स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में सीरत की एंट्री से कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है.
शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो कार्तिक की जिंदगी में सीरत की एंट्री के बाद पूरा माहौल ही बदल चुका है. जी हां, कैरव के साथ साथ कार्तिक भी सीरत को पहली बार देखकर शॉक्ड हो जाता है.
तो वहीं सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि सीरत को नायरा (Shivangi Joshi) के बारे में सब कुछ पता चल गया है.
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक कैरव को समझाएगा कि जिसे वो अपनी मां समझ बैठा है, वो कोई और ही है. कैरव भी अपने पापा की बात समझेगा और कार्तिक से वादा करेगा कि उसकी वजह से अब किसी को भी दिक्कत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : कंटेस्टेंट्स के बीच Ticket to Finale के लिए होगा घमासान वार
और जैसे ही सीरत को पता चलेगा कि नायरा बिल्कुल उसके जैसी ही दिखती थी तब उसे समझ आएगा कि कार्तिक और कैरव को गलतफहमी क्यों हुई? ऐसे में सीरत को अहसास हो गया कि उसने जाने-अनजाने में दोनों के साथ काफी गलत बिहेव किया है.
उन दोनों से माफी मांगने के लिए सीरत गोयनका हाउस जाने का फैसला करती है. वो बिना कुछ सोचे समझे कार्तिक और कैरव से मिलने गोयनका हाउस पहुंच गई.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गोयनका हाउस में सीरत को देखकर घरवाले कैसा रिएक्शन देंगे.