‘‘सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस’’ के बैनर तले एक साथ बनने वाली तीन फिल्मों के निर्माता सुनील जागेटिया की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी भी हैं, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है.
ये भी पढ़ें- मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक
इन वायरल तस्वीरों में संगीता तिवारी और सुनील जागेटिया का अंदाज बेहद रोमांटिक है. यही वजह है उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. संगीता तिवारी तो भोजपुरी में कई फिल्मे कर चुकी पर सुनील जागेटिया की यह पहली तस्वीर है जो दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी
वास्तव में सुनील जागेटिया तीनों फिल्मों के निर्माण के साथ इन फिल्मों में अभिनय करते भी नजर आयेंगे. यही वजह है कि वायरल फोटो उनकी एक फिल्म के सेट पर खींची गयी है. सुनील जागेटिया अपनी फिल्मों के गाने की शूटिंग इन दिनों भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, मेनाल, मांडलगढ़ फोर्ट कर रहे हैं.
सुनील जगोटिया कहते हैं- ‘‘बचपन से ही अभिनय के प्रति मेरा रूझान रहा है. यही वजह है कि मैं इन तीनों फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आने वाला हूं. फिल्म में मेरे किरदार भी बेहद खास हैं. एक फिल्म में मेरे अपोजिट संगीता तिवारी हैं. संगीता बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार है. उनके साथ मेरी केमेस्ट्री खूब भा रही है.’’