सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ से फेमस हुए और फिल्म ‘उरी’ मे अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर मोहित रैना उन एक्टर्स में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर है. आए दिन सोसल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले मोहित अपने लुक्स से काफी चर्चाओं में रहते है. कभी वो छोटे बाल कटा लेते है तो कभी बड़े बाल में नजर आते है, वो क्लीन सेविंग में भी काफी अच्छे लगते है पर इन दिनों मोहित अपनी बड़ी दाढ़ी वाले लुक में काफी पसंद किए जा रहे है. इस लुक में वो काफी लोगों के दिलों को छू रहे है. इसलिए आज हन लेकर आए है उनके कुछ चुनिंदा लुक जो आपको काफी पसंद आएंगे और अगर आप भी बड़ी दाढ़ी के सात कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर ट्राय करें.
बड़ी दाढ़ी के साथ ट्राय करें लाइट कलर के कपड़ें
अगर आपकी भी बड़ी दाढ़ी है और आप कपड़ें ट्राय करने में काफी चूजी है तो आपको लाइट कलर्स जरुर ट्राय करना चाहिए. मोहित के इस लुक को अगर देखें तो पता चलेगा की लाइट कलर्स के कपड़ें काफी एलिगेंट लुक देते है. ग्रे पेंट के साथ ग्रे शर्ट साश में उसमें पर्पल कलर प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है. इस लुक में मोहित की दाढ़ी काफी अच्छी लग रही है.
लाइट पिंक कलर भी है बौय्स की पसंद