Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

बिग बॉस 13 के विनर और फेमस टीवी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई. एक्टर की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर एक पोस्ट किया है.

रवि किशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि सिद्धार्थ का इतनी छोटी उम्र में चले जाना बेहद दुखद है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रवि किशन  वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रह हैं कि यह बहुत ही दुखद खबर है. सिद्धार्थ शुक्ला ने इतनी कम उम्र में सक्सेस की दहलीज पर अपना कदम रख दिया था. बिग बॉस के घर से उन्हें बहुत प्यार मिला था. उनका ऐसे चले जाना बहुत शॉकिंग है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी सामग्री

आप इस वीडियो में ये भी दख सकते हैं कि रवि किशन सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हुए कह रह हैं कि वे तुम हमेशा महिलाओं के लिए और ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ते थे. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या कहूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में  सिद्धार्थ शुक्ला और  शहनाज गिल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. उन दोनों को देख बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों  ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे थे.

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने  फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा. हमारा दिल तो पागल होना ही था.

दिलीप कुमार के निधन पर रवि किशन ने जताया गहरा शोक, कहा ‘उनका जाना मेरे लिए व्‍यक्तिगत क्षति’

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर अभिनेता व सांसद रवि किशन ने गहरा शोक व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने दिलीप कुमार के निधन को व्‍यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दिलीप साहब जैसा कोई कलाकार हिंदी सिनेमा में हिंदुस्‍तान में जन्‍म लेगा. हम सब लोग उनके मुरीद थे. आज एक संस्‍था का अंत हो गया. सिनेमा का एक युग खत्‍म हो गया.

वहीं, दिलीप कुमार के निधन को पवन सिंह, खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह ने भी हिंदी सिनेमा को अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें- ‘नमस्ते बिहार’ फेम राजन कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, पढ़ें खबर

इससे पहले रवि किशन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि मैं भाग्‍यशाली रहा कि उन्‍होंने मेरे साथ आखिरी समय में एक फिल्‍म प्रोड्यूस की थी. इस दौरान मुझे उनके साथ बहुत ज्‍यादा वक्‍त बिताने का सौभाग्‍य मिला, जिसकी ढ़ेर सारी यादें रही.

उन्‍होंने जिस फिल्‍म को प्रोड्यूस किया, उसका नाम ‘अब तो बनजा सजनवां हमार’ था. वे हमारी आउटडोर शूटिंग पर भी आये. रवि किशन ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता होगा कि मैं और मेरा परिवार उनके बहुत करीब था.

उन्‍होंने कहा कि मैं बहुत भाग्‍यशाली रहा कि मैं अक्‍सर उनके घर आया जा करता था. बहुत सारी चीजें उन्‍होंने सिनेमा व एक्टिंग की बारिकियों को लेकर मुझे डिस्‍कस करते थे. यहां तक कि परिवार को लेकर कैसे एक कलाकार को परिवार को पत्‍नी को बच्‍चों को लेकर चलना चाहिए.

कैसे आप बतौर अभिनेता समाज को भी उदाहरण दे सकते हैं, ऐसी बहुत सी बातें होती थी. उन्‍होंने कहा कि आज सायरा जी आज बहुत दुखी होंगी, मैं ये  समझ सकता हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने दिलीप साहब का बच्‍चों की तरह ख्‍याल रखा. मैं समझ रहा हूं कि उनकी एक उम्र हो गई थी, लेकिन एक बड़े कलाकार का जाना तो खलता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा है कास्टिंग काउच: सुप्रिया प्रियदर्शनी

वहीं, खेसारीलाल यादव ने कहा कि आज का दिन बेहद दुखद है, जिनको देखकर हमने अभिनय सीखा, वो अब नहीं है. उनकी कृति हमेशा हम सबों को प्रेरणा देगी. दिलीप कुमार को पूरा हिंदुस्‍तान भूल नहीं पायेगा. पवन सिंह ने कहा कि भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. अक्षरा ने कहा – आज हिंदुस्तानी सिनेमा का एक युग चला गया. दिलीप कुमार साहब का जाना एक अनंतकाल तक के लिए ऐसा खाली स्थान है जो कभी न भरा जा सकेगा. देश और सिनेमा आपका सदैव ऋणी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का नया गाना ‘मस्त रहो मस्ती में’ जमकर हुआ वायरल, देखें Video

‘नमस्ते बिहार’ फेम राजन कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, पढ़ें खबर

भोजपुरी फिल्मों के साथ ही भोजपुरी गीत संगीत में बढ़ती अश्लीलता व फूहड़ता ने अब कई बिहार पुत्रों के इसके खिलाफ जंग छेड़ने के लिए उद्वेलित कर दिया है.इसी के चलते बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी सफलतम फिल्म ‘‘नमस्ते बिहार‘‘फेम और चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप में मशहूर अभिनेता तथा  बिहार पुत्र हीरो राजन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर भोजपुरी सिनेमा व भोजपुरी गीत संगीत में जिस तरह से लोकगीतों के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है,उसे रोकने के लिए दिल्ली,मुंबई,कलकत्ता ,चेनई, हैदराबाद की तरह बिहार राज्य के पटना शहर में ‘‘केंद्रीय फिल्म प्रसारण बोर्ड’ का दफ्तर खोलने की मांग की  है. जिससे भोजपुरी व मैथिली भाषा के जानकार लोग अश्लीलता रोकने में मददगार साबित हो सकें.

पिछले कुछ वर्षों में बिहार में लोक गीत संगीत और भोजपुरी गाने के नाम पर धड़ल्ले से अश्लीलता परोसी जा रही है. आज अश्लीलता, द्विअर्थी गीतों और भड़काऊ अलबम का बहुत बड़ा भयावह बाजार बन गया है. भोजपुरी गीत के नाम पर बहन, चाची, लईकी, भउजी, साली जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए रिश्तों को भी बदनाम किया जा रहा है.पिछले दिनों कई  भोजपुरी कलाकारों द्वारा परोसी गई अश्लीलता पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी हुआ, बात मीडिया में भी आई मगर इस समस्या पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया,जिससे लोग ऐसे भद्दे गाने बनाने या इसे रिलीज करने से पहले सोचें.

ये भी पढ़ें- बदशाह के नए गाने पर अक्षरा सिंह हुईं ‘पानी-पानी’, देखें Viral Video

यूं तो हाल ही में सांसद रवि किशन शुक्ला ने भी भोजपुरी फिल्मों और गानों के जरिए समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की थी. लेकिन उनकी इस मांग पर कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि,‘क्या रवि किशन ने जिन भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया, वह साफ सुथरी फिल्मों की श्रेणी में आती हैं?’’ खैर, अब बिहार पुत्र, ‘बिहार फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एयसोसएिशन’ के संस्थापक अध्यक्ष और फिल्म ‘‘नमस्ते बिहार‘‘ के  हीरो राजन कुमार ने बिहार में सेंसर बोर्ड स्थापित करने की मांग की है.

हीरो राजन कुमार ने बिहार फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष की हैसियत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,बिहार राज्य के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार को पत्र लिखकर  उनका ध्यान समाज की इस गंदगी की तरफ देने की गुहार लगाई है. उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि बिहार में भोजपूरी गानों और फुहड़ फिल्मो के द्वारा अश्लीलता का बाजार गरम है,जो समाज और हमारी सांस्कृतिक विरासत को एक बड़ा खतरा है. उन्होने अपने इस पत्र में अश्लील गीत संगीत और फूहड़ता फैलाने वाली फिल्मों पर अंकुश लगाने के लिए बिहार के पटना शहर में सेंसर बोर्ड की स्थापना की अपील की है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गीत ‘बाबुल की शिक्षा-कन्या के वचन’ हुआ वायरल, देखें Video

राजन कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार अपनी कला संस्कृति, गीत संगीत और लोकगीत की महत्ता और खूबसूरती की वजह से सारी दुनिया मे मशहूर है. बिहार के पारम्परिक लोकगीतों को सुनते ही दिल दिमाग को बहुत सुखद अनुभव होता है परन्तु, दुःख की बात यह है कि आज लोकगीत के नाम पर अश्लील गीत संगीत तैयार किए जा है जिन पर लड़कियों से उत्तेजक डांस करवाए जा रहे हैं. जिसका दुष्परिणाम ये हो रहा है कि आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और हमारा युवा भटकता जा रहा है. अब तो, शादी-व्याह, तिलक, जन्मदिन और छोटे-छोटे उत्सवों पर भी अश्लील गीत संगीत बजाकर और इस तरह के कार्यक्रम कर इनको फलीभूत किया जा रहा है.निजी सवारी, सामान ढोने वाले वाहन, चैक-चैराहा, ऑटो-टेम्पो, बस और ट्रैक्टर में धड़ल्ले से ऐसे द्विअर्थी गाने बज रहे है.जिन्हें सुनकर कुछ मनचले युवक रास्ते पर, सफर में अकेले चल रही बहु-बेटियो पर छींटाकशी करते हैं. इसलिए बिहार कला संस्कृति के सम्मान हेतु इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा है कास्टिंग काउच: सुप्रिया प्रियदर्शनी

राजन कुमार ने सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निवेदन के साथ कुछ बेहद महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं.उनकी अपील है कि बिहार में केद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की स्थापना हो, जो म्यूजिक वीडियो और फिल्म को सेंसर करके पारित करे. कला संस्कृति विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर सभी कलाकारों,फिल्मकारों,गीतकारों,  संगीतकारों और फिल्म निर्देशकों का  सरकारी पहचान पत्र के साथ ऑनलाइन पंजीकरण हो. बिहार में एक राज्य और प्रमंडलवार गीत,संगीत और फिल्म परामर्शी समिति का गठन हो, जो भोजपुरी व मैथिली सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित गीत संगीत को देखकर कर अनुमति दे. सभी रिकॉर्डिंग स्टूडियोको गीत-संगीत रिकॉर्डिंग मार्गदर्शिका प्रदान किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इसका अनुपालन कड़ाई से हो. जिससे कोई भी कलाकार अश्लील गीत@संगीत और फूहड़ फिल्म बनाने की कल्पना भी न करे.

Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देश में छाया हुआ है. और ऐसे में इस संकट पर काबू पाने के लिए सरकार ने 18 से 45 साल के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. जी हां, यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली.

दरअसल रवि किशन ने खुद दूसरी डोज लगवाते हुए सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि  ‘दूसरा डोज आज लगा #गोरखपुर.  इस फोटो में रवि किशन ब्लू शर्ट और फॉर्मल पैंट में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रवि किशन की इस फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एख यूजर ने लिखा, ‘कितने घंटे लाइन में खड़े थे विधायक जी आप, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किया भैयाजी. रवि किशन लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस को प्रोटोकॉल और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे में’ Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन फिल्म ‘मेरा भारत महान’  में नजर आएंगे. इस फिल्म में पवन सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे. बता दें कि इससे पहले रवि किशन और पवन सिंह एक साथ फिल्म ‘देश भक्त’ में नजर आ चुके हैं.

अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ‘नंगा’ तो भड़कीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दिया ऐसा बयान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन ड्रग्स का मुद्दा गरमा रहा है और तो और काफी एक्टर और एक्ट्रेसेस इस मुद्दे में अपने बयानों के चलते सुर्खियों का विषय बन गए हैं. ऐसे में यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि इसमें बॉलीवुड एक्टर्स के साथ साथ बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) और राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) को भी उतरना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

कल …

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

जी हां हाल ही में बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने सांसद में बॉलीवुड में बढ़ रहे ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर आवाज उठाई थी जो कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इस पर अपने बयान देते हुए कहा था कि “जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं”. जया बच्चन के इस बयान पर रवि किशन खूब भड़के थे और उन्होनें अपनी बात सामने रखी थी.

 

View this post on Instagram

 

@anubhavsinhaa proud to be a bhojpuri kalakar 🙏 @ravikishann @kanganaranaut #istanwithravikishan #justiceforssr #justiceforkangana

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अब हाल ही में इस मुद्दे पर भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का बयान सामने आया है. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने रवि किशन (Ravi Kishan) का सपोर्ट करते हुए कहा है कि, “फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर रवि किशन जी ने संसद में आवाज उठाई थी, उन्होंने आवाज क्या उठाई एकदम से हंगामा मच गया. कोई कहता है कि थाली में छेद करता है तो कोई भोजपुरी इंडस्ट्री पर ही उंगली उठा रहा है. मैं कहती हूं कि अगर इंडस्ट्री में कोई कुछ सुधारने की कोशिश कर रहा है और उसके लिए कोई मांग कर रहा है तो इसमें गलत क्या है. पूरा विश्व जयाजी के बातों का जवाब दे रहा है. हो सकता है, उनकी मजबूरी होगी.’

ये भी पढ़ें- एक्टर मनोज बाजपेयी लेकर आ रहे हैं भोजपुरी रैप सौंग, इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

आपको बता दें कि हाल ही में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) भी अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “भोजपुरी में नंगा नाच होता है”. अनुभव सिन्हा के इस तरह के बयान पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का कहना है कि, “आपने इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर लिया, आप तो बनारस से आते हैं, फिर भी आप भोजपुरी पर इस तरह का आरोप लगाकर अपनी मातृभाषा को बदनाम कर रहे हैं. आज रवि किशन जी ने जो अपना नाम बनाया हैं वो नंगा नाच करके नहीं बनाया है. आप लोग निंदा तब करिए, जब आप उस काबिल हो. आपकी इंडस्ट्री में भोजपुरी इंडस्ट्री से ज्यादा नंगा नाच होता है.”

जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन ड्रग्स का मुद्दा गरमा रहा है और तो और काफी एक्टर और एक्ट्रेसेस इस मुद्दे में अपने बयानों के चलते सुर्खियों का विषय बन गए हैं. ऐसे में यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि इसमें बॉलीवुड एक्टर्स के साथ साथ नेताओं को भी कूदना पड़ा. इन दिनों राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) और अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बीच अपने अपने बयानों के चलते काफी तनाव भरा माहौल चल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

कल …

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बीते मंगलवार एक बयान दिया था जिससे कि वे काफी सुर्खयों में आ गईं और वे बयान कुछ इस कदर था कि, “यह शर्मनाक है कि लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं”. जया बच्चन के इस तरह के बयान पर रवि किशन (Ravi Kishan) ने नाराजगी जताई है और अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि, ‘जो जया जी ने बोला है, मैं उससे बहुत दुखी हूं. यह बहुत गलत है. मुझे लगा था कि वह इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करेंगी. कहेंगी कि हमें ड्रग कार्टेल को साथ मिलकर खत्‍म करना चाहिए या पेडलर्स को पकड़ना चाहिए. मेरे कहने का मतलब यह है कि ये ड्रग्‍स कोई फैशन ना बना दे, इसलिए जो कोई कर रहा है उनको पकड़ना जरूरी है.’

इसी बारे में आगे बात करते हुए रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा, ‘यही कारण है कि मैंने अपनी तरफ से आवाज उठाई. उसमें मुझे सपोर्ट मिलना चाहिए था. वह मेरी सीनियर हैं, मैंने उनके साथ काम किया है, वह मुझे जानती हैं, उन्‍होंने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है… अब पता नहीं उन्‍होंने ऐसा क्‍यों कहा. उन्‍होंने ये भी कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे किसी ने ब्रेक नहीं दिया. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. भोजपुरी से लेक‍र बॉलिवुड तक मैंने अपना सफर खुद तय किया है. मैं एक सेल्‍फ-मेड मैन हूं.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए क्वारंटाइन, पढ़ें खबर

बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि, ‘मैं व्‍यक्‍त‍िगत तौर पर महसूस करता हूं कि इंडस्‍ट्री में ड्रग्‍स है. ड्रग्‍स हर जगह है. मैंने संसद में पहले भी आवाज उठाई थी. इंडस्‍ट्री में कुछ लोग ये करते होंगे, लेकिन हमें उन्‍हें रोकना होगा. जब मैं 90 के दशक में इंडस्‍ट्री में आया था, तब ये सब नहीं था. ये सब बीते 10 साल में हुआ है. हमें इस रैकेट का भंडाफोड़ करना होगा, पार्टियों में छापेमारी करनी होगी और इसे खत्‍म करना होगा.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम मनु पंजाबी ने उड़ाया एकता कपूर के इस सीरियल का मजाक, ट्वीट कर लिखी ये बात

Hotness के मामले में किसी से कम नहीं है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, देखें फोटोज

भोजपुरी, बौलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के जाने माने अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने बौलीवुड फिल्म ‘सब कुशल मंगल है’ के जरिए डेब्यू किया था. रीवा किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. रीवा काफी सुंदर और स्टाइलिश होने के साथ साथ एक अच्छी एक्टर भी हैं क्योंकि रीवा की डेब्यू फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया था और साथ ही रीवा की एक्टिंग की तारीफ भी की थी.

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रवि किशन की बेटी रीवा किशन की कुछ स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज जिसे देख आप भी उनकी अदाओं की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

 

View this post on Instagram

 

MUAH: @priyankanegi_makeupartist @kirann.shah9461 STYLED: @vedhikaghotge @amrutaadatia #sabkushalmangal #promotion

A post shared by Riva Kishan (@itsrivakishan) on

इन फोटोज में रीवा काफी मोडर्न दिखाई दे रही हैं जिसमें उन्होनें पिंक कलर की पैंट और साथ ही व्हाइट कलर की स्टाइलिश टौप पहनी हुई है. इन फोटोज में रीवा वाकई काफी हौट दिखाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🍇🍇🍇 Shot by : @buzzookha Styled by : @label_bella_d Makeup and hair by : @priyankanegi_makeupartist #cineblitz

A post shared by Riva Kishan (@itsrivakishan) on

इस फोटो में रीवा का काफी बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. इस फोटो में रीवा ने पर्पल कलर की ड्रैस पहनी हुई है और एक औटो रिक्शा में अपना फोटोशूट करवा रही हैं. रीवा की आंखें काफी एट्रेक्टिव नजर आ रही हैं जिन्हें देख किसी को भी उनसे प्यार हो जाए.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

 

View this post on Instagram

 

The truth is, I love myself a li’l too much to love you my love 😚🥀

A post shared by Riva Kishan (@itsrivakishan) on

इस फोटो में रीवा ने रैड कलर की वन पीस ड्रैस पहनी है जिसमें वे काफी क्यूट लग रही हैं. रीवा की फोटोज में उनकी कातिलाना अदाओं की तारीफ उनके फैंस लगातार करने में लगे हुए हैं.

रीवा का डेनिम लुक उन पर काफी सूट कर रहा है. इसमें उन्होनें ब्लू कलर की डेनिम शर्ट के साथ ब्लू कलर की ही rugged जींस पहनी हुई है. इन फोटोज में उनकी अदाएं वाकई देखने वाली है. फैंस उनकी हर फोटो में लाइक्स और कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

भोजपुरी, बौलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के जाने माने अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने बौलीवुड फिल्म ‘सब कुशल मंगल है’ के जरिए डेब्यू किया है. फिल्म का ट्रेलर लौन्च हो चुका है और यह फिल्म 3 जनवरी 2020 को देश भर में एक साथ रिलीज होने वाली है.

रीवा किशन के साथ ही अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म की कहानी बिहार और झारखंड में शादी से जुड़ी विशेष प्रथा पर आधारित मानी जा रही है. ट्रेलर देख कर यह माना जा रहा है की फिल्म के डायलौग बेहद कसे हुए होंगे. ट्रेलर के शुरू में ही रीवा किशन लड़कों की पतंग काटते हुए नजर आती हैं. उस दौरान का उनका डायलॉग “कि अभी किस्मत वाले हैं ऐसे मां-बाप जिनकी लड़कियों ने लड़कों की नाक काट रखी है” खासा फेमस हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

ट्रेलर के नजरिये से फिल्म में भोजपुरी – हिंदी भाषा बेल्ट में बोली जाने वाली आम भाषा से जुड़े संवाद दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब होते नजर आयेंगे. एक संवाद “मंदिरा तुम्हें शर्म नहीं है हगडू बच्चों के साथ मस्ता रही हो” चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.

इस फिल्म में रीवा किशन व प्रियांक शर्मा के साथ अक्षय खन्ना, सतीश कौशिक, सुप्रिया पाठक, युविका चौधरी, मृणाल जैन, अपूर्वा नेमलेकर, ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी बृजेंद्र काला और करण विश्वनाथ कश्यप ने लिखी है. फिल्म के डायरेक्टर करण विश्वकप है और प्रोड्यूसर प्राची नितिन मनमोहन है. संगीत हर्षित सक्सेना का है और बोल समीर अंजन ने दिया है. फिल्म में ना केवल गंभीर सामाजिक समस्या को उठाया गया है बल्कि या लोगों को हंसाने और गुदगुदाने में भी कामयाब होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया एक्टर नहीं बनाता- देव सिंह

ट्रेलर का लिंक –

इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सुनील जागेटिया, फोटोज वायरल

‘‘सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस’’ के बैनर तले एक साथ बनने वाली तीन फिल्मों के निर्माता सुनील जागेटिया की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी भी हैं, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है.

ये भी पढ़ें- मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक

इन वायरल तस्वीरों में संगीता तिवारी और सुनील जागेटिया का अंदाज बेहद रोमांटिक है. यही वजह है उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. संगीता तिवारी तो भोजपुरी में कई फिल्मे कर चुकी पर सुनील जागेटिया की यह पहली तस्वीर है जो दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

वास्तव में सुनील जागेटिया तीनों फिल्मों के निर्माण के साथ इन फिल्मों में अभिनय करते भी नजर आयेंगे. यही वजह है कि वायरल फोटो उनकी एक फिल्म के सेट पर खींची गयी है. सुनील जागेटिया अपनी फिल्मों के गाने की शूटिंग इन दिनों भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, मेनाल, मांडलगढ़ फोर्ट कर रहे हैं.

सुनील जगोटिया कहते हैं- ‘‘बचपन से ही अभिनय के प्रति मेरा रूझान रहा है. यही वजह है कि मैं इन तीनों फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आने वाला हूं. फिल्म में मेरे किरदार भी बेहद खास हैं. एक फिल्म में मेरे अपोजिट संगीता तिवारी हैं. संगीता बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार है. उनके साथ मेरी केमेस्ट्री खूब भा रही है.’’

ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘ओम जय जगदीश’, ‘बड़े मिया व छोटे मियां’ और ‘गुमराह’ इन तीनों फिल्मों में सुनील जागेटिया, संगीता तिवारी के अलावा रवि किशन, राजू सिंह माही, सोनालिका प्रसाद, प्रीती ध्यानी, अमित शुक्ला, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, महेश आचार्य, अशोक गुप्ता, बबलू खान और जे.पी. सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘उजड़ा चमन’ फिल्म रिव्यू, जैसा नाम वैसा हाल

फिल्म में संगीत अविनाश झा घुंघरू,ओम झा और अनुज का है. एक्शन दिनेश यादव और श्रवण कुमार, कैमरामैन माहि शेरला, कोरियोग्राफी ज्ञान जी, संजय कोर्वे और प्रसून यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय और फिल्म के लेखक एस. इंद्रजीत कुमार और ए.बी.मोहन हैं.

पीएम की लाइफ पर भोजपुरी फिल्म बनायेंगे सुपर स्टार रवि किशन

भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार और वर्तमान में गोरखपुर के सांसद रवि किशन जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री के रोल में नजर आयेंगे. इसके लिए वह खुद ही फिल्म बनाने की तैयारी में है. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर पटना में भाजपा कार्यालय में पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की वह देश की अलग-अलग भाषाओं में 600 के करीब फिल्मों में काम कर चुके है. लेकिन आने वाले दिनों में वह जिन महापुरुषों में से प्रेरित है उनके जीवन पर फिल्में बनाने वाले है. वह प्रधानमन्त्री मोदी व स्वामी विवेकानंद पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहें हैं. जिसमें वह खुद ही प्रधानमंत्री रोल करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार का उनके ऊपर बड़ा कर्ज है जिसे वह चुका नहीं पायेंगे. क्योंकि उनकी जो भी पहचान है उसमें बिहार के दर्शकों और उनके प्रशंसकों का बड़ा योगदान है. मल्टीप्लैक्स में भोजपुरी फिल्मों के प्रदर्शन न हो पाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा की सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्मों का प्रदर्शन कम हो रहा है. इसके लिये उन्होंनें राज्य सरकार से मल्टीप्लैक्स में भी भोजपुरी के एक शो दिखाए जाने की मांग की है. जिससे भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा और भोजपुरी के दर्शक भी मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखने का मजा ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटोज वायरल

इस दौरान बिहार सरकार द्वारा भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा दिए जाने के नजरिये से शुरू किये गए राज्य सरकार के 25 लाख रूपये के अनुदान की भी सराहना की. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अवार्ड दिए जाने की शुरुआत किये जाने को लेकर कहा की इससे भोजपुरी कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है की वह सांसद बनने के फिल्मों से एकदम से दूरी नहीं बनायेंगे बल्कि वह अब चुनिंदा विषयों पर काम करेंगे. साथ वह भोजपुरी के के विकास के लिए सरकार के लेवल पर भी हर संभव प्रयास करेंगे. इसके पहले भी रवि किशन ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने को लेकर लोकसभा में आवाज उठाई थी. रवि किशन भोजपुरी के एकमात्र ऐसे कलाकार है जिन्होंने भोजपुरी सहित हिंदी, व दक्षिण की कई भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

ये भी पढ़ें- सारा के लिए कार्तिक ने किया ऐसा काम, फैंस बोले

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें