Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना हुईं कोरोना वायरस से ठीक, शेयर की फोटो

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) कुछ दिनों पहने किसान रैली में सरकार के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट का हिस्सा बनी थीं जिसके बाद से उनकी तबियत खराब होने लगी और जब उन्होनें अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उनका कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

इस बात की जानकारी उन्होनें खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी थी. आपको बता दें हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपना इलाज लुधियाना के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही थीं और बीते दिन उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है और इस बात की जानकारी दी है कि उन्होनें कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात दे दी है.

 

View this post on Instagram

 

Thanku everyone I’m fit n fine now 🙏🙏 Nightsuit @twinchicss

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, कंटेस्टेंट राहुत वैद्य ने पवित्रा पुनिया से कही ये बात

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपने इस पोस्ट में नाइट सूट पहने दिखाई दे रही हैं और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “Thanku everyone I’m fit n fine now”. आपको बता दें, एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं जहां उनके असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- BB 14 में सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे सभी हसीनाओं के साथ रोमांस, भड़क उठे शहनाज गिल के फैंस

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं जहां उनके असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ रिशते को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ वे अपने से जुड़ी हर अप्डेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. पिछले दिन ही हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी जिसके बाद से उनके फैंस उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सभी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप सभी जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी और वह एरिया काफी भीड़ वाला था. मुझे शूट पर जाना था तो इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट कराने का सोचा. जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि वह भी खुद का कोरोना टेस्ट करा लें. आगे आने वाली रैली में सावधानियां बरतें. न भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए अपना ख्याल रखें.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial Jewellery @aliwarjewellery Mua @roopkaurcelebritymua

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को काफी पौपुलैरिटी मिली और उन्होनें एक बाद एक म्यूजिक वीडियोज असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ किए जो कि दर्शकों ने खूब पसंद किए. असीम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस के घर के साथ साथ बिग बॉस के निकलने के बाद भी फैंस का खूब प्यार मिला.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. बीते दिन ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए अपने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. असीम और हिमांशी के इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) जो कि आज ही के दिन रिलीज होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

जैसा कि हम पोस्टर में देख सकते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ये नया म्यूजिक वीडियो ‘देसी म्यूजिक फैक्टरी’ (Desi Music Factory) के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में असीम और हिमांशी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को पौपुलर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने अपनी आवाज दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इससे पहले भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के कई म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. हाल ही में हिमांशी और असीम का एक म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसका नाम है ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam). इस म्यूजिक वीडियो पर अब तक 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सबसे चर्चित जोड़ी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ (Afsos Karoge) को फैंस का कितना प्यार मिलता है.

ये भी पढ़ें- मलयालम रोमांचक फिल्म‘‘ अंजाम पथिरा’’का रिलायंस इंटरटेनमेंट कर रहा है हिंदी रीमेक

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आएंगी ‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव, इंटर्व्यू के दौरान कही ये बात

Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना हुआ वायरल, देखें Video

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता ना रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना प्यार फैंस ने दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी दिया है. ऐसे में हाल ही में आया असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया म्यूजिक वीडिया ‘दिल को मैने दी कसम’ (Dil Ko Maine Di Kasam) रिलीज हुआ है.

आप सब असीम रियाज (Asim Riaz) की फैन फौलोविंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो सिर्फ 2 दिन में ही इस म्यूजिक वीडियो पर 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यूट्यूब पर यह वीडिया लगातार ट्रेंडिंग नंबर 1 पर बनी हुई है. हर बार की तरह ही इस म्यूजिक वीडियो में भी असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

इस म्यूजिक वीडियो से पहले भी असीम रियाज और हिमांशी खुराना के 2 म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं जिसे फैंन ने खूब पसंद किया था. इससे पहले आए दोनों म्यूजिक वीडियोज पंजाबी थे जिनका नाम था ‘कल्ला सोहणा नहीं’ (Kalla Sohna Nai) और ‘ख्याल रखेया कर’ (Khyaal Rakhya Kar).

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

बिग बौस के घर में हमेशा से ही रिश्ते बनते बिगड़ते देखने को मिलते रहते हैं और इसी के चलते बिग बौस के 13वें सीजन में एक ऐसा रिश्ता जुड़ता देखने को मिलने वाला है जो लंबे समय से टूटा हआ था. हाल ही में हुईं वाइल्डकार्ड एंट्रीज में एक नाम पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर मौडल और एकट्रेस हिमांशी खुराना का था. हिमांशी के घर के अंदर आते ही पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के तो जैसे होश ही उड़ गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

हिमांशी खुराना की मां ने दी कसम…

दरअसल, हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की काफी समय से बातचीत बंद है और जब बिग बौस के घर में हिमांशी के आते ही शहनाज नें उनसे बात करने की कोशिश की तो हिमांशी ने शहनाज से बात करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनकी मां ने उन्हें कसम देकर भेजा है कि वे शहनाज से बात नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

शहनाज नें की हिमांशी की बौडी शेमिंग…

 

View this post on Instagram

 

Ab hoga asli Tedha game shuru, TUNE IN NOW! Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

शहनाज गिल इस दौरान बहुत रोईं और यहां तक की हिमांशी खुराना के आते ही उन्होनें घर छोड़ कर जाने की भी बात कही. सभी दर्शकों को और यहां तक की घर में रह रहे कंटेस्टेंटस् को ये बात जाननी थी कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था जो इनकी लडाई इस हद तक बढ़ गई. हिमांशी खुराना ने इस बात पर से पर्दा उठाते हुए कंटेंस्टेंट्स को बताया कि शहनाज ने एक बार उनकी बौडी शेमिंग की थी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होनें भी शहनाज को मुंह तोड़ जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

पारस के कहने पर मांगी माफी…

इसके बाद हिमांशी खुराना नें अपनी एक शर्त सबके सामने रखी थी कि अगर शहनाज गिल उनकी मां से नैशनल टी.वी. पर मांफी मांग लेती हैं तो वे उनसे बात करने की सोचेंगी. तो वहीं दूसरी तरफ शहनाज नें हिमांशी की ये शर्त मानते हुए बीते एपिसोड में हिमांशी की मां से माफी मांग ली है. हालांकि शहनाज नें ये माफी कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के कहने पर मांगी है. लेकिन अभी तक हिमांशी की तरफ से कोई रिस्पौंस नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या हिमांशी खुराना और शहनाज गिल इस शो के जरिए एक अच्छे दोस्त बन पाएंगे या नहीं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें