पूरे वर्ल्ड में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से भोरत में हुए लौकडाउन (Lockdown) की वजह से हर इंसान परेशान है. आम आदमी से लेकर बौलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) तक ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है. भारत में लौकडाउन का कारण खुद के साथ साथ बाकी सब को बचाना भी है. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स अपने-अपने घरों से फैंस के लिए वीडियोज बना कर सोशल मीडिया पर अप्लोड कर रहे हैं और साथ ही टिप्स दे रहे हैं कि घरों में रहकर कैसे खुद को एंटरटेंन कर सकते हैं.
COMMENT