इन दिनों बौलीवुड (Bollywood) के सभी एक्टर और ऐक्ट्रेस अपने घरों में समय बिता रहें है. इस खाली समय में बौलीवुड एक्ट्रेसेस की सोशल मीडिया एकाउंट पर बहुत ही फनी, मोहक और मजेदार तस्वीरें आ रहीं हैं. इसमें किसी ने योगा की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किया है तो किसी ने घर में झाड़ू लगाते हुए की तस्वीर शेयर की है. कोई घर में वर्क आउट करती नजर आ रहीं हैं है तो कोई कुत्तों को खाना खिला रहीं हैं. वहीं कोई घर में लेट कर किताबें पढने की तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं. इस लौक डाउन में हमने बौलीवुड की टौप एक्ट्रेसेस रूटीन के बारे में उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जा कर जाननें की कोशिश की तो मजेदार तस्वीरें सामनें आई.
पूर्व क्रिकेटर और अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) नें अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर वर्क आउट और योगा की तस्वीर और वीडियो शेयर कर लिखा है. की “मैं शांतिपूर्ण पक्षियों को चहकते हुए सुनना चाहतीं हूँ” (Core. In silence. I wanted to hear the birds chirping!).
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) नें बिकनी में स्वीमिंग पुल में मस्ती करते हुए की वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है. आप व्यस्त रहने के लिए क्या कर रहे हैं? (Back when I used to take going outside for granted what are you doing to stay busy?) वहीं उन्होंने डांस करते हुए की एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वह फुल मस्ती करती हुई नजर आ रहीं है.
एक कमरा उसमें तीन चार लडकियां सब अपने में बिजी कोई टीवी देख रहा है तो कोई योगा कर रहा है कोई वर्क आउट में लगा है तो कोई पेंटिंग बना रहा है, है न यह तस्वीर निराली इसे शेयर किया इशिता दत्ता (Ishita Dutta) नें.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर फूटा इमरान हाशमी का गुस्सा, Lockdown को लेकर कही ये बड़ी बात
लौक डाउन का सबसे ज्यादा मजा कोई ले रहा है तो वह है शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty). वह अपने बच्चे,पति के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखाई पड़ रहीं है. इन दिनों वह घर के काम निबटाने और योगा करने में ज्यादा बिजी हैं. उन्होंने दो वीडियो शेयर किए है एक में वह योगा कर रहीं हैं तो दूसरे में बगीचे की सफाई करती नजर आ रहीं है. उन्होंने वीडियो में अपील किया है नींद नहीं रहीं है है तो गार्डन हो घर हो उसकी सफाई करो. उन्होंने कहा की इससे बेटर वर्क आउट नहीं हो सकता है.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) बहुत सेक्सी अंदाज में योगा करते हुए की तस्वीरें शेयर की है और हैशटैग के साथ लिखा है “योगा इन द टाइम्स औफ कोरोना” (#yogainthetimesofcorona #lockdown #day4) जिसे ढेर सारे लाइक्स मिल रहें हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान ऐसे टाइम बिता रहे हैं Amitabh Bachchan, घर में ही बना डाला जिम
अमिषा पटेल (Ameesha Patel) नें सोफे पर लेट कर किताबें पढ़ते हुए का एक वीडियो शेयर किया है इसमें वह बड़े ही मोहक अंदाज में फ़्लाइंग किस देती नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्सन में लिखा है “किताबें हमें एक ही जगह पर रहकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने की अनुमति देती हैं” कुछ उपयुक्त वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए) BE SAFE .. STAY HOME’’ (Books allow us to travel to different parts of the world by remaining in the same place .. (something Soo appropriate given the current scenario) BE SAFE .. STAY HOME).
अभिनेत्री सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) नें कई फोटोज व वीडियोज शेयर किया है. जिसमें वह अलग अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं. एक फोटो में सोनाली में बेहद सेक्सी अंदाज में पोज दिया है तो वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वहढेर सारे पिल्लों के बीच नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो में वह इन पिल्लों के लिए दूध लेकर आई हैं.
ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने वाले लोगों को सपना ने ऐसे किया सैल्यूट, भर आई आंखे