सीरियल ‘बहूबेगम’ फेम स्टार अरजीत तनेजा ने अपनी एक्टिंग से तो घर घर में पहचान बनाई ही है पर वो उन टीवी एक्टर्स में शामिल है जो सोशल मीडिया पर काफी अच्छी पकड़ रखते है. अरजीत बखूबी जानते है की उनको कैसे अपने फैंस के बीच एक खास जगह बनानी है. उनके अकले इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फौलोवर्स है. अरजीत जब भी अपनी कोई लेटेस्ट फोटो शेयर करत है तो फैंस कमेंट करते नहीं थकते है. अरजीत ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी के पौपुलर सीरियल्स में से एक रहे ‘बड़े अच्छे लगते है’ से की थी जिसमें उन्होंने केमियो रोल किया था. इसके बात ‘कुमकुम भाग्य’ और ’प्यार को हो जाने दो’ जैसे सीरियल्स में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. अरजीत अपनी फिटनेस के लिए भी काफी चर्चा में रहते है इसी कारण से उनको साल 2018 में ‘जी गोल्ड आवार्ड मोस्ट फिट एक्टर’ में नोमिनेशन मिला. हालाकी वो ये अवार्ड जीत नहीं पाएं. अरजीत यूथ में इतने पौपुलर फेस है की फैंस उनकी स्टाइल को काफी फौलो करते है. चलिएं डालते है अरजीत स्टाइल पर एक नजर...

इम्ब्रौइडरी है काफी पसंद

अगर आप किसी फंक्शन में जाने वाले है जैसे किसी खास की संगीत या सगाई तो आप इस लुक को जरुर ट्राय करें. ब्लैक पठानी कुर्ता पजामा में इम्ब्रौइडरी इस पुरे स्टाइल को काफी रिच लुक दे रही है. इम्ब्रौइडरी अरजीत की जुती इस लुक को और भी ज्यादा अच्छा बना रही है.

 

View this post on Instagram

 

Azaan-ing ✨ #BahuBegum

A post shared by Arjit Taneja (@arjitaneja) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...