विश्वास: क्या थी कहानी शिखा की- भाग 3

‘‘तब क्या दूसरों को खुश करने के लिए तुम अपनी मां को चरित्रहीन करार दे दोगी? उन की झूठी बातों पर विश्वास कर के अपनी मां को उस की सब से प्यारी सहेली से दूर करने की जिद पकड़ोगी?’’

‘‘मुझ पर क्या गुजर रही है, इस की आप को भी कहां चिंता है, मम्मी,’’ शिखा चिढ़ कर गुस्सा हो उठी, ‘‘मैं आप की सहेली नहीं बल्कि सहेली के चालाक पति से आप को दूर देखना चाहती हूं. अपनी बेटी की सुखशांति से ज्यादा क्या कमल अंकल के साथ जुडे़ रहना आप के लिए जरूरी है?’’

‘‘कमल अंकल मेरे लिए तुम से ज्यादा महत्त्वपूर्ण कैसे हो सकते हैं, शिखा? मुझे तो अफसोस और दुख इस बात का है कि मेरी बेटी को मुझ पर विश्वास नहीं रहा. मैं पूछती हूं कि तुम ही मुझ पर विश्वास क्यों नहीं कर रही हो?  अपनी सहेलियों की बकवास पर ध्यान न दे कर मेरा साथ क्यों नहीं दे रही हो? मेरे मन में खोट नहीं है, इस बात को मेरे कई बार दोहराने के बावजूद तुम ने उस पर विश्वास न कर के मेरे दिल को जितनी पीड़ा पहुंचाई है, क्या उस का तुम्हें अंदाजा है?’’ बोलते हुए अंजलि का चेहरा गुस्से से लाल हो गया.

‘‘यों चीखचिल्ला कर आप मुझे चुप नहीं कर सकोगी,’’ गुस्से से भरी शिखा उठ कर खड़ी हो गई, ‘‘चित भी मेरी और पट भी मेरी का चालाकी भरा खेल मेरे साथ न खेलो.’’

‘‘क्या मतलब?’’ अंजलि फौरन उलझन का शिकार बन गई.

‘‘मतलब यह कि पापा ने अपनी बिजनेस पार्टनर सीमा आंटी को ले कर आप को सफाई दे दी तब तो आप ने उन की एक नहीं सुनी और यहां भाग आईं, और जब मैं आप से कमल अंकल के साथ संबंध तोड़ लेने की मांग कर रही हूं तो किस आधार पर आप मुझे गलत और खुद को सही ठहरा रही हो?’’

अंजलि को बेटी का सवाल सुन कर तेज झटका लगा. उस ने अपना सिर झुका लिया. शिखा आगे एक भी शब्द न बोल कर अपने कमरे में लौट गई. दोनों मांबेटी ने तबीयत खराब होने का बहाना बना कर रात का खाना नहीं खाया. शिखा के नानानानी को उन दोनों के उखडे़ मूड का कारण जरा भी समझ में नहीं आया.

उस रात अंजलि बहुत देर तक नहीं सो सकी. अपने पति के साथ चल रहे मनमुटाव से जुड़ी बहुत सी यादें उस के दिलोदिमाग में हलचल मचा रही थीं. शिखा द्वारा लगाए गए आरोप ने उसे बुरी तरह झकझोर दिया था.

राजेश ने कभी स्वीकार नहीं किया था कि अपने दोस्त की विधवा के साथ उस के अनैतिक संबंध थे. दूसरी तरफ आफिस में काम करने वाली 2 लड़कियों और राजेश के दोस्तों की पत्नियों ने इस संबंध को समाप्त करवा देने की चेतावनी कई बार उस के कानों में डाली थी.

तब खूबसूरत सीमा को अपने पति के साथ खूब खुल कर हंसतेबोलते देख अंजलि जबरदस्त ईर्ष्या व असुरक्षा की भावना का शिकर रहने लगी.

राजेश ने उसे प्यार से व डांट कर भी खूब समझाया पर अंजलि ने साफ कह दिया, ‘मेरे मन की सुखशांति, मेरे प्यार व खुशियों की खातिर आप को सीमा से हर तरह का संबंध समाप्त कर लेना होगा.’

‘मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिस से अपनी नजरों में गिर जाऊं. मैं कुसूरवार हूं ही नहीं, तो सजा क्यों भोगूं? अपने दिवंगत दोस्त की पत्नी को मैं बेसहारा नहीं छोड़ सकता हूं. तुम्हारे बेबुनियाद शक के कारण मैं अपनी नजरों में खुद को गिराने वाला कोई कदम नहीं उठाऊंगा,’ राजेश के इस फैसले को अंजलि किसी भी तरह से नहीं बदलवा सकी.

पहले अपने पति और अब अपनी बेटी के साथ हुए टकरावों में अंजलि को बड़ी समानता नजर आई. उस ने सीमा को ले कर राजेश पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया था और शिखा ने कमल को ले कर खुद उस पर.

वह अपने को सही मानती थी, जैसे अब शिखा अपने को सही मान रही थी. वहां राजेश अपराधी के कटघरे में खड़ा हो कर सफाई देता था और आज वह अपनी बेटी को सफाई देने के लिए मजबूर थी.

अपने दिल की बात वह अच्छी तरह जानती थी. उस के मन में कमल को ले कर रत्ती भर भी गलत तरह का आकर्षण नहीं था. इस मामले में शिखा पूरी तरह गलत थी.

तब सीमा व राजेश के मामले में क्या वह खुद गलत नहीं हो सकती थी? इस सवाल से जूझते हुए अंजलि ने सारी रात करवटें बदलते हुए गुजार दी.

अगली सुबह शिखा के जागते ही अंजलि ने अपना फैसला उसे सुना दिया, ‘‘अपना सामान बैग में रख लो. नाश्ता करने के बाद हम अपने घर लौट रहे हैं.’’

‘‘ओह, मम्मी. यू आर ग्रेट. मैं बहुत खुश हूं,’’ शिखा भावुक हो कर उस से लिपट गई.

अंजलि ने उस के माथे का चुंबन लिया, पर मुंह से कुछ नहीं बोली. तब शिखा ने धीमे स्वर में उस से कहा, ‘‘गुस्से में आ कर मैं ने जो भी पिछले दिनों आप से उलटासीधा कहा है, उस के लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं. आप का फैसला बता रहा है कि मैं गलत थी. प्लीज मम्मा, मुझे माफ कर दीजिए.’’

अंजलि ने उसे अपने सीने से लगा लिया. मांबेटी दोनों की आंखों में आंसू भर आए. पिछले कई दिनों से बनी मानसिक पीड़ा व तनाव से दोनों पल भर में मुक्त हो गई थीं.

उस के बुलावे पर वंदना उस से मिलने घर आ गई. कमल के आफिस चले जाने के कारण अंजलि के लौटने की खबर कमल तक नहीं पहुंची.

वंदना को अंजलि ने अकेले में अपने वापस लौटने का सही कारण बताया, ‘‘पिछले दिनों अपनी बेटी शिखा के कारण राजेश और सीमा को ले कर मुझे अपनी एक गलती…एक तरह की नासमझी का एहसास हुआ है. उसी भूल को सुधारने को मैं राजेश के पास बेशर्त वापस लौट रही हूं.

‘‘सीमा के साथ उस के अनैतिक संबंध नहीं हैं, मुझे राजेश के इस कथन पर विश्वास करना चाहिए था, पर मैं और लोगों की सुनती रही और हमारे बीच प्रेम व विश्वास का संबंध कमजोर पड़ने लगा.

‘‘अगर राजेश निर्दोष हैं तो मेरा झगड़ालू रवैया उन्हें कितना गलत और दुखदायी लगता होगा. बिना कुछ अपनी आंखों से देखे, पत्नी का पति पर विश्वास न करना क्या एक तरह का विश्वासघात नहीं है?

‘‘मैं राजेश को…उन के पे्रम को खोना नहीं चाहती हूं. हो सकता है कि सीमा और उन के बीच गलत तरह के संबंध बन गए हों, पर इस कारण वह खुद भी मुझे छोड़ना नहीं चाहते. उन के दिल में सिर्फ मैं रहूं, क्या अपने इस लक्ष्य को मैं उन से लड़झगड़ कर कभी पा सकूंगी?

‘‘वापस लौट कर मुझे उन का विश्वास फिर से जीतना है. हमारे बीच प्रेम का मजबूत बंधन फिर से कायम हो कर हम दोनों के दिलों के घावों को भर देगा, इस का मुझे पूरा विश्वास है.’’

अंजलि की आंखों में दृढ़निश्चय के भावों को पढ़ कर वंदना ने उसे बडे़ प्यार से गले लगा लिया.

मोक्ष: क्या गोमती मोक्ष की प्राप्ति कर पाई?

क्या शादी से पहले की जिंदगी मजेदार होती है?

सवाल- हाल ही में मेरी शादी हुई है. पति सुझले हुए इंसान हैं और मुझे बेहद प्यार भी करते हैं. मेरी समस्या यह है कि मेरी कुछ सहेलियां हैं, जो अकसर मेरे घर आ धमकती हैं और मुझ से अपने बौयफ्रैंड्स को ले कर काफी क्लोज और अंतरंग बातें शेयर करती रहती हैं. वे मुझ से फोन पर भी फोटो व बातें शेयर करती रहती हैं. वे बातबेबात मेरी शादीशुदा जिंदगी का भी मजाक उड़ाती रहती हैं. ये सब सुन कर मैं असहज हो जाती हूं. लगता है कि शादी से पहले की जिंदगी ही मजेदार होती है. मैं परेशान हूं. कृपया बताएं क्या करूं?
फैंटेसी की दुनिया में खोई रहने वाली ऐसी युवतियों को दरअसल इस में आनंद आता है और वे इसे स्टेटस सिंबल समझती हैं तथा चाहती हैं कि दूसरे भी उन्हीं की तरह सोचें और करें. इस का दिलोदिमाग पर जरूर असर पड़ता है.

जवाब-

शादी के बाद जिंदगी की खुशियां कम नहीं होतीं

आप ऐसा कतई न करें. चूंकि अब आप शादीशुदा हैं और आप के पति आप को प्यार भी करते हैं. बेहतर होगा कि दांपत्य जीवन की गाड़ी सुचारु रूप से चलाई जाए. शादी के बाद जिंदगी की खुशियां कम नहीं होतीं.

शादी को लेकर सोच ऐसी रखें

आप अपनी सहेलियों से कह सकती हैं कि शादी को ले कर अपनी सोच के लिए वे स्वतंत्र हैं पर अब मैं शादीशुदा हूं, इसलिए इन सब बातों में मेरी कोई रुचि नहीं है.

Year Ender 2022: रणबीर-आलिया से लेकर अली फजल तक, इस साल इन 7 जोड़ियों ने की शादी

इस साल कई बड़े- बड़े और फेमस सेलेब कपल्स ने शादी की है. जिनके बारे मे हम आपको बताने जा रहे है.

1. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (14 अप्रैल, 2022)

बॉलीवुड की सबसे प्रत्याशित शादी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रूप में गुरुवार को 14 अप्रैल 2022 को एक अंतरंग समारोह में हुई. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर पहली बार मिलने के बाद इस जोड़ी ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए. मुंबई में उनके वास्तु अपार्टमेंट में सादगी भरी शादी में केवल कपूर‘ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए और जोड़े को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद की रस्म से उनकी तस्वीरें और वीडियोवायरल हुए.रणबीर की मां नीतू कपूर ने बाद में घोषणा की कि शादी का कोई रिसेप्शन नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

2. हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया (04 दिसंबर, 2022)

हंसिका मोटवानी ने अपने लंबे समय के प्रेमी और व्यवसायीसोहेलकथूरिया के साथ 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में मुंडोता किले और पैलेस में शादी के बंधन में बंधी। हंसिका ने हवाकोई… मिल गयाजागो आदि जैसी फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. एंजीयुमकधल। बड़े दिन के लिएहंसिका को भारी-भरकम कढ़ाई वाले सोने और लाल लहंगे के सेट में मैचिंग ज़री दुपट्टाझुमकेकलीरेचूड़ियाँनथ और माँग टीका के साथ देखा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

3. नयनतारा और विग्नेशशिवन (09 जून, 2022)

प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्रीनयनतारा ने 9 जून2022 को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में अपने लंबे समय के मंगेतरविग्नेशशिवन के साथ विवाह बंधन में बंधी। शिवन के 2015 के तमिल निर्देशन नानुमराउडी धान‘ में पहली बार एक साथ काम करने के दौरान मिले इस जोड़े को धीरे-धीरे प्यार हो गया और तब से एक-दूसरे को डेट किया. उनका विवाह समारोह एक स्टार-स्टडेड था जिसमें अभिनेता रजनीकांतशाहरुख खानकार्थीनिर्देशक मणिरत्नमएटली और निर्माता बोनी कपूर जैसे कई प्रसिद्ध फिल्म बिरादरी शामिल थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayanthara (@nayanthara.online)

4. अली फज़ल और ऋचा चड्ढा (04 अक्टूबर2022)

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आखिरकार 04 अक्टूबर2022 को मुंबई में अभिनेता अली फज़ल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। युगल का प्री-वेडिंग उत्सव 30 सितंबर को नई दिल्ली में उनके संगीतमेहंदी और कॉकटेल के साथ शुरू होता है. बाद में यह जोड़ा लखनऊ चला गया जहां राजस्थान के साबरीब्रदर्स द्वारा एक भव्य कव्वाली प्रदर्शन की मेजबानी अली फजल के परिवार ने असली रॉयल अवधी शैली में की थी. यह जोड़ी बाद में मुंबई चली गईजहां उन्होंने एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए और रिचा के साथ सोने की क्रेशाबजाज साड़ी और अली फजल के साथ अबू जानी और संदीपखोसला की शेरवानी पहनकर अपने रिसेप्शन के दौरान डिजाइनरआउटफिट में सबसे खूबसूरत दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

5.  फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (19 फरवरी, 2022)

बॉलीवुड के सबसे हॉट और होनहार जोड़ों में से एक अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और शिबानीदांडेकर थेजिन्होंने आखिरकार 19 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंध गए.फरहान अख्तर और शिबानीदांडेकर पहली बार एक रियलिटी शो में मिलेजहां पूर्व होस्ट थे जबकि बाद में एक प्रतियोगी थे. जावेद अख्तर और शबानाआज़मी के खंडालाफार्महाउस में शनिवार को विशेष मन्नतें निभाने से पहले दोनों ने लगभग चार साल तक डेट किया था. शादी में मियांगचांग​​गौरव कपूरसमीर कोचरमोनिकाडोगरारितेश सिधवानीरिया चक्रवर्तीराकेश रोशन और ऋतिक रोशन जैसे कुछ करीबी दोस्तों ने भाग लिया थाजहां जोड़े ने पारंपरिक मराठी या मुस्लिम शादी के बजाय प्रतिज्ञा का आदान-प्रदान किया। समारोह. अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराने के बाद इस जोड़े के इस महीने के अंत में शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करने की उम्मीद है. 

6. मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल (16 अप्रैल, 2022)

लोकप्रिय पंजाबी और बॉलीवुडप्लेबैकसिंगर मिलिंद गाबा ने 16 अप्रैल को दिल्ली में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल से शादी की. मिलिंद ने एक डिजाइनरशेरवानी पहनी थीजबकि प्रिया ने भव्य अवसर के लिए भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था. मिलिंद अपने पंजाबी गानों जिंदगी दी पौड़ीतेरी यारी और यार मोड़ दो के लिए जाने जाते हैंजबकि बॉलीवुड में उन्होंने दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड के लिए साड्डी दिल्लीहाउसफुल 3 के टाइटल ट्रैकवेलकमबैकटाइटल ट्रैकमालामाल जैसे गाने गाए और कंपोज किए हैं.फ्राईडेइंदू की जवानी,सरदार का ग्रैंडसनआदि जैसी फिल्मों के लिए लिखासंगीतबद्ध और गायाऔर बिग बॉस ओटीटी‘ प्रतियोगी भी रहा है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pria Beniwal Gaba (@priabeniwal)

7. सूरज नांबियार और मौनी रॉय (27 जनवरी 2022)

द गोल्ड और मेड इन चाइना अभिनेत्री मौनी रॉय ने आखिरकार 27 जनवरी, 2022 को गोवा में अपने दुबई के बिजनेसमैन प्रेमी सूरज नांबियार के साथ शादी कर ली. सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली अभिनेत्री ने दिसंबर 2021 में अपनी शादी की घोषणा की थी. मलयाली के साथ-साथ बंगाली शैली में हुआ, जिसमें युगल ने प्रतिज्ञा का आदान-प्रदान किया, जिसने कुछ ही समय में इंटरनेट पर बाढ़ ला दी. शादी में संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स – मनमीत और हरमीत सिंह के साथ आमना शरीफ, मंदिरा बेदी और अर्जुन बिजलानी बॉलीवुड ब्रिगेड के लिए तैयार हुए थे.

r

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

Rani chatterjee ने खेसारी लाल को दी एडवाइस, बोलीं- ‘लाइव आने की जरूरत नहीं थी’

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो खुद को आंटी नंबर 1 बता रही थीं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ये क्लिप साझा किया था. कुछ दिनों पहले ही रानी और एक्ट्रेस पूनम दुबे के बीच इंटरनेट पर जमकर विवाद हुआ था. दोनों ने बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. वहीं रानी चटर्जी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

 

रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘न्यूज 18’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए है. उन्होंने कहा, ‘पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है. इसमें भी ये डिवाइड हो गई है. इंडस्ट्री में जातिवाद बढ़ गया है. रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ. लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.’ रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा,’ इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनना चाहिए. यहां तक कि ना खेसारी और ना पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं. अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा.’ एक्ट्रेस आगे कहा, ‘खेसारी लाल यादव की बेटी के ऊपर जब गाना बनाया गया तो उन्हें लाइव आने की जरूरत नहीं थी. मेरे खिलाफ भी कई बार यूट्यूब पर वीडियोज बनाए जाते है. मैं अपने वकील से बात करती हूं और फिर वीडियो को हटा दिया जाता है.’

 

इंटरनेट फ्रेंडली हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैंस खुशी से खिलखिला उठते हैं. बताते चलें कि रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.

हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

कुछ दिनों पहले टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. हिना खान ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को परेशान कर दिया था जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रस्ट और माफी के बारे में कुछ पोस्ट शेयर की थी. रॉकी जायसवाल के साथ उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक होने पर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना सहित उनके दोस्त भी उनके पास पहुंचे. हिना ने आखिरकार अपने पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने नए इंटरव्यू में, हिना ने ट्रस्ट और माफी पर अपने पदों के बारे में यह कहते हुए बोली कि उनका उपयोग प्रचार अभियान के लिए किया गया था और इसका उनके रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं था. हिना खान ने कहा कि वह और रॉकी इससे परेशान नहीं थे, हालांकि, बहुत सारे दोस्तों ने चिंता दिखानी शुरू कर दी थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान हुई परेशान

जब हिना से पूछा गया कि क्या रॉकी को उनके पोस्ट के बाद नफरत भरे संदेश मिले, तो उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति हैं और इन सभी चीजों की परवाह नहीं करते हैं. हालांकी , मुझे बहुत सारे दोस्तों के मैसेज आए और करिश्मा तन्ना ने उनसे पूछा, क्या सब कुछ ठीक है? फिर मैंने उन्हे बताया की यह सिर्फ एक ऐड की कहानी है.

“दोस्त समझेंगे कि जब आप उनसे संदेशों पर बात कर रहे हैं, तो यह कुछ प्रचार वाली बात है लेकिन बाकी सब वास्तव में डरे हुए थे. ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में कुछ लेख थे. लेकिन नहीं! ऐसा कुछ नहीं है, मैं बहुत खुश हूं” मेरे प्रेम जीवन में. भगवान दयालु रहे हैं. लेकिन हां, क्या करना है, मुझे पता था कि यह होगा, “हिना ने एक इंटरव्यू में  बताया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Theatre (@zeetheatre)

हिना- रॉकी का रीलेशन

बता दे कि रॉकी और हिना एक दूसरे को ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत के समय से ही जानते हैं. दोनों की मुलाकात सेट पर ही हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. आठ साल तक डेट करने के बाद दोनों सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया था कि वे रिलेशनशिप में हैं. बिग बॉस 11 के दौरान रॉकी ने हिना को प्रपोज कर दिया था. उसके बाद से दोनों एक साथ कई मौकों पर नजर आ चुके हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना की आने वाली सीरीज

वर्कफ्रंट की बात करें हिना खान जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री ‘षडयंत्र’ में अभिनय करती नजर आएंगी.  इस फिल्म में हिना खान के अलावा चंदन रॉय सान्याल और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.  यह थिएटर में उनकी शुरुआत होगी.  फिल्म की कहानी एक मैरिड कपल रोहन तिवारी और नताशा मल्होत्रा तिवारी के बारे में होगी. हिना खान को इस फिल्म में देखने के लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं. यह मर्डर मिस्ट्री 18 दिसंबर को टाटा प्ले थिएटर में ऑन-एयर होने के लिए तैयार है. यह Zee5 पर भी उपलब्ध होगी.

तेजस्वी यादव: भाजपा के लिए खतरा

राज्य के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव राष्ट्रीय जनता दल के लिए बेहद खास थे. जनता दल (यूनाइटेड) और भाजपा के अलग होने के बाद ये पहले चुनाव थे. भारतीय जनता पार्टी चाहती थी कि राजद एक भी सीट न जीते, जिस से उस की साख पर बट्टा लग सके. इस के लिए भाजपा ने राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और मामी इंदिरा यादव को अपनी तरफ मिला लिया था. वह भाजपा की बी टीम की तरह से काम कर रहे थे. इस के बाद भी राजद ने उपचुनाव में मोकामा सीट पर जीत हासिल कर ली. तेजस्वी यादव कहते हैं, ‘‘गोपालगंज सीट पर भी हम ने भाजपा के वोटों में सेंधमारी की है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में हमें 40,000 वोटों से हार मिली थी, जबकि उपचुनाव में सहानुभूति वोट के बाद भी केवल 1,700 वोटों से हारे हैं.

‘‘इस से इस बात का प्रमाण भी मिल गया है कि तेजस्वी यादव ने अब अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब बिहार में राजद ही भाजपा को रोकने का काम कर सकती है.’’

33 साल के तेजस्वी यादव को 2 बार बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिल चुका है. राजनीतिक जानकार तेजस्वी यादव को बिहार के भविष्य का नेता मान रहे हैं. बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी अपना वजूद खो बैठी है. नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) में नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी कोई बन नहीं पाया है. नीतीश कुमार अब बिहार की राजनीति में हाशिए पर जा रहे हैं. कांग्रेस बिहार में अपने को मजबूत नहीं कर पा रही और भाजपा भी अपने बलबूते कुछ चमत्कार नहीं कर पा रही है. ऐसे में बिहार में सब से मजबूत पार्टी राजद के रूप में सामने है. ट्वैंटी20 क्रिकेट सा धमाल जिस तरह से 20 ओवर के क्रिकेट मैच में दमदार खिलाड़ी आखिरी ओवर तक रोमांच बना कर रखता है, कभी हिम्मत नहीं हारता है, ठीक वैसे ही तेजस्वी यादव भी हिम्मत नहीं हारते हैं और हारी बाजी अपने नाम कर लेते हैं. जिस भाजपा और जद (यू) गठबंधन ने तेजस्वी यादव को सत्ता से बाहर किया था, मौका मिलते ही तेजस्वी यादव ने उस बाजी को पलट कर वापस सत्ता में हिस्सेदारी कर ली.

तेजस्वी प्रसाद यादव का जन्म 10 नवंबर, 1989 को हुआ था. वे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे हैं. तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलना भी जानते हैं. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल भी खेला है. दिसंबर, 2021 में दिल्ली की एलेक्सिस से उन की शादी हुई थी. तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एकदूसरे को 6 साल से जानते थे और पुराने दोस्त थे. तेजस्वी यादव को महज 26 साल की उम्र में बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था. तब वे डेढ़ साल तक नीतीश कुमार की 2015 वाली सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे थे.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राजद को मजबूत किया. वे कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़े. राजद सब से बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई. किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलने के चलते नीतीश कुमार और भाजपा ने मिल कर सरकार बनाई. उस समय तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता बने. 10 अगस्त, 2022 को नीतीश कुमार और भाजपा में अलगाव हो गया. इस के बाद नीतीश कुमार और राजद का तालमेल हुआ, जिस के बाद तेजस्वी यादव को दोबारा बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. वे बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं.

तेजस्वी से डरती है भाजपा जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने 1990 के दशक में भाजपा के बढ़ते रथ को बिहार में रोका था और उसे अपने बल पर सत्ता में नहीं आने दिया था, वही काम अब तेजस्वी यादव कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की राजनीति को खत्म करने के लिए भाजपा ने उन्हें चारा घोटाले में फंसाया था, वैसे ही अब तेजस्वी यादव को आईआरसीटी घोटाला मामले में फंसाने का काम हो रहा है. भाजपा समझ रही है कि अगर तेजस्वी यादव को रोका नहीं गया, तो उसे बिहार में सत्ता नहीं मिलेगी.

आईआरसीटी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव के वकीलों ने केंद्र सरकार पर विपक्ष के खिलाफ सीबीआई व ईडी का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. आईआरसीटी घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव के वकीलों ने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते केंद्र सरकार के गलत कामों का विरोध करना उन का फर्ज है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम को फटकारते हुए कहा कि वे सार्वजनिक रूप से बोलते वक्त जिम्मेदाराना बरताव करें और उचित शब्दों का इस्तेमाल करें. आईआरसीटी घोटाला साल 2004 में संप्रग सरकार में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है. रेलवे बोर्ड ने उस वक्त रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह निजी क्षेत्र को सौंप दी थी. इस दौरान झारखंड के रांची और ओडिशा के पुरी के बीएनआर होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को ले कर जारी टैंडर में अनियमितताएं किए जाने की बातें सामने आई थीं.

यह टैंडर साल 2006 में एक प्राइवेट होटल सुजाता होटल को मिला था. आरोप है कि सुजाता होटल के मालिकों ने इस के बदले लालू प्रसाद यादव के परिवार को पटना में 3 एकड़ जमीन दी थी, जो बेनामी संपत्ति थी. इस मामले में भी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 11 लोग आरोपी हैं. सीबीआई ने जुलाई, 2017 में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस के बाद सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जुलाई, 2018 में लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था. मामा का लिया सहारा तेजस्वी यादव को घेरने के लिए भाजपा उन के मामा साधु यादव का प्रयोग भी कर रही है. साधु यादव और उन की पत्नी इंदिरा यादव तेजस्वी का विरोध कर रहे हैं. परिवार का होने के कारण तेजस्वी यादव उन के खिलाफ खुल कर बोलने से बचते हैं.

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 75 विधायकों के साथ राजद सब से बड़ी पार्टी बनी थी. उपचुनाव में एक सीट पर जीत मिलने के बाद उस के विधायकों की संख्या 76 हो गई है. दूसरी तरफ भाजपा ने वीआईपी पार्टी के 3 विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर लिया था. इस के बाद भाजपा 77 विधायकों के साथ बिहार की पहले नंबर की पार्टी बन गई थी. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायकों के पाला बदलते ही बिहार में राजद के पास विधानसभा में विधायकों की संख्या 80 हो गई है.

आने वाले दिनों में भाजपा और राजद के बीच सीटों को ले कर सांपसीढ़ी का यह खेल चलता रहेगा. लेकिन इस में तेजस्वी यादव भारी न पड़ जाएं, इस के लिए भाजपा उन की मजबूत घेराबंदी कर रही है. साधु यादव और उन की पत्नी इंदिरा यादव इस में सब से बड़ा मोहरा बन रहे हैं. आने वाले दिनो में बिहार में बड़ा उलटफेर हो सकता है, जिस के बाद बिहार में सरकार चलाने के लिए तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार की जरूरत खत्म हो सकती है. राजद के साथ कुल

80 विधायक हैं. कांग्रेस और वाम दल तो पहले से ही महागठबंधन में हैं. इस से संख्या कुलमिला कर 114 है. अगर तेजस्वी यादव कहीं जीतनराम मांझी के 4 विधायक और कुछ निर्दलीय विधायकों को अपनी तरफ मोड़ने में कामयाब रहे, तो उन के साथ विधायकों की कुल संख्या 121 हो जाएगी, जो नीतीश कुमार के लिए खतरनाक हो जाएगा. आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव सब से बड़े नेता के रूप में उभर रहे हैं. यह भाजपा के लिए खतरा है. वह तेजस्वी यादव में मंडल युग का लालू प्रसाद यादव वाला असर देख रही है.

कच्ची गली: खुद को बदलने पर मजबूर हो गई दामिनी

मै 23 साल का लड़का हूं,मै अपनी बात किसी लड़की के सामने नहीं रख पता हूं,क्या करूं?

सवाल –

मैं 23 साल का एक लड़का हूं और काफी पढ़ालिखा भी हूं. मेरे साथ दिक्कत यह है कि किसी लड़की के सामने मैं अपनी बात को ढंग से नहीं रख पाता हूं. इस वजह से मेरे मन में हीनता का भाव रहता है.  हाल ही में मैं अपने औफिस के एक जरूरी काम से किसी लड़की से मिला थापर उसे ठीक से हमारी कंपनी की नीतियों के बारे में समझा  नहीं पाया और उस ने इस बात की शिकायत  मेरे सीनियर से कर दी. औफिस में मुझे काफी खरीखोटी सुननी पड़ी. यह समस्या धीरेधीरे गंभीर होती जा रही है. मेरे कुछ दोस्त कहते हैं कि अब मुझे अपनी गर्लफ्रैंड बना लेनी चाहिए. इस से मेरा लड़कियों के प्रति नजरिया बदल जाएगा. लेकिन क्या वाकई इस से कोई फायदा होगाआप कुछ सुझाव दें?

जवाब –

गर्लफ्रैंड बना लेने से आप को मदद तो मिलेगीलेकिन समस्या की असल वजह आप में आत्मविश्वास की कमी हैजिसे दूर करने के लिए आप को और भी कोशिशें करनी होंगी.  पहले तो लड़कियों को हौआ समझना बंद करें. दूसरों से घुलनेमिलने की कोशिश करें. शुरुआत बच्चों से बातचीत कर के करें. आईने के सामने बोलने की प्रैक्टिस करें. नए लोगों से मिलेंजुलें और मन से यह डर निकाल दें कि कोई क्या सोचेगा.  आप भी औरों की तरह आम आदमी ही हैंइसलिए यह हीनता दिल से निकाल दें कि आप को किसी से बात करने में कोई दिक्कत होती है. फोन  पर दोस्तों से ज्यादा बात करें. धीरेधीरे समस्या हल  हो जाएगी.

आप अपनी समस्या हमें एसएमएस या वाट्सएप के जरीए भी इस मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं : 08826099608.  

‘वो’ केवल पैसा चाहे

‘यार दिलदार तु?ो कैसा चाहिए, प्यार चाहिए या पैसा चाहिए…’ कोई भी सच्चा हमसफर तो प्यार की ही बात करेगा, पर वे हमसफर जो सिर्फ पैसे के चलते ही किसी के हमकदम बनते हैं, वे पैसे को ही तवज्जुह देंगे.

पतिपत्नी के बीच जब ‘वो’ आती है, तो शादीशुदा जिंदगी की गाड़ी लड़खड़ाने लगती है. पति के लिए पत्नी का होना ‘घर की मुरगी दाल बराबर’ की तरह होता है. उसे सैक्रेटरी या किसी और के लटके?ाटके अच्छे लगने लगते हैं, तो वह ‘वो’ बन जाती है. तब शुरू होता है पतिपत्नी के बीच मनमुटाव.

ऐसे में मर्द को यह सम?ा लेना चाहिए कि उस की जिंदगी में ‘वो’ का आना किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. इस में कोई दो राय नहीं कि ‘वो’ केवल पैसा ही चाहती है. ‘वो’ वही शख्स है, जो आज इस के पास और कल उस के पास.

मनोज कुमार एक एजेंसी के डायरैक्टर थे. उन की शादी हो चुकी थी. एक बच्चा भी था. उन की एक सैक्रेटरी थी, जिस के साथ उन के नाजायज संबंध थे और अपने उस संबंध के प्रति वे शर्मिंदा भी नहीं थे.

शुरूशुरू में सैक्रेटरी ने खुद को बेबस बता कर नौकरी हासिल की. बाद में वह मन से कंपनी की सेवा करने लगी और तब से बौस अपनी सैक्रेटरी से संबंधों के चलते अकसर ?ाठ बोल कर देर रात घर लौटते और ‘वो’ पर ज्यादा से ज्यादा खर्च करते. पत्नी के मांगने पर वे उस से कहते कि कंपनी घाटे में जा रही है, इसलिए कम खर्च करो.

वह बेवकूफ औरत अपने पति पर आंख मूंद कर भरोसा कर रही थी. सैक्रेटरी से संबंधों के चलते मनोज साहब औफिस पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते थे. ऐसे में उन का कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया और जब उन के पास पैसा नहीं रहा, तो उन की ‘वो’ भी उन का दामन छुड़ा कर चली गई और वह भी सामने वाली कंपनी के डायरैक्टर की बांहों में.

उस के लिए तो वही बात थी कि चलो एक और मूर्ख फंसा. पर हैरानी की बात यह है कि क्या उस मूर्ख को यह नहीं दिखता कि कल तक तो यह सामने वाली कंपनी के डायरैक्टर की बांहों में ?ाल रही थी?

मर्दों को यह सम?ा लेना चाहिए कि आज की इस रफ्तार भरी जिंदगी में जहां उस की पत्नी उस की सच्ची हमकदम है, ऐसे में किसी दूसरी औरत का हाथ थामना किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता.

यह माना कि आप की पत्नी खूबसूरत नहीं है या बोलचाल में ज्यादा व्यवहार कुशल नहीं है, पर फिर भी बुरे वक्त में यही बीवी अपनी बचत की पूंजी से आप को उबारती है.

उस वक्त वह अपने किसी कीमती गहने या साड़ी का मोह नहीं रखती, क्योंकि उस का अनमोल गहना उस का मर्द जो उस के पास होता है.

पत्नी यह जानती है कि आप के पास पैसा नहीं है तो वह भूखी सोना भी मंजूर कर लेगी, पर आप को छोड़ कर हरगिज नहीं जाएगी, बल्कि दिनरात मेहनत कर वह आप को सहयोग ही देगी.

इस के उलट बाहर वाली ‘वो’ केवल वहीं तक सहयोग देती है, जब तक आप के पास पैसा है. वैसे भी यह सम?ा लेना चाहिए कि वह आप के पास सुख और आराम खोजने आई है, न कि आप का दुखदर्द बांटने, इसलिए ‘वो’ को अपनी शादीशुदा जिंदगी में घुसपैठ कभी मत करने दीजिए.

दिनेश इस मामले में कहता है, ‘‘घरवाली ही घरवाली होती है और बाहरवाली बाहरवाली. बाहरवाली नए फैशन की होती है, जबकि घरवाली तो वही रूटीन… कभीकभी तो घरवाली की शक्ल देख कर मैं उकता जाता हूं.

‘‘बाहरवाली मेरे लिए हर दिन नई सोच और नया अंदाज ले कर आती

है. बस, एक बर्गर, पिज्जा या कौफी और बदले में ढेर सारी मस्ती. है

न सस्ती?’’

सम?ादार लोग मानते हैं कि ‘वो’ अकसर वे लड़कियां होती हैं, जो आलसी औरकायर होती हैं. वे मेहनत नहीं करना चाहतीं, पर उन के सपने ऊंचे होने के चलते बहुत सा पैसा कमाना चाहती हैं.

उन्हें जिंदगी में हर समय नया स्टाइल चाहिए, इसलिए वे एक पैसे वाले से संबंध बनाती हैं, जिस के पास पैसा और गाड़ीबंगला हो. ऐसी लड़कियां उन नए कारोबारियों के पास कम ही फटकती हैं, जो अभी मध्यम तबके से आए होते हैं.

मजेदार बात यह है कि शादी के बारे में भी इन के खयाल कुछ ऐसे ही होते हैं. कोई पैसे वाला, पर तब यही लड़कियां किसी नौजवान को ढूंढ़ती हैं, जबकि सिर्फ मौजमस्ती के लिए ये न उम्र देखती हैं और न शक्ल. वे तो बस पर्स देखती हैं. अगर आप ऐसी गलती करने जा रहे हैं, तो पत्नी के बारे में भी सोचिए.

आप की पत्नी क्या स्मार्ट नहीं. अगर है तो फिर क्यों इधरउधर मुंह मार रहे हैं. और अगर नहीं है, तो आप उसे स्मार्ट बनने में कितनी मदद करते हैं?

आप की पत्नी आप को अगर बोर लगने लगे, तो आप उस का गैटअप चेंज करने में उस की मदद कीजिए. इस तरह आप अपनी पत्नी को कभीकभी ‘वो’ सम?ा कर प्यार करने की कोशिश कीजिए, तो शायद कभी ‘वो’ की जरूरत ही न पड़े. और आप के पैसे बचे रहें.

‘वो’ अकसर पतिपत्नी का आपस में लड़ा कर उन का तलाक कराती है और फिर पति की जायदाद हड़प कर उसे फुटपाथ पर ला खड़ा करती है. अब मरजी है आप की.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें