टीवी की दुनिया में कई नाम ऐसे है जो अपनी जोड़ी के कारण जाने जाते है. कुछ ऐसी ही जोड़ी है आमिर अली और संजिदा शेख की. शादी के 7 साल बाद भी दोनों के प्यार में वही नया पन है जो शुरुआती दिनों में था. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है. आमिर ने साल 2005 में साराभाई vs साराभाई से छोटे पर्दे पर कदम रखा था, इसमें उनका रोल कुछ एपिसोड तक ही था फिर उसी साल टीवी के पौपुलर सीरियलों मे से एक ‘कहानी घर घर की’  से उनको असल पहचान मिली. वही संजिदा ने 2006 में आए पौपुलर सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में लीड रोल से की. दोनों को ‘नच बलिए 3’ में काफी पसंद किया गया, इस शो को आमिर और  संजिदा ने जीता. इन दोनों की जाड़ी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को काफी कोम्प्लिमेंट देते है. स्टाइल और फैशन में भी ये जोड़ी सबका दिल जीत चुकी है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ खास ट्राय करना चाहते है तो इनके स्टाइल को जरुर फौलो करें.

इंडियन फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये लुक

शादी और इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे  में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल ट्राय करना चाहते है तो आमिर संजिदा का ये लुक परफेक्ट है. येलो कलर की धोती और कोटी साथ में वाइट कुर्ता काफी रिच लुक दे रहा है. वही संजिदा का वाइट लहंगा और साथ में ग्रीन चुनरी इस पूरे कपल लुक को काफी एलिगेंट बना रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...