सवाल -

मैं 23 साल का एक लड़का हूं और काफी पढ़ालिखा भी हूं. मेरे साथ दिक्कत यह है कि किसी लड़की के सामने मैं अपनी बात को ढंग से नहीं रख पाता हूं. इस वजह से मेरे मन में हीनता का भाव रहता है.  हाल ही में मैं अपने औफिस के एक जरूरी काम से किसी लड़की से मिला थापर उसे ठीक से हमारी कंपनी की नीतियों के बारे में समझा  नहीं पाया और उस ने इस बात की शिकायत  मेरे सीनियर से कर दी. औफिस में मुझे काफी खरीखोटी सुननी पड़ी. यह समस्या धीरेधीरे गंभीर होती जा रही है. मेरे कुछ दोस्त कहते हैं कि अब मुझे अपनी गर्लफ्रैंड बना लेनी चाहिए. इस से मेरा लड़कियों के प्रति नजरिया बदल जाएगा. लेकिन क्या वाकई इस से कोई फायदा होगाआप कुछ सुझाव दें?

जवाब -

गर्लफ्रैंड बना लेने से आप को मदद तो मिलेगीलेकिन समस्या की असल वजह आप में आत्मविश्वास की कमी हैजिसे दूर करने के लिए आप को और भी कोशिशें करनी होंगी.  पहले तो लड़कियों को हौआ समझना बंद करें. दूसरों से घुलनेमिलने की कोशिश करें. शुरुआत बच्चों से बातचीत कर के करें. आईने के सामने बोलने की प्रैक्टिस करें. नए लोगों से मिलेंजुलें और मन से यह डर निकाल दें कि कोई क्या सोचेगा.  आप भी औरों की तरह आम आदमी ही हैंइसलिए यह हीनता दिल से निकाल दें कि आप को किसी से बात करने में कोई दिक्कत होती है. फोन  पर दोस्तों से ज्यादा बात करें. धीरेधीरे समस्या हल  हो जाएगी.

आप अपनी समस्या हमें एसएमएस या वाट्सएप के जरीए भी इस मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं : 08826099608.  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...