स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों दर्शकों को महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी के ट्रैक में एक नया मोड़ दिखाया जा रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए जानते है इस सीरियल के करेंट ट्रैक के बारे में.
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक और कैरव सीरत से मिल चुके हैं. और कार्तिक को ये बात समझ आ गई है कि सीरत, नायरा (Shivangi Joshi) नहीं है. लेकिन कैरव को अभी भी लगता है कि सीरत ही उसकी मां है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा गोयनका हाउस पहुंची है और कार्तिक, सीरत को अपने घर पर देखकर उस पर खूब चिल्लाया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: वैलेंटाइन डे पर Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की होगी एंट्री
View this post on Instagram
तो उधर कैरव को रोता हुआ देखकर सीरत काफी इमोशनल हो गई. और ऐसे में वो कुछ दिन के लिए कैरव की मां बनकर रहने का फैसला करती नजर आई.
तो दूसरी तरफ गायु, सीरत को देखकर परेशान हो जाएगी. और सीरत को गोयनका हाउस में देखकर, रिया को भी झटका लगेगा. और वह परेशान हो जाएगी. रिया को ये लगेगा कि सीरत के आसपास भी रहने से उसका पूरा गेम खराब जाएगा. वह सीरत को गोयनका हाउस से आउट करने की प्लानिंग करने लगेगी.
View this post on Instagram
अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जी हां, देखना ये होगा कि कार्तिक सीरत को रिया की प्लानिंग से नजर से बचाएगा? या फिर वह खुद सीरत से दूर होना जाएगा.