जिन दिनों सिनेमाघर खुले हुए थे और दर्शक मनोरंजन के लिए अपनी पसंद की फिल्म देखने सिनेमाघर जा सकते थे, उन दिनों भी 16 नवंबर 2018 को ओटीटी प्लेटफार्म ‘अमेजन’ पर अपराध व रोमांच प्रधान नो एपीसोड की वेब सीरीज ‘‘मिर्जापुर’’ प्रसारित हुई थी. मनोरंजक कहानी, उत्कृष्ट पटकथा के साथ साथ पात्रों के शक्तिशाली संवादों के चलते ‘‘मिर्जापुर’’ को दर्शकों ने काफी सराहा था. दिलचस्प बात यह है कि सीजन एक की समाप्ति ऐसे उत्कृष्ट मोड़ पर हुई थी कि तभी दर्शकों को आशा बंध गयी थी कि इसका दूसरा सीजन आएगा. तब से लोग यह जानने को बेकरार थे कि अब ‘मिर्जापुर 2’’ में क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, कंटेस्टेंट राहुत वैद्य ने पवित्रा पुनिया से कही ये बात

बहरहाल, कुछ दिन पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की थी कि ‘‘मिर्जापुर -सीजन दो’’ का प्रसारण/स्ट्रीमिंग 23 अक्टूबर से होगा. इस बार ‘‘मिर्जापुर सीजन दो’’ के दस एपीसोड होंगे.

 

View this post on Instagram

 

this whole scene 😭😩

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

बहरहाल, छह अक्टूबर को ‘अमेजन’ ने ‘‘मिर्जापुर सीजन दो’’ का ट्रेलर जारी कर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है कि इसमें क्या नया हो सकता है. ‘‘मिर्जापुर -सीजन दो’’ के लगभग तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत अपराध जगत के बादशाह कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) द्वारा मिर्जापुर के लोगों के लिए नियमों को परिभाषित करते हुए होती है. वह कहते हैं- ‘‘जो आया है, वह जाएगा भी, बस मर्जी होगी... गद्दी पर हम बैठेम चाहे मुन्ना, नियम वही रहेंगें.’’ मगर कालीन भईया के बेटे मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) इसमें और अधिक जोड़ते हुए कहते हैं- ‘‘गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.’’ इस बीच अली फजल (गुड्डू पंडित) अपने भाई (विक्रांत मैसी) और उसकी पत्नी स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) की मौत का बदला लेने के लिए वापस आ गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...