छोटे पर्दे के बहुत से ऐसे एक्टर्स है जिन्होंने एक्टिंग से ज्यादा नाम बतौर एंकर कमाया. उन्हीं में से एक है एकता कपूर के सीरियल ‘कयामत’ से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कम एंकर जय भानुशाली. जय ने बतौर एंकर कई सारे रियालिटी शो का होस्ट किया. जय ने 2014 में बौलीवुड में  फिल्म ‘Hate story 2’  से डेब्यू किया जिसमें उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई. उसी साल आई फिल्म ‘देसी कट्टें’ में भी जय की काफी तारीफ हुई. ‘एक पहेली लीला’ में सनी लिओनी के साथ उनके इंटिमेट सीन काफी चर्चा में रहे. जय हमेशा अपने काम को लेकर बेहद फोकस रहते है. उनके लुक्स पर कई लड़किया फिदा है. जय का स्टाइल काफी यूनिक है. उनको काफी कलरपुल कपड़े पहनने का शौक है. आज हम उनके कुछ कलरफुल स्टाइल आपके लिए लेकर आए है जो फंकी के साथ साथ एलिगेंट लुक भी देंगे.

वाइट वीद येलो

इस लुक में जय काफी हौट नजर आ रहे है अगर आप भी किसी वेकेशन पर इस स्टाइल को ट्राय करेंगे तो यकीन मानिए आप सभी का ध्यान अपनी और खूच लेंगे. वाइट शोट्स और वाइट सूज साथ में येलो इन्नर काफी अच्छा लुक दे रहा है. सबसे अच्छी बात है इस लुक की शर्ट जिसकों जय ने काफी अच्छे से कैरी किया है.

 

View this post on Instagram

 

Be the energy you want to attract..rate this look out of 10 comment below the picture you liked. #thoughtoftheday #mensfashion #fashionblogger #fashion #photooftheday #photographer #photoshoot

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...