Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैरव को देखकर इमोशनल हुई सीरत, मां बनने का लिया फैसला

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों दर्शकों को महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी के ट्रैक में एक नया मोड़ दिखाया जा रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए जानते है इस सीरियल के करेंट ट्रैक के बारे में.

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक और कैरव सीरत से मिल चुके हैं.  और कार्तिक को ये बात समझ आ गई है कि सीरत,  नायरा (Shivangi Joshi) नहीं है. लेकिन कैरव को अभी भी लगता है कि सीरत ही उसकी मां है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा गोयनका हाउस पहुंची है और कार्तिक, सीरत को अपने घर पर देखकर उस पर खूब चिल्लाया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: वैलेंटाइन डे पर Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की होगी एंट्री

 

तो उधर कैरव को रोता हुआ देखकर सीरत काफी इमोशनल हो गई. और ऐसे में वो कुछ दिन के लिए कैरव की मां बनकर रहने का फैसला करती नजर आई.

तो दूसरी तरफ गायु, सीरत को देखकर परेशान हो जाएगी. और सीरत को गोयनका हाउस में देखकर,  रिया को भी झटका लगेगा. और वह परेशान हो जाएगी. रिया को ये लगेगा कि सीरत के आसपास भी रहने से उसका पूरा गेम खराब जाएगा. वह सीरत को गोयनका हाउस से आउट करने की प्लानिंग करने लगेगी.

 

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जी हां, देखना ये होगा कि कार्तिक सीरत को रिया की प्लानिंग से नजर से बचाएगा? या फिर वह खुद सीरत से दूर होना जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ऐसे किया ब्वायफ्रेंड विक्की जैन को प्रपोज, देखें Video

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गोयनका हाउस में सीरत की होगी एंट्री, क्या होगा घरवालों का रिएक्शन

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में सीरत की एंट्री से कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है.

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो कार्तिक की जिंदगी में सीरत की एंट्री के बाद पूरा माहौल ही बदल चुका है. जी हां, कैरव के साथ साथ कार्तिक भी सीरत को पहली बार देखकर शॉक्ड हो जाता है.

तो वहीं सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि सीरत को नायरा (Shivangi Joshi) के बारे में सब कुछ पता चल गया है.

 

तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक कैरव को समझाएगा कि जिसे वो अपनी मां समझ बैठा है, वो कोई और ही है. कैरव भी अपने पापा की बात समझेगा और कार्तिक से वादा करेगा कि उसकी वजह से अब किसी को भी दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : कंटेस्टेंट्स के बीच Ticket to Finale के लिए होगा घमासान वार

और जैसे ही सीरत को पता चलेगा कि नायरा बिल्कुल उसके जैसी ही दिखती थी तब उसे समझ आएगा कि कार्तिक और कैरव को गलतफहमी क्यों हुई? ऐसे में सीरत को अहसास हो गया कि उसने जाने-अनजाने में दोनों के साथ काफी गलत बिहेव किया है.

उन दोनों से माफी मांगने के लिए सीरत गोयनका हाउस जाने का फैसला करती है. वो बिना कुछ सोचे समझे कार्तिक और कैरव से मिलने गोयनका हाउस पहुंच गई.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गोयनका हाउस में सीरत को देखकर घरवाले कैसा रिएक्शन देंगे.

ये भी पढ़ें- Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत के झूठ से कैरव का टूटा दिल!

स्टार प्लस का मशहूर शो  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. जी हां, शो के बीते एपिसोड में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले.

शो में नायरा का किरदार खत्म करके, सीरत के अवतार में शिवांगीस जोशी की दोबारा एंट्री करवाई गई है. जिससे शो में नया मोड़ आ चुका है. और इससे दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं.

शिवांगी जोशी को सीरत के किरदार में दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. शो में सीरत का किरदार, जो पेशे से एक बॉक्सर है.

Bigg Boss 14: राखी ने तोड़ी नफरत की हद, अकेले में फाड़ा अभिनव का अंडरवियर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivin (@kaira_forever18)

 

शो से रिलेटेड यह खबर आ रही है कि अगर शिवांगी जोशी यानि सीरत जल्द ही अपने पहले बॉक्सिंग मैच के रिंग में दिखाई देने वाली है. इस मैच के लिए सीरत दिन-रात मेहनत कर रही है, हालांकि सीरत की जिंदगी में काफी कुछ चल रहा है.

रिपोर्टस के अनुसार कि शो में यह दिखाया जाएगा कि सीरत के परिवारवाले उसकी शादी कराना चाहते हैं, जिस कारण उसने सबसे झूठ बोला है कि कैरव उसका बेटा है. कैरव पहले तो सीरत के इस झूठ से काफी खुश था लेकिन जल्द ही उसे पता चल जाता है कि सीरत ने झूठ बोला है और उसका चेहरा मुरझा जाता है.

क्या The Kapil Sharma Show बंद हो जाएगा, जानिए क्या है पूरा मामला

तो इधर सीरत को जब पता चलेगा कि कैरव, उसके झूठ से दुखी है. तो ऐसे में सीरता का क्या रिएक्शन होगा. तो वहीं सीरत की जिंदगी में कार्तिक की भी जल्द एंट्री होगी. दोनों के बीच रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प हो गा कि जब सीरत से कार्तिक मिलेगा तो उसे देखकर वो कैसे रिएक्ट करता है.

Yeh Rishta Kya Kehlata hai : क्या नायरा की मौत हो जाएगी ?

स्टार प्लस (Star Plus) का मशहूर शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. अब इस सीरियल में दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

इस शो के मेकर्श ने एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो के अनुसार शो में नायरा (Nayra) की मौत होने वाली है. जिससे उसके पति कार्तिक (Kartik) को जबरदस्त झटका लगने वाला है.

ये भी पढ़ें- फैंस ने Shehnaaz Gill और Siddharth Shukla को लेकर किए लाखों ट्वीट, टौप ट्रेंड में रहा ये हैशटैग

शो के प्रोमो के अनुसार इस वीडियो में कार्तिक सफेद कपड़ो में, नायरा की मौत के बाद उसका अंतिम क्रिया करते दिखाई दे रहा है. कार्तिक इस वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहा है कि ‘सब कुछ तुमने सिखाया था, पर अकेले रहना कौन सिखाएगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल ‘स्‍टार प्‍लस’ के औफसियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट से ये प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस प्रोमो के कैप्शन में ये लिखा गया है कि ‘कार्तिक को कहनी होगी, जिंदगी की सबसे मुश्‍क‍िल अलविदा! क्‍या रह पाएगा वो, हो कर नायरा से जुदा?

अब तो इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या वाकई नायरा का सफर खत्म हो जाएगा या शो में कोई महाट्विस्ट होने वाला है.

ये भी पढ़ें- क्या Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

शो में  नायरा की मौत से फैंस को जबरदस्त झटका लगने वाला है. शो के प्रोमो से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि नायरा यानी शिवांगी जोशी का किरदार खत्म होने वाला है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : शिवांगी जोशी आनस्क्रीन सौतन संग क्वालिटी टाइम बिताती आई नजर  

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा इन दिनों क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं.  दरअसल इस सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

इन तस्वीरों को देखने के बाद इस सीरियल में अपकमिंग ट्विस्ट का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कैरव और नायरा के फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है. जी हां, हाल ही में इस खास सीक्वेंस की शूटिंग हुई है.

ये भी पढ़ें- कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

सेट से सामने आई तस्वीरों में मोहसिन खान (Mohsin Khan) अपने औनस्क्रीन बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं इन तस्वीरों में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी अपनी औनस्क्रीन सौतन रिद्धिमा के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं.

 

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि कई यूजर्स इन तस्वीरों को क्राप भी कर रहे हैं. शिवांगी और मोहसिन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बीते एपिसोड में आपने देखा था कि  मुंबई वापस आने के बाद नायरा और कैरव एक-दूसरे से अलग हो गए थे. पर अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि अब नायरा और कैरव एक-दूसरे से मिल जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें- ‘द डर्टी पिक्चर’ की अभिनेत्री आर्या बनर्जी का निधन, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

इतने दिनों बाद, जब नायरा अपने बेटे को देखेगी तो वह फूट-फूटकर रोने वाली हैं. कैरव भी अपनी मां से मिलकर काफी खुश हो जाएगा. शो में  अब जल्द ही नायरा और कैरव की क्यूट बौन्डिंग फैंस को देखने को मिलेगा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें वीडियो

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी घर-घर में नायरा के नाम से मशहूर है. दर्शक उनके इस कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है.

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस ने अपने रिहर्सल की ढेर सारी झलक को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने फैंस से ये भी सवाल किया कि आखिर वो किस गाने पर रिहर्सल कर रही हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IWMBuzz (@iwmbuzz)

 

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दो औप्शन भी दिए हैं. इसी के साथ अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शिवांगी ‘नाच मेरी लैला’ पर ही प्रैक्टिस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर किया सुसाइड

गाने की प्रैक्टिस के दौरान शिवांगी जोशी, सफेद रंग की मिनी स्कर्ट और लाल रंग की टीशर्ट में दिखाई दे रही हैं.  फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस शिवांगी जोशी के फैशन सेंस की खूब तारीफें कर रहे हैं.

 

बता दें कि रिहर्सल रूम में शिवांगी जोशी से मिलने ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली मिलने गई थीं. दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रही हैं. उन दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताया है. इसी के साथ उन्होंने रूपाली संग कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

तस्वीर में शिवांगी जोशी की ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस उनके इस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायारा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसीन खान) एक जोरदार परफार्मेंस देने वाले हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : गायु ने नायरा को कहा,  ‘ड्रामेबाज’

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे इस शो के फैंस खूब एंटरटेन कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  के बीते एपिसोड में आपने देखा कि वंश के एक्सीडेंट की वजह से गायु बदली बदली सी नजर आ रही है. वह नायरा (Shivangi Joshi) को खरी खोटी सुनाने में लगी हुई है. और कैरव भी गायु की नजरों में चढ़ा हुआ है.

 

कैरव भी अपनी सफाई देने में लगा हुआ है कि उसने वंश को धक्का नहीं मारा. इस शो के करेंट एपिसोड में यह दिखाया जा रहा है कि नायरा, गायु को समझाने की कोशिश करती है. तो वहीं गायु, नायरा की बातें सुनकर अपना आपा खो बैठी.

और ऐसे में गायु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने घरवालों के सामने अपने मन की भड़ास निकाली. उसने गुस्से में नायरा-कार्तिक के साथ-साथ दादी और मनीष को भी जमकर लताड़ लगाई. गायु ने दादी को ये तक कह दिया कि रामलीला में उन्होंने जानबूझकर कैरव को एक्टिंग का अवार्ड दिया था. उसने यह भी कहा कि दादी ने सबकुछ कुछ नायरा और कार्तिक के नाम ही कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

गायु का ये बर्ताव देखकर घर में हर कोई शौक्ड हो गया. तभी नायरा वहां आकर गायु को रोकने की कोशिश करती है तो उसने नायरा को ड्रामेबाज भी कह दिया. गायु ने आगे कहा कि जब तक कैरव नहीं था, तब वंश ही कार्तिक के लिए सब कुछ था.

तो ऐसे में गायु की बाते सुनकर कार्तिक बौखला गया. कार्तिक ने चिल्लाते हुए कहा कि गायु को अगर इतनी ही दिक्कत है तो वो इस घर में नहीं रहेगा.

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गायु की वजह से कार्तिक घर छोड़ देगा या नायरा, कार्तिक को शांत करवाने में कामयाब हो जाएगी.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

साल 2016 में ‘सोनी टीवी’ (Sony TV) के पौपुलर सीरियल ‘बड़े भैय्या की दुल्हनिया’ (Bade Bhaiyya Ki Dulhania) से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली हॉट एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. उर्फी हाल ही में ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) के सबसे हिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में नजर आई थीं. इस सीरियल में उर्फी ने शिवानी भाटिया का किरदार निभाया था जो कि दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

📚 📸 @rk_fotografo

A post shared by Urfi (@urf7i) on

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश हैं सुशांत के घरवाले, पटना पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत

आपको बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) के चर्चाओं में बने रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी हॉट और ग्लैमरस फोटोज हैं. हाल ही में उर्फी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की है जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं. उर्फी आए दिन अपनी हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Why you acting like you shy ? #instadaily #instagood 📸 @rk_fotografo

A post shared by Urfi (@urf7i) on

वैसे देखा जाए तो उर्फी का पूरा सोशल मीडिया अकाउंट उनकी सेक्सी और ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है. इन सभी फोटोज में उर्फी जावेद (Urfi Javed) सच में कयामत ढ़ा रही हैं और किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं.

ये भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी ये हॉट एक्ट्रेस, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

Bitches hating on me , it don’t even make sense ! #instagood #instadaily 📸 @mr._mk_photographer

A post shared by Urfi (@urf7i) on

बात करें उर्फी जावेद (Urfi Javed) की प्रोफेशनल लाइफ की तो वे इन दिनों सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में तनीशा चक्रबर्ती के किरदार में दिखाई दे रही हैं. उर्फी की फैन फौलोविंग का अंदाजा हम उनके इंस्टाग्राम फौलोवर्स देख कर ही लगा सकते हैं जो कि 9 लाख से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

No way , no sir ! I don’t let the fame get to me but you gotta be kidding me ! #instagood #potd #ootd #instadaily

A post shared by Urfi (@urf7i) on

Coronavirus की वजह से घर में कैद ‘कार्तिक’ ने किया कुछ ऐसा, क्या आ रही है ‘नायरा’ की याद?

पूरे वर्ल्ड में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से भोरत में हुए लौकडाउन (Lockdown) की वजह से हर इंसान परेशान है. आम आदमी से लेकर बौलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) तक ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है. भारत में लौकडाउन का कारण खुद के साथ साथ बाकी सब को बचाना भी है. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स अपने-अपने घरों से फैंस के लिए वीडियोज बना कर सोशल मीडिया पर अप्लोड कर रहे हैं और साथ ही टिप्स दे रहे हैं कि घरों में रहकर कैसे खुद को एंटरटेंन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर फूटा इमरान हाशमी का गुस्सा, Lockdown को लेकर कही ये बड़ी बात

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai ) लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और इसका कारण इस शो में लीड रोल निभा रहे आर्टिस्ट कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) है. दरअसल दर्शकों को कार्तिक और नायरा की जोड़ी बेहद पसंद है. कार्तिक उर्फ मोहसीन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी इन दिनों खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रखा है और दोनों ही अपने-अपने घरों में कैद हैं.

ऐसे में कार्तिक (Kartik) यानि मोहसीन खान (Mohsin Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक अतरंगी काम कर रहे हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इन दिनों हर कोई अपने घरों में रहकर परेशान हो गया है और ऐसे में कार्तिक अपने घर में बैठ कर एक मकड़ी से बात कर रहे हैं. जी हां, एक मकड़ी कार्तिक के घर की खिड़की पर आ बैठी जिससे कार्तिक बातचीत करने लग गए. कार्तिक यानी मोहसिन खान की ये हरकत देखकर हमें तो यहीं लगता है कि शायद उन्हें अपनी नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ रही है. तभी तो उनकी याद में वो ऐसी हरकते करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान ऐसे टाइम बिता रहे हैं Amitabh Bachchan, घर में ही बना डाला जिम

 

View this post on Instagram

 

🌱

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

सुनने में तो ये अजीब ही है लेकिन ये वीडियो इस बात का सबूत है कि लोगों का अपने घरों में टाइम बड़ी ही मुश्किल से कट रहा है. जहां एक तरफ कार्तिक अपने घर की मकड़ियों से बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कार्तिक की को-स्टार नायरा यानि शिवांगी जोशी दूर पहाड़ो में अपना समय बिता रही है. शिवांगी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फोटो शेयर की है जो कि टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड की है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने वाले लोगों को सपना ने ऐसे किया सैल्यूट, भर आई आंखे

कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

दर्शकों का पसंदीदा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में इन दिनों काफी इंट्रस्टिंग ट्रैक चल रहा है. जहां एक तरफ कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) ने लव-कुश को सजा दिलवा कर राहत की सांस ली ही थी कि अब एक नई कहानी सामने आई है जिसमें कार्तिक (Kartik) को ये लग रहा है कि कुछ साल पहले जो उसकी बेटी कायरा (Kaira) की मौत हुई थी वे जिंदा है. कार्तिक को ये शक तक हुआ जब वे गायू के सीढ़ियों से गिरने के बाद उसको अस्पताल ले गया और वहां उसने सुना कि लीला (Leela) नाम की नर्स को कैंसर है.

ये भी पढ़ें- जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’, 7 साल बाद सामने आएगा सच

कार्तिक के सामने आई लीला की सच्चाई…

कार्तिक को याद आया कि लीला वही नर्स है जिसने नायरा (Naira) की प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी काफी मदद की थी तो इसी के चलते कार्तिक लीला की मदद करने का सोचता है लेकिन लीला कार्तिक को इग्नोर करती है और साथ ही उसका फोन भी नहीं उठाती. ये सब देख कार्तिक (Kartik) को ऐसा लगता है कि जरूर लीला उससे उसकी बेटी से जुड़ा कोई सच छिपा रही है. इसके बाद लीला ने कार्तिक के लिए एक चिट्ठी भिजवाई जिसमें उसने साफ-साफ लिखा था कि आपकी बेटी जिंदा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

10 लाख रूपए में बदल दी थी बच्ची…

दरअसल लीला के कैंसर का लास्ट स्टेज है और उसके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं तो इस दौरान वे कार्तिक (Kartik) को सब सच बता देना चाहती है कि उसने अस्पताल में किसी से 10 लाख रुपए लिए थे कार्तिक की बेटी को बदलने के लिए. साथ ही लीला ने उस इंसान की फोटो भी कार्तिक को भेजी जिसने उससे ये सब करवाया था. ये सब पढ़ कर कार्तिक के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

कार्तिक ने न्यूजपेपर में पढ़ा…

कार्तिक (Kartik) ने फैसला लिया कि जब तक वे अपनी बेटी कायरा (Kaira) को नहीं ढूंढ़ निकालता तब तक वे नायरा (Naira) को इस बारे में कुछ नहीं बताएगा. खबरों कि माने तो कार्तिक के हाथ एक ऐसा सबूत लगने वाला है जिससे कि वे अपनी बेटी को ढूंढ़ सकता है. कार्तिक एक न्यूजपेपर में चाइल्ड ट्रैफिंकिंग (Child Trafficking) ने जुड़ा एक आर्टिकल पढ़ेगा जिसके बाद उसके होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

क्या इस शख्स ने किया था ये सब…

ऐसे में कार्तिक अपनी बेटी की तलाश करने के लिए पुलिस की भी मदद लेगा. आपको बता दें, खबरों के अनुसार कीर्ति (Kirti) के पहले पति आदित्य (Aditya) ने ही कार्तिक-नायरा की बेटी को मरी हुई बच्ची से बदलवा दिया था जिसके बाद कार्तिक-नायरा को यही लगा था कि उन दोनो की बेटी मरी हुई ही पैदा हुई है.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें