स्टार प्लस (Star Plus) का मशहूर शो 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. अब इस सीरियल में दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

इस शो के मेकर्श ने एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो के अनुसार शो में नायरा (Nayra) की मौत होने वाली है. जिससे उसके पति कार्तिक (Kartik) को जबरदस्त झटका लगने वाला है.

ये भी पढ़ें- फैंस ने Shehnaaz Gill और Siddharth Shukla को लेकर किए लाखों ट्वीट, टौप ट्रेंड में रहा ये हैशटैग

शो के प्रोमो के अनुसार इस वीडियो में कार्तिक सफेद कपड़ो में, नायरा की मौत के बाद उसका अंतिम क्रिया करते दिखाई दे रहा है. कार्तिक इस वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहा है कि 'सब कुछ तुमने सिखाया था, पर अकेले रहना कौन सिखाएगा.'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल 'स्‍टार प्‍लस' के औफसियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट से ये प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस प्रोमो के कैप्शन में ये लिखा गया है कि 'कार्तिक को कहनी होगी, जिंदगी की सबसे मुश्‍क‍िल अलविदा! क्‍या रह पाएगा वो, हो कर नायरा से जुदा?

अब तो इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या वाकई नायरा का सफर खत्म हो जाएगा या शो में कोई महाट्विस्ट होने वाला है.

ये भी पढ़ें- क्या Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

शो में  नायरा की मौत से फैंस को जबरदस्त झटका लगने वाला है. शो के प्रोमो से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि नायरा यानी शिवांगी जोशी का किरदार खत्म होने वाला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...