नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब जब दर्शकों को लगता है कि कार्तिक और नायरा अब एक हो जाएंगे उसी वक्त कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है और वेदिका अपनी कोई ऐसी चाल चलती है जिससे कि नायरा और कार्तिक मिलते मिलते रह जाते हैं. बीते एपिसोड में हमने देखा कि वेदिका ने अपनी किडनी नायरा को दी थी और इसके बदले उसने कार्तिक के आगे ये शर्त रखी थी कि वे नायरा से शादी ना करे.

सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

वेदिका का किडनी ट्रांसप्लांट का झूठ आएगा सामने…

जब ये बात कार्तिक ने नायरा को बताई तो नायरा के साथ साथ बाकी सबके भी काफी बड़ा झटका लगा. लेकिन अब ऐसा दिखने में आ रहा है कि वेदिका का ये ड्रामा ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला. आने वाले एपिसोड्स की बात की जाए तो वेदिका का ये किडनी ट्रांसप्लांट का झूठ सबके सामने आने वाला है जिसमे वेदिका की मदद उसकी दोस्त और नायरा की डौक्टर पल्लवी ने की थी.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

उमेश से मिलती नजर आई वेदिका…

वेदिका का ये झूठ नायरा को पता चलेगा जिसे वे सबसे पहले जा कर दादी को बताएगी और अब दादी और नायरा को बस इंतजार है एक बड़े सबूत का जिसे पा कर वे सबके सामने वेदिका की सच्चाई रखने वाली है. इसी बीच हमें वेदिका उमेश से मिलती हुई नजर आएगी जो उससे पैसों की डिमांड कर रहा होगा. लंबे समय से वेदिका इसी झूठ के दम पर कार्तिक को ब्लैकमेल कर रही है और अपने पास रोकने की पूरी पूरी कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

क्रिसमस पार्टी के दौरान जबरदस्त होगी लड़ाई…

अब वेदिका की ये चाल भी चल्द ही खत्म होने वाली है क्योंकि नायरा और दादी को वेदिका के खिलाफ सबूत ढूंढ कर ले आएगी और सबसे पहले वे सब कार्तिक को बताएगी. वेदिका की सच्चाई जानने के बाद कार्तिक का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा और वे जा कर एक्स-रे वेदिका के मुंह पर फेंक देगा. इसके बाद कार्तिक, नायरा और वेदिका के बीच क्रिसमस पार्टी के दौरान जबरदस्त लड़ाई दर्शकों को देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

कार्तिक और वेदिका का हनीमून…

अप्कमिंग एपिसोड में वेदिका नायरा को ये कहती नजर आने वाली है कि अब कुछ दिन तुम्हे कायरव को अकेला ही देखना होगा क्योंकि वो और कार्तिक साथ में हनीमून पर जाने वाले हैं. तो अब नायरा अपनी पूरी कोशिश करेगी कि कार्तिक और वेदिका के हनीमून पर जाने से पहले ही वे सबके सामने वेदिका की सच्चाई रख दे.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है देखने के लिए दिन ब दिन दर्शकों को उत्साह बढ़ता जा रहा है और इसकी एकमात्र वजह ये है कि की सभी को इंजतार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा की राहें एक होंगी और कब वे शादी के बंधन में बंधेंगे. जब भी दर्शकों को लगता है कि अब कार्तिक और नायरा मिलने वाले हैं और उनकी शादी हो जाएगी तभी शो में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि ये दोनों मिलते मिलते रह जाते हैं. कुछ समय पहले वेदिका ने सभी के सामने कार्तिक के हाथ में नायरा का हाथ थमाया था और कहा था कि उन दोनों के बीच में वो तो क्या कोई भी नहीं आ सकता है.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

पल्लवी ने भड़काया वेदिका को…

इस दौरान दर्शकों को लगा था कि अब तो कार्तिक और नायरा की शादी हो ही जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ बल्कि वेदिका की दोस्त पल्लवी ने वेदिका को अच्छे से भड़काया और उसके बाद वेदिका ने फैसला लिया कि वे कार्तिक की पत्नी के रुप में अपना दर्जा हासिल करके ही रहेगी. पिछले कुछ एपिसोड में आपने देखा कि वेदिका नायरा को बचाने के लिए कार्तिक से सौदा करती है कि वे नायरा से शादी नहीं करेगा. ऐसे में मजबूरन कार्तिक को सब कुछ मानना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

क्या वेदिका खुद को करेगी एक्सपोज…

वेदिका और पल्लवी द्वारा रचाए सभी शषयत्रों की खबर नायरा को लग चुकी है जिसके बाद वे सब कुछ जाके दादी को बताएगी. आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे की नायरा वेदिका की सच्चाई सभी के सामने रखने वाली है और वेदिका को एक्सपोज करने में दादी नायरा का पूरा पूरा साथ देगी. ऐसे में एक खबर ये भी आ रही है कि आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा भी हो सकता है कि वेदिका को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

कैसे रिएक्ट करेगा गोयनका और सिंघानिया परिवार…

वेदिका को जैसे ही अपनी गलती का एहसास होगा तो वे खुद आपने आप को सबके सामने एक्सपोज कर देगी और सब सच्चाई बता देगी. अब देखने वाली बात ये होगी की वेदिका की सच्चाई जानने के बाद किस तरह से रिएक्ट करने वाला है गोयनका और सिंघानिया परिवार.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

क्रिसमस पार्टी में नायरा को मिलेगा वेदिका के खिलाफ सबूत, क्या कार्तिक जान पाएगा सच?

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब जब दर्शकों को लगता है कि कार्तिक और नायरा अब एक हो जाएंगे उसी वक्त कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है और वेदिका अपनी कोई ऐसी चाल चलती है जिससे कि नायरा और कार्तिक मिलते मिलते रह जाते हैं. इस सब के बीच आने वाले एपिसोड में दर्शकों को शो में क्रिसमस पार्टी होती दिखाई देने वाली है जो कि वेदिका ही प्लैन करेगी.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

नायरा बनेगी सांता क्लाज…

आप देखेंगे कि गोयनका हाउस में जो क्रिसमस पार्टी होगी वो वेदिका ने कायरव के लिए रखी है. ताकी कायरव की खुशी देखकर कार्तिक खुश हो जाए और वेदिका से उसकी नाराजगी दूर हो जाए. दूसरी तरफ इस पार्टी में नायरा सांता क्लाज बनकर आएगी ताकी वो वेदिका के खिलाफ सबूत इक्ठ्ठा कर सके. दरअसल, नायरा और दादी को पता चल चुका है कि पार्टी में वेदिका से मिलने कोई शख्स आएगा जिसे पल्लवी ने भेजा है. अब नायरा यहां वेदिका और उस आदमी की बात सुनने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

वेदिका को होगा शक

जैसा कि पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नायरा को वेदिका की सच्चाई पता चल जाती है और नायरा सब बातें जाके दादी को बताती है. उसके बाद नायरा और दादी मिलकर वेदिका की सच्चाई सबके सामने लाने का प्लैन करते है और इसीलिए नायरा सांता के भेस में क्रिसमस पार्टी में एंट्री लेती है. पर इस दौरान वेदिका को शक हो जाएगा कि नायरा ही सांता क्लाज है और वो उसकी दाढ़ी भी खींच लेगी. इसी के चलते दर्शकों को ये देखने में मजा आने वाला है कि जब वेदिका सांता की दाढ़ी खीचेगी तो उस में से नायरा नहीं बल्कि दादी निकलेगी.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

मिलकर भी नहीं मिल पाएंगे कार्तिक-नायरा…

यहां कार्तिक-नायरा भी एक-दूसरे से टकराएंगे. लेकिन नायरा अपनी पहचान छुपा लेगी और वहां से चली जाएगी. हालांकि कार्तिक को इस बात का एहसास होगा कि नायरा आस-पास ही है. अब देखने वाली बाद ये होगी की क्या नायरा का प्लैन सफल हो पाएगा और वे वेदिका के खिलाफ सबूत इकठ्ठा कर पाएगी या नही.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब भी कार्तिक और नायरा एक दूसरे के करीब आने लगते हैं उसी वक्त वेदिका की रचाई कोई ना कोई साजिश उन दोनो के रिश्ते को दूर ला कर खड़ा कर देती है.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

वेदिका ने कार्तिक के आगे रखी ये शर्त…

जैसा कि आपने पिछले एपिसोड्स में देखा कि दरगाह में नायरा का एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद नायरा की हालत काफी बिगड़ जाती है. डौक्टर्स के अनुसार नायरा को जल्द से जल्द किडनी ट्रांस्प्लांट की जरूरत होती है और नायरा की किडनी सिर्फ वेदिका से मैच होती है. जब नायरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी और उसको सिर्फ वेदिका की किडनी बचा सकती थी तो ऐसे में वेदिका ने एक प्लैन बनाया और कार्तिक के आगे एक शर्त रखी.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

पल्लवी की वजह से कार्तिक की बात रह गई अधूरी…

वेदिका की शर्त ये थी कि वे नायरा की जान बचा तो लेगी पर इसके बदले कार्तिक को नायरा से अलग होना पड़ेगा यानी कि नायरा की जान बचाने की कीमत ये थी कि कार्तिक नायरा से कभी शादी नहीं करेगा. ऐसे में कार्तिक वेदिका से ये कहता है कि पहले वो ये सब बातें नायरा को बताना चाहता है उसके बाद ही वे ये शर्त मानेगा. लेकिन जब कार्तिक औप्रेशन थिएटर में नायरा के पास होता है तब वेदिका की दोस्त और नायरा की डौक्टर पल्लवी वहां कार्तिक को देख लेती है और उसे बाहर जाने को कहती है जिस वजह से कार्तिक नायरा ये वो बात नहीं कर पाता.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

नायरा और दादी सिखाएंगी सबक…

आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे की जब नायरा कार्तिक के घर पहुंचेगी तब उसे वेदिका की सारी सच्चाई पता चल जाएगी जिसे सबसे पहले वे दादी को बताएगी. दादी और नायरा मिलकर कुछ ऐसा प्लैन बनाएंगे जिससे की वेदिका की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी और उसे अच्छे से सबक भी सिखाएंगी. अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर दादी और नायरा ऐसा क्या करने वाले हैं जिससे की वेदिका के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

स्टार प्लस का बेहद पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन नए ट्विस्ट्स एंड टर्नस् देखने को मिलते रहते हैं. जहां एक तरफ कार्तिक और नायरा ने अपने बीच की सारी गलतफहमियां दूर कर एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया है तो वहीं दूसरी तरफ वेदिका को यह बात सताए जा रही है और वे हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे कि कार्तिक और नायरा का रिश्ता टूट जाए.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

जिंदगी और मौत के बीच फंसी नायरा…

दर्शकों के लिए अब इस बात का इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे, पर जब जब कार्तिक और नायरा एक होने लगते हैं तब तब वेदिका की नजरें कुछ ऐसा कर देती हैं कि वे दोनों मिलते मिलते रह जाते हैं. जैसा कि सबने देखा कि बीते कुछ एपिसोड में एक दरगाह में नायरा का एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद नायरा की हालत काफी बिगड़ जाती है.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

वेदिका ने रखी ऐसी शर्त…

ऐसे में डौक्टर्स ने ये खुलासा किया था कि नायरा की किडनी पूरी तरह डैमेज हो चुकी है और नायरा का जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा. ऐसे में सबसे खास बात जो दर्शकों को देखने को मिली वो ये थी कि नायरा की किडनी सिर्फ वेदिका से मैच हुई है. हालांकि वेदिका नायरा की मदद करने के लिए तैय्यार तो हो गई है पर वेदिका ने कार्तिक के आगे एक ऐसी शर्त रखी है जिसे सुन कर सारे दंग रह गए.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

क्या होगा नायरा का रिएक्शन…

वेदिका ने नायरा की जान बचाने के लिए कार्तिक के आगे ये शर्त रखी है कि वे नायरा से शादी नहीं करेगा. आने वाले एपिसोड्स में कार्तिक वेदिका को ये कहता नजर आएगा कि वे वेदिका की ये शर्त तभी मानेगा जब वे पहले नायरा को ये सारी बात बता देगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि नायरा को जब कार्तिक सारी बातें बताएगा तो नायरा कैसा रिएक्ट करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

वेदिका की ये शर्त सुनकर पूरे गोयनका और सिंघानिया परिवार को तगड़ा झटका लगने वाला है. इतना ही नहीं वेदिका की बातें सुनकर दादी अपने आपको नहीं रोक पाएंगी और वे वेदिका को काफी खरी खोटी सुनाने वाली है.

खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई बोलटेज ड्रामा चल रहा है. मेकर्स ने दोबारा टीआरी चार्ट में नंबर वन पर जगह बनाने के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. ‘वेदिका’ की ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ की शादी को रोकने का प्लान पूरा होता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

 ‘वेदिका’ तलाक रोकने के लिए चलती है चाल

अब तक आपने देखा कि ‘वेदिका’ और ‘कार्तिक’ के साथ कोर्ट जाती है, लेकिन ‘वेदिका’ रास्ते में दरगाह जाने के लिए ‘कार्तिक’ कहती है ताकि उन्हें कोर्ट जाने में देरी हो जाए.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

‘नायरा’ करेगी ‘वेदिका’ का प्लान फेल

‘वेदिका’ जानबूझ कर तलाक के पेपर्स को फेक देती है, जो कि ‘नायरा’ के हाथ लग जाते हैं. वहीं ‘नायरा’ भी ‘वेदिका’ और ‘कार्तिक’ को तलाक के पेपर्स देने के लिए दरगाह जाती है.

‘नायरा’ की पड़ी खतरे में जान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ दरगाह पहुंचेगी और वह ‘कार्तिक’ से मिलेगी. दूसरी तरफ दरगाह में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा होगा, जिसके चलते जब ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को तलाक के पेपर्स देगी तो उनके ऊपर ईंटें और सरिये गिर जाएंगी.

क्या बच पाएगी ‘नायरा’

इसी बीच ‘नायरा’ के सरिया लगने से ब्लीडिंग होनी शुरू हो जाएगी और ‘कार्तिक’ अपना हेल्थ छोड़कर ‘नायरा’ को अस्पताल ले जाएगा. इसी के साथ वह बाकी घरवालों को फोन करके ‘नायरा’ के एक्सीडेंट की खबर भी देगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

बता दें, ‘वेदिका’ तलाक रोकने के लिए इससे पहले भी कईं चाले चल चुकी है, जिसको लेकर दादी को ‘वेदिका’ पर शक रहता है. अब देखना ये है कि क्या दादी एक बार फिर ‘नायरा’ के एक्सीडेंट को देखते हुए ‘वेदिका’ को बेनकाब कर पाएंगी या ‘वेदिका’ एक बार फिर ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ की शादी को रोकने में कामयाब हो जाएगी.

नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

स्टार प्लस का बेहद पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन नए ट्विस्ट्स एंड टर्नस् देखने को मिलते रहते हैं. जहां एक तरफ कार्तिक और नायरा ने अपने बीच की सारी गलतफहमियां दूर कर एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया है तो वहीं दूसरी तरफ वेदिका को यह बात सताए जा रही है और वे हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे कि कार्तिक और नायरा का रिश्ता टूट जाए.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

वेदिका करेंगी नायरा को चोट पहुंचाने की कोशिश…

हाल ही में हुई कार्तिक और नायरा की संगीत सेरेमनी में वेदिका ने काफी बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था और अब बारी है इन दोनों की मेहेंदी सेरेमनी की. वेदिका इन दोनो की मेंहेंदी सेरेमनी पर भी पानी फेरने को तैयार बैठी है. जी हां आने वाले एपिसोड में वेदिका नायरा को चोंट पहुंचाने की कोशिश करेंगी पर उनकी ये कोशिश भी नाकामयाब होने वाली है क्योंकि एंड वक्ट पर एंट्री ले कर कार्तिक नायरा को बचा लेगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

शादि के दिन ही होगी तलाक की सुनवाई…

इसी के चलते दादी भी वेदिका के इरादों को समझ चुकी हैं और वे वेदिका को समझाती हैं कि उसे कार्तिक और नायरा की खुशियों से दूर रहना चाहिए. पर दादी की बातों को नजरअंदाज कर वेदिका हर वो तरीके प्लैन करती दिखाई देंगी जिससे कि कार्तिक और नायरा के रिश्ते पर असर पड़ेगा. सबसे बड़ी बात जो आने वाले एपिसोड्स में देखने को मिलेगी वो ये होगी कि कार्तिक और नायरा की शादी के दिन ही कार्तिक और वेदिका के तलाक की सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

क्या अपने इरादों में सफल हो पाएंगी वेदिका…

ऐसे में वेदिका हर वो मुमकिन कोशिश करेगी जिससे की इन दोनों की शादी रुक जाए और ऐसे में वेदिका समय पर कोर्ट नहीं पहुंचेगी. तो अब देखना ये होगी कि क्या कार्तिक और नायरा की शादी उसी दिन हो पाएगी और वेदिका और क्या चाल चलेगी जिससे कि वे कार्तिक और नायरी की शादी रुकवाने में सफल हो पाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हाथापाई तक पहुंची सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई, अरहान की फटी शर्ट

‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा-कार्तिक’ को अलग करने के लिए ‘वेदिका’ की चालें खत्म होने का नाम ही नही ले रही है. वहीं ‘वेदिका’ इस हद तक बढ़ गई है कि वह अब सभी के सामने ‘नायरा’ के खिलाफ चालें चल रही है. आइए आपको बताते हैं अब क्या करेगी ‘वेदिका’ आगे…

‘वेदिका’ संगीत सेरेमनी में डाल चुकी है अंड़चने

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ‘नायरा’ को झूठ कहकर की एकेडमी भेजती है. साथ ही उसे लंबे रास्ते से ले जाने की कोशिश करती है.


ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

प्रोमो में दिखाया नया ट्विस्ट

लेटेस्ट प्रोमो की बात की जाए तो उसमें ‘वेदिका’ और ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ के लिए भिड़ते हुए दिखाया गया है. प्रोमो में दरअसल, ‘नायरा और कार्तिक’ एक-दूसरे से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन घर में लौट चुकी ‘वेदिका’ इनके खिलाफ है. वो नहीं चाहती है कि ‘कार्तिक-नायरा’ एक-दूसरे के हो जाएं. वहीं, ‘नायरा’ भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही है, इसी दौरान ‘वेदिका’ वहां पहुंच जाती है. ‘वेदिका’, ‘नायरा’ से कहती है कि वो चाहें ‘कार्तिक’ के लिए कितनी भी पूजा कर ले लेकिन वो केवल उसका है. ‘नायरा’, ‘वेदिका’ को जवाब देते हुए कहती है कि, वो ‘कार्तिक’ के लिए नहीं बल्कि उसी के लिए पूजा कर रही थी. ‘नायरा’, ‘वेदिका’ को इसी दौरान यह भी कहती है कि वो जल्द ही समझ जाएगी कि ‘कार्तिक’ उसे शेरनी क्यों कहता है ?

‘वेदिका’ की सच्चाई आएगी ‘नायरा’ के सामने

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ के सामने ‘वेदिका’ की सच्चाई आ जाएगी और वह आमने-सामने एक-दूसरे पर वार करेंगे.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

बता दें, इससे पहले भी ‘कार्तिक और नायरा’ की शादी की रस्मों में अड़चने डालने के लिए ‘वेदिका’ ‘नायरा’ के लहंगे में आग लगाते हुए नजर आ चुकी है. अब देखना ये है कि क्या ‘नायरा’ ‘वेदिका’ के बुरे इरादों को नाकामयाब कर पाएगी.

‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों ‘कार्तिक-नायरा’ की सगाई के बाद संगीत सेरेमनी की तैयारियां चल रही हैं. दूसरी तरफ ‘वेदिका’ भी अपनी चालें चलने से बाज नही आ रही है. वहीं अब संगीत सेरेमनी में ‘वेदिका’ ने ‘नायरा और कार्तिक’ की खुशियों पर ग्रहण लगाने के लिए एक और प्लान बना लिए हैं. आइए आपको बताते हैं संगीत सेरेमनी में क्या करेगी ‘वेदिका’…

‘कार्तिक’ के लिए चली ये चाल

हाल ही में हमने आपको बताया था कि अपकमिंग एपिसोड में ‘वेदिका’ को प्रपोज करेगा. पर दरअसल ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को प्रपोज करने वाला होता है और ‘वेदिका’ अंधेरा का फायदा उठा कर ‘नायरा’ की जगह खड़ी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

‘नायरा’ को करेगी संगीत सेरेमनी से दूर

अपकमिंग आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ ‘नायरा’ से कहेगी कि लैंडलाइन पर कोई फोन आया था और उस फोन पर किसी ने कहा है कि डांसिंग एकाडमी में कुछ गलत हुआ है. ‘वेदिका’ की बातें सुनकर ‘नायरा’ परेशान हो जाएगी और वह जल्द से जल्द डांसिंग एकाडमी जाने की बात करेगी.

क्या संगीत सेरेमनी में पहुंच पाएगी ‘नायरा’


‘वेदिका’ ‘नायरा’ साथ जाएगी और डांसिंग एकाडमी तक जाने के लिए लम्बा रस्ता चुनेगी, जिसके साथ वह ‘नायरा’ के रास्ते में काफी मुश्किलें खड़ी करेगी. जिससे ‘नायरा’ ना तो समय पर डांसिंग एकाडमी पहुंच पाए और ना ही वह अपनी संगीत सेरेमनी पर टाइम पर.

ये भी पढ़े- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ की एंट्री होते ही टूटा शहनाज का दिल, पारस ने की ऐसी हरकत

‘कार्तिक’ होगा परेशान

‘नायरा’ के संगीत सेरेमनी में न पहुंचने से ‘कार्तिक’ के साथ-साथ सभी घरवाले परेशान होंगे और ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को ढूंढने लग जाएगा.

अब देखना ये है कि क्या ‘नायरा’ इन बातों से ‘वेदिका’ की असलियत जान पाएगी और ‘कार्तिक’ की हो पाएगी.

आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों ‘नायरा और कार्तिक’ का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं ‘वेदिका’ का दोनों के बीच रहना फैंस को खल रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘वेदिका’ गोयनका हाउस में एंट्री करने के बाद ‘कार्तिक-नायरा’ को अलग करने की कोशिश करेगी. पर अब ऐसा लग रहा है कि ‘वेदिका’ की चालें कामयाब होती नजर आ रही हैं.

सिंघानिया हाउस पहुंची ‘वेदिका’

‘वेदिका’ अपने प्लान के मुताबिक जल्द ही ‘नायरा’ के साथ उसके घर यानी सिंघानिया सदन रहने आ गई है, जिसके बाद उसने अपनी चाले चलते हुए ‘नायरा’ के शादी के जोड़े में आग भी लगा दी थी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे

संगीत सेरेमनी में चलेगी ये चाल

खबरों के मुताबिक, संगीत सेरेमनी में ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को प्रपोज करने की प्लानिंग करेगा. लेकिन ‘वेदिका’ ‘कार्तिक’ की मेहनत पर पानी फेरते हुए ‘नायरा’ को प्रपोज करने से रोक देगी. दरअसल जब ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को प्रपोज करने जाएगा तो ‘नायरा’ से पहले ‘वेदिका’ ही स्पौटलाइट में एंट्री मार देगी और ‘कार्तिक’ गलती से ‘नायरा’ की बजाय ‘वेदिका’ को प्रपोज कर देगा. ये देखकर ‘वेदिका’ मन ही मन तो काफी खुश होगी लेकिन वह दिखावा करते हुए ‘कार्तिक’ से माफी मांगने का नाटक करेगी.

‘वेदिका’ पर फूटा दादी का गुस्सा

पहले से परेशान ‘दादी’ इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाई और सबके सामने ‘वेदिका’ पर चिल्ला उठीं कि उसने ऐसा क्यों किया. वहीं ‘नायरा और कार्तिक’ इस बात से शौक्ड हो गए.

ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदारनी’ और ‘विद्या’ महासंगम: इनकी जिंदगी में कौन सा नया मोड़ लाएगा चुलबुल पांडे

क्या ‘कार्तिक और नायरा’ को अलग कर पाएगी ‘वेदिका’

अब देखना ये है कि क्या शादी से पहले ‘वेदिका’ की शो से एक्जिट होगी. या फिर शादी में ‘वेदिका’ का धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें