की सबसे खास बात है इसको कलर कौम्बिनेशन, जो इस लुक को काफी रिच लुक दे रहा है. लाइट औरेंज कलर की टी-शर्ट के साथ येलो जैकेट इस इस लुक काफी वाइब्रेंट और क्लासी बना रही है. अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो ये लुक आपके लिए परफैक्ट है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड हीरों से कम नहीं इस टीवी एक्टर के लुक, 

वाइट के साथ ट्राय करें चेक प्रिंट

वाइट एक ऐसा कलर है जिसके साथ कुछ भी ट्राय करों वो अच्छा ही लगता है लेकिन अगर आप इसके साथ चेक प्रिंट की औवर शर्ट ट्राय करते है को ये आपको एक डिफरेंट लुक को देगा ही साथ ही साथ ये आपको कंफर्ट भी पहुंचाएगा. लाइट कलर आपकी स्कीन के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें कम गरमी लगती है.

ट्राय करें शोर्ट्स और शर्ट

अगर आप कोई वेकेशन का प्लान करे तो ट्राय करें की आप काफी रिलेक्स कपड़े पहने जिससे आपको कंफर्ट भी मिलेगा और आप फैशनेबल भी दिखेंगें. सिद्धार्थ के इस लुक को ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Which pose is better👻 ————— #siddharthnigam #thesiddharthnigam #travel #blessed #fanlove

A post shared by Siddharth Nigam (@thesiddharthnigam) on

ये भी पढ़ें-‘बहूबेगम’ के इस एक्टर के फैशन ने मचाया धमाल, देखें 

टाई नही अब बो का है जमाना

इस लुक में सिद्धार्थ ने जो मस्टर्ड कलर का कोट पहना है वो काफी अच्छा लुक दे रहा है पर  पूरा ध्यान उनकी बो टाई ने लिआ है. सन ग्लासेज वाली इस बो टाई में उनके लुक काफी अगल हो गया है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते हैं.

 

बौलीवुड हीरों से कम नहीं इस टीवी एक्टर के लुक, देखें फोटोज

छोटे पर्दे के कुछ एक्टर्स ऐसे भी होते है जिनको उनकी नेगेटिव रोल के लिए खासा पसंद किया जाता है. उन्हीं एक्टर्स में से एक है जैन इमाम जिन्हें सीरियल्स में उनकी नेगेटिव पर्सनेलिटी के चलते काफी पौपुलर किया है. साल 2016 ‘गोल्डन अवार्डस बेस्ट नेगेटिव रोल’ का अवार्ड उनके नाम हुआ. जैन ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2014 में Mtv  के शो ‘कैसी है यारियां’ से की थी. फिर जी टीवी के शो टशन ऐ इश्क में उन्हें काफी पसंद किया गया. इसी सीरियल के लिए उनको बेस्ट नेगेटिव एक्टर का अवार्ड मिला था. जैन अपने फिसिक को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है. वो अपनी हेल्थ पर काफी मेहनत करते है. टाइम टाइम पर वो अपनी जिमिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को उनकी फोटोज और वीडियोंज को लाइक करने पर मजबूर कर ही देते हैं. जैन सेहत के साथ साथ स्टाइल में भी किसी बौलीवुड एक्टर से कम नही हैं.

चेक प्रिंटेड सूट है कमाल

जैन ने जो सूट पहना है वो काफी अलग है एक तो इसका प्रिंट और दूसरा इसमें बटन की जगह बांधने के लिए टाई दिया है जो अपने आप में एक न्यू लुक है.

 

View this post on Instagram

 

Alright alright hold on tight 🔥🔥🔥 One from @sajidshahidphotography calendar shoot And one of my favourites #calendarshoot2019 #calendar

A post shared by ZAIN IMAM (@zainimam_official) on

अगर कभी पहनना हो लाइट कपड़े तो…

जैन के इस लुक में उन्होंने जो टीशर्ट और जींस का कौम्बिनेशन पहना है वो काफी लाइट है जिसको आप कौलेज में ट्राय कर सकते है. इस लुक के साथ उन्होंने जो गले में लोकिट पहना है वो इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा है.

लाइनिंग प्रिंट पेंट्स को करें ट्राय 

हमने अमूमन देखा है की स्टार्स लाइनिंग शर्ट तो पहने दिख ही जाते है पर जैन के इस लुक में सबसे खास बात है उनकी पेंट जो काफी स्टाइलिश लग रही है साथ में वाइट कलर की शर्ट और शूज  इस लुक को काफी रिज लुक दे  रहा है.

डेनिम है सभी ओकेजन के लिए परफेक्ट 

डेनिम शर्ट या पेंट हमेशा काफी ट्रेंडिंग रहा है इसे किसी भी टाइम, सीजन और ओकेजन में ट्राय कर सकते है. इस लुक को आप कौलेज में रेगुलरली भी ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

I’m simple but exclusive. I’m friendly but bold. Define yourself with @sindenim . . . #sin #gamechanger #sindenim @pracharmedia

A post shared by ZAIN IMAM (@zainimam_official) on

‘बहूबेगम’ के इस एक्टर के फैशन ने मचाया धमाल, देखें फोटोज

सीरियल ‘बहूबेगम’ फेम स्टार अरजीत तनेजा ने अपनी एक्टिंग से तो घर घर में पहचान बनाई ही है पर वो उन टीवी एक्टर्स में शामिल है जो सोशल मीडिया पर काफी अच्छी पकड़ रखते है. अरजीत बखूबी जानते है की उनको कैसे अपने फैंस के बीच एक खास जगह बनानी है. उनके अकले इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फौलोवर्स है. अरजीत जब भी अपनी कोई लेटेस्ट फोटो शेयर करत है तो फैंस कमेंट करते नहीं थकते है. अरजीत ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी के पौपुलर सीरियल्स में से एक रहे ‘बड़े अच्छे लगते है’ से की थी जिसमें उन्होंने केमियो रोल किया था. इसके बात ‘कुमकुम भाग्य’ और ’प्यार को हो जाने दो’ जैसे सीरियल्स में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. अरजीत अपनी फिटनेस के लिए भी काफी चर्चा में रहते है इसी कारण से उनको साल 2018 में ‘जी गोल्ड आवार्ड मोस्ट फिट एक्टर’ में नोमिनेशन मिला. हालाकी वो ये अवार्ड जीत नहीं पाएं. अरजीत यूथ में इतने पौपुलर फेस है की फैंस उनकी स्टाइल को काफी फौलो करते है. चलिएं डालते है अरजीत स्टाइल पर एक नजर…

इम्ब्रौइडरी है काफी पसंद

अगर आप किसी फंक्शन में जाने वाले है जैसे किसी खास की संगीत या सगाई तो आप इस लुक को जरुर ट्राय करें. ब्लैक पठानी कुर्ता पजामा में इम्ब्रौइडरी इस पुरे स्टाइल को काफी रिच लुक दे रही है. इम्ब्रौइडरी अरजीत की जुती इस लुक को और भी ज्यादा अच्छा बना रही है.

 

View this post on Instagram

 

Azaan-ing ✨ #BahuBegum

A post shared by Arjit Taneja (@arjitaneja) on

औड फैशन को भी ट्राय करना है जरुरी

अगर आप भी अरजीत की तरह कुछ औड ट्राय करने के शौकीन है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. इस लुक को आप गौर से देखेंगे तो ये आपको औल्ड 90’s की याद दिलाएंगा. जिस टाइम चेन वाले ब्लेजर पहने जाते थे. ये लुक को आप किसी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

🐶 face! 😛

A post shared by Arjit Taneja (@arjitaneja) on

गैजेट्स से भी मिल सकता है परफेक्ट लुक

अगर आप कपड़ो को लेकर ज्यादा सोचना नही चाहते है और दूसरों से हटके भी दिखना चाहते है तो अरजीत का ये लुक आपको जरुर पसंद आएंगा. कभी कभी हमारे गैजेट्स कपड़ों से ज्यादा ध्यान खीच लेते है. सादी ग्रे कलर की टी-शर्ट के साथ अरजीत ने रेड वौच का जो कौम्बिनेशन किया है वो काफी काबिले तारीफ है.

 

View this post on Instagram

 

#GhadiGhadiKaKhelHai🤷‍♂️ #TryingTooHardToPose🙋‍♂️

A post shared by Arjit Taneja (@arjitaneja) on

पिंक कलर है लड़को के लिए भी परफेक्ट

अरजीत के इस लुक में सबसे खास बात है उनके चौइस औफ कलर की, लाइट पिंक वाले इस लुक में काफी अलग तो लग ही रहे है साथ ही इस लुक में वो ये भी पता रहे की पिंक कलर बस लड़कियों तक ही सीमित नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

🇬🇧🕺🍾🌟

A post shared by Arjit Taneja (@arjitaneja) on

‘देवों के देव महादेव’ के स्टाइल नही हैं किसी से कम, देखें फोटोज

सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ से फेमस हुए और फिल्म ‘उरी’ मे अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर मोहित रैना उन एक्टर्स में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर है. आए दिन सोसल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले मोहित अपने लुक्स से काफी चर्चाओं में रहते है. कभी वो छोटे बाल कटा लेते है तो कभी बड़े बाल में नजर आते है, वो क्लीन सेविंग में भी काफी अच्छे लगते है पर इन दिनों मोहित अपनी बड़ी दाढ़ी वाले लुक में काफी पसंद किए जा रहे है. इस लुक में वो काफी लोगों के दिलों को छू रहे है. इसलिए आज  हन लेकर आए है उनके कुछ चुनिंदा लुक जो आपको काफी पसंद आएंगे और अगर आप भी बड़ी दाढ़ी के सात कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर ट्राय करें.

बड़ी दाढ़ी के साथ ट्राय करें लाइट कलर के कपड़ें

अगर आपकी भी बड़ी दाढ़ी है और आप कपड़ें ट्राय करने में काफी चूजी है तो आपको लाइट कलर्स जरुर ट्राय करना चाहिए. मोहित के इस लुक को अगर देखें तो पता चलेगा की लाइट कलर्स के कपड़ें काफी एलिगेंट लुक देते है. ग्रे पेंट के साथ ग्रे शर्ट साश में उसमें पर्पल कलर प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है. इस लुक में मोहित की दाढ़ी काफी अच्छी लग रही है.

 

View this post on Instagram

 

Perfect is never . Live now ❤️

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

लाइट पिंक कलर भी है बौय्स की पसंद

लाइट कलर आपकी पर्सनालिटी को काफी अच्छा बनाती है और जब अपने बड़ी दाढ़ी वाला लुक लिआ हो तो ये और भी जरुरी हो जाता है की आप उसे हाईलाइट करें. मोहित के इस लुक में उन्होंने लाइट पिंक कलर की शर्च ट्राय की है साथ में वाइट टी-शर्ट और वाइट सूज इस पुरे लुक को काफी सिंपल और एट्रेक्टिव बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Relax and Recharge . weekend vibes

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

ब्राउन कलर शेड देते है टफ लुक

अगर आप कुछ फंकी ट्राय कर कर के बोर हो गए है और कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो ब्राउन कलर को अपने लुक का हिस्सा जरुर बनाएं. ब्राउन कलर आपको एक टफ लुक देगा. इस लुक में मोहित ने ब्राउन चेक शर्ट के साथ ओवर कोट पहना है जो लाइट ब्राउन कलर का है. इस ओवर कोट ने इस स्टाइल में जान डाल दी है साथ में मोहित की दाढ़ी काफी जच रही है.

 

View this post on Instagram

 

Dear Monday I think you should take a holiday .

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

‘एक पहेली लीला’ फेम स्टार के कलरफुल फैशन को करें ट्राय

छोटे पर्दे के बहुत से ऐसे एक्टर्स है जिन्होंने एक्टिंग से ज्यादा नाम बतौर एंकर कमाया. उन्हीं में से एक है एकता कपूर के सीरियल ‘कयामत’ से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कम एंकर जय भानुशाली. जय ने बतौर एंकर कई सारे रियालिटी शो का होस्ट किया. जय ने 2014 में बौलीवुड में  फिल्म ‘Hate story 2’  से डेब्यू किया जिसमें उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई. उसी साल आई फिल्म ‘देसी कट्टें’ में भी जय की काफी तारीफ हुई. ‘एक पहेली लीला’ में सनी लिओनी के साथ उनके इंटिमेट सीन काफी चर्चा में रहे. जय हमेशा अपने काम को लेकर बेहद फोकस रहते है. उनके लुक्स पर कई लड़किया फिदा है. जय का स्टाइल काफी यूनिक है. उनको काफी कलरपुल कपड़े पहनने का शौक है. आज हम उनके कुछ कलरफुल स्टाइल आपके लिए लेकर आए है जो फंकी के साथ साथ एलिगेंट लुक भी देंगे.

वाइट वीद येलो

इस लुक में जय काफी हौट नजर आ रहे है अगर आप भी किसी वेकेशन पर इस स्टाइल को ट्राय करेंगे तो यकीन मानिए आप सभी का ध्यान अपनी और खूच लेंगे. वाइट शोट्स और वाइट सूज साथ में येलो इन्नर काफी अच्छा लुक दे रहा है. सबसे अच्छी बात है इस लुक की शर्ट जिसकों जय ने काफी अच्छे से कैरी किया है.

वाइट वीद कलरफुल कोट

जय को वाइट कलर से कुछ ज्यादा ही लगाव है, अब इस लुक को ही देख लिजिए वाइट पेंट और शूज के साथ कलरफुल कोट कितना जच रहा है, इस कोट में जो प्रिंट है वो काफी यूनिक है. इस प्रिंट देख के आपको ऐसा लगेगा की इसको वेक्स कलर से प्रिंट किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

Jacket @off_white @thesource Tshirt @hm Denims @zaraindia Styled by @saachivj Assisted by @nancyshahh @sanzimehta777

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

औरेंज सूट में जय

जय को अलग अगल कलर्स के कपड़ो को ट्राय करना काफी पसंग है अब उनके इस लुक को ही देख लिजिए, औरेंज सूट में जय किसी सूपर स्टार से कम नही लग रहे है. इस लुक की खास बात है उनकी शर्ट जो इस सूट के साथ परफैक्ट जा  रही है. जय की हेयर स्टाइल और उनकी बियर्ड भी इस लुक को काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

लेमन येलो वीद स्कई ब्लू

जय ने इस लुक को में जो कौम्बिनेशन पहना है वो इस लुक की जान है. स्कई ब्लू और लेमन येलो वाले इस लुक में वो काफी अच्छे लग रहे है. अगर आप किसी खास पार्टी में जाने वाले है तो इस लुक को ट्राय करने के बारे में सोच सकते है.

कपल्स के लिए परफैक्ट है आमिर अली और संजीदा शैख का फैशन

टीवी की दुनिया में कई नाम ऐसे है जो अपनी जोड़ी के कारण जाने जाते है. कुछ ऐसी ही जोड़ी है आमिर अली और संजिदा शेख की. शादी के 7 साल बाद भी दोनों के प्यार में वही नया पन है जो शुरुआती दिनों में था. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है. आमिर ने साल 2005 में साराभाई vs साराभाई से छोटे पर्दे पर कदम रखा था, इसमें उनका रोल कुछ एपिसोड तक ही था फिर उसी साल टीवी के पौपुलर सीरियलों मे से एक ‘कहानी घर घर की’  से उनको असल पहचान मिली. वही संजिदा ने 2006 में आए पौपुलर सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में लीड रोल से की. दोनों को ‘नच बलिए 3’ में काफी पसंद किया गया, इस शो को आमिर और  संजिदा ने जीता. इन दोनों की जाड़ी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को काफी कोम्प्लिमेंट देते है. स्टाइल और फैशन में भी ये जोड़ी सबका दिल जीत चुकी है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर फौलो करें.

इंडियन फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये लुक

शादी और इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे  में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल ट्राय करना चाहते है तो आमिर संजिदा का ये लुक परफेक्ट है. येलो कलर की धोती और कोटी साथ में वाइट कुर्ता काफी रिच लुक दे रहा है. वही संजिदा का वाइट लहंगा और साथ में ग्रीन चुनरी इस पूरे कपल लुक को काफी एलिगेंट बना रही है.

ये भी पढ़ें- नच बलिए 9: आप भी ट्राय करें इस टीवी कपल के 

खास पार्टी के लिए ट्राय करें ब्लैक लुक  

अगर आप किसी कपल पार्टी में जाने वाले है इस ब्लैक लुक से अच्छा कुछ और नही है. इंडो वेस्टर्न लुक के साथ संजिदा का ब्लैक गाउन काफी कौम्प्लिमेंटेबल लग रहा है. इस लुक में आमिर ने जो कलरफुल शूज पहने है वो इस लुक और भी अच्छा बना रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Since it’s Thursday 😉😉 #throwbackthursday

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) on

रोमांटिक डिनर के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप केंडल लाइट डिनर प्लान कर रहे है और इस खास पल और भी ज्यादा हसीन बनाना चाहते है तो आपको कुछ खास पहनना चाहिए. इस कपल लुक को देखिए…संजिदा का वन पीस ड्रेस जिसपर नेट के उपर वर्क है, काफी सिड्क्टिव फील दे रहा है वही आमिर एक दम टफ लग रहे है इस लुक को परफेक्ट बना रहा है.

ये भी पढ़ें- “ये है मोहब्बतें”: वेकेशन के लिए परफेक्ट है इस एक्टर 

 

View this post on Instagram

 

Together is a wonderful place to be 😘@iamsanjeeda

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) on

चेक के साथ आर्मी प्रिंट लुक

आमिर और संजिदा का ये लुक किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है. संजिदा का चेक प्रिंट टोप स्कर्ट काफी सेक्सी लुक दे रहा है वही आमिर का  ब्लैक एंड वाइट कलर आर्मी प्रिंट इसे पूरी तरह कम्प्लीट लुक बना रहा है. इस ब्लैक एंड वाइट लुक को कोई भी कपल और कैसी भी स्किन टोन वाले कपल ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

40 की उम्र में भी स्टाइल आइकन है गौरव चौपड़ा

रघुवेंद्र प्रताप सिंह राठौर के नाम से फैमस और छोटे पर्दे के टफ मेन यानी गौरव चौपड़ा 40 साल के हो चुके लेकिन उन्होंने अपने फिटनेस पर जो कंट्रोल किया है उसे देखकर आपको भी लगेगा की वो महज 24-25 साल के नौजवान हैं. गौरव ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2003 में आए सीरियल ‘पिया का घर’ से की. साल 2006 में आए सीरियल ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया इसके बाद 2010 में ‘उतरन’ सीरियल में उनके रोल रघुवेंद्र प्रताप सिंह राठौर को लोगों ने अपने दिल में वो जगह दी जो आज भी कायम है. गौरव अपनी परसनेलिटी के चलते लड़कियों में खासा पौपुलर रहते है. बात अगर उनकी स्टाइल की करें तो सभी उनको फौलो करते है. इसलिए आज हम लेकर आए है गौरव के कुछ खास लुक्स जिसे ट्राय करके आप भी लड़कियों में पौपुलर हो सकते है.

वेकेशन पर ट्राय करें ये लुक

अगर आप किसी हौलीडे पर जाने की प्लेनिंग कर रहे है त़ो इस लुक को ट्राय करना ना भूले. ओपन शर्ट और गले में स्कार्फ साथ में सन ग्लासेज इस पूरे लुक को कंप्म्लिट कर रहा हैं. अगर आप किसी सी साइट पर जा रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

❤️ My daily dose of #lovesharing #vacation #valentineanniversaryweek #maldives @kandima_maldives

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas) on

ये भी पढ़ें- राखी स्पेशल: आदित्य राय कपूर के इन लुक्स को करें 

मेन इन ब्लैक लुक

अगर आप गौर करेंगे तो दिखेगा इस सूट की स्लीव्स और नीचे साइट लेदर का काम है जो इस ब्लैक सूट को किसी और सूट से अलग बनाता है. इस सूट में जो बौ टाई का यूज किया है वो इस लुक को और रिच बना रहा है.

ये भी पढ़ेंस्टाइलिश जैकेट के लिए परफेक्ट है रैपर बादशाह के 

सूट के साथ ट्राय करें चेक टी शर्ट

इस लुक की सबसे खास बात है इसका चेक प्रिंट जो पूरा घ्यान खीच रहा है. सूट के साथ हमेशा शर्ट को हि ट्राय किया जाता है पर अगर आप इसे टी-शर्ट के साथ ट्राय करेंगे तो ये आपको कौन्ट्रास लुक तो देगा ही साथ  आपकी परसनेलिटी को भी इंफ्रूव करेंगा.

 

View this post on Instagram

 

Presenting the #geeklook ! From last night ! Onset of winters. Brings about the experiment! #winterfashion #mensfashion #just

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas) on

कभी ट्राय करना हो अगर कलरफुल लुक

गौरव के इस लुक की बात अलग है क्योंकि इस स्टाइल को आप कही भी ट्राय कर सकते है. रेड बंडाना के साथ ग्रे कोट और लाईट ग्रे कलर की टी-शर्ट वीद औरेंज ट्राउजर, काफी अलग और हटके है. इस लुक गौरव कमाल लग रहा है.

ये भी पढ़ें- शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

राखी स्पेशल: आदित्य राय कपूर के इन लुक्स को करें ट्राय

आदित्य राय कपूर बौलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो सभी टाईप के रोल्स के लिए खुद को काफी अच्छे से मोल्ड कर लेते है. अपने कैरियर की शुरुआत  फिल्म ‘लंडन ड्रीम्स’ से करने वाले आदित्य ने अब तक लगभग सारे जोनर में फिल्में कर चुकी हैं. साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. इस फिल्म के बाद आदित्य ने ‘ये जवानी है दिवानी’ और ‘दावते इश्क’ जैसी फिल्में की.  आदित्य अपनी फिटनेस के कारण लड़कियों में खासा पौपुलर है. इस चौकलेटी बौय की स्टाइल की बात करें तो वो काफी अलग है जो उनको को एक हटके लुक देती है. आज हम लेकर आए है उनके 4 लुक्स जिसे आप इस राखी पर ट्राय कर सकते है.

इस राखी ट्राय करें वेवेस्टर्न लुक

आदित्य के इस लुक की बात करें तो ये काफी सिंपल और क्लासी है इस लुक में आदित्य ने ग्रे कलर के वैस कोट के साथ क्रीम कलर की पेंट और वाइट कलर की शर्ट का जो कौम्बिनेशन पहना वो काफी स्टाइलिश लग रहा है. इस राखी अगर आप कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो ये लुक परफेक्ट है.

प्रिंटेड शर्ट लुक

आदित्य की इस लुक की बाद करें तो ये काफी क्लासी है और यंग लड़को के लिए परफेक्ट है. वाइट शर्ट में ब्लू प्रिंट वाले इस शर्ट में आप काफी कूल नजर आएंगे. साथ ही मौनसून में राखी के इस त्योहार के लिए ये स्टाइल काफी अच्छा मेच करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

Full enjoy with @exhibitmagazine

A post shared by @ adityaroykapur on

आदित्य का फ्री स्टाइल लुक

इस लुक को फ्री स्टाइल कहना गलत नहीं होगा, टी-शर्ट के साथ ओवर चैक शर्ट काफी एलिगेंट लुक दे रहा है. बारिश के इस मौसम में आपको कुछ फ्री ट्राय करने का मन है तो इस लुक को आप जरुर ट्राय कर सकते है. इस लुक की खास बात है उनकी जींस और शूज का कौम्बिनेशन जो इस लुक को परफेक्ट बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

#thesinglelife

A post shared by @ adityaroykapur on

राखी की स्पेशल फंक्शन पर ट्राय करें ये लुक

अगर आप के यहां राखी की कोई स्पेशियल पार्टी होने वाली है तो उनके लिए इस लुक के कोई बेहतर ओपशन नही हैं.

 

View this post on Instagram

 

DEV.

A post shared by @ adityaroykapur on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें