भारतीय सिने जगत के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोडी है. एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सिनेमा के परफेक्ट एक्टर्स में से एक हैं और उन्हें कोई भी रोल दिया जाए वे उस रोल को इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि उस रोल में जान डाल देते हैं. एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने हिंदी फिल्मों सहित कई अन्य भाषाओं की भी फिल्में की है जैसे कि तमिल, तेलुगु, आदी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म निर्देशक असलम शेख का हुआ निधन, जानें क्या थी वजह

एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने से जुड़ी हर लेटेस्ट अप्डेट फैंस को देते रहते हैं. ऐसे में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक लेटेस्ट अप्डेट फैंस को दिया है जिससे कि उनके फैंस के दिल खुश हो गए हैं. मनोज बाजपेयी जल्द ही एक भोजपुरी रैप गाना (Bhojpuri Rap Song) लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘बम्बई में का बा’ (Bambai Mein Ka Ba).

इस भोजपुरी रैप गाने को खुद मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी आवाज दी है और इस वीडियो के डायरेक्टर हैं अनुभव सिन्हा. एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने इस भोजपुरी रैप गाने का टीजर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है,- “BREAKING !!! Bringing you a BHOJPURI RAP on the plight of the migrants!! Recited and sung a little bit by yours truly. Song by Sagar concept and video by our friend @anubhavsinha आ गईल अपने के दुआरे!!! Teaser है गाना जल्द ही आएगा.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में लगेगा भोजपुरी तड़का, आम्रपाली दुबे की हो सकती है एंट्री

इसी के साथ ही मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने इस भोजपुरी रैप सौंग का पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें मनोज बाजपेयी काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होनें लिखा है, “Coming soon to make you dance on its beat.”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा और विक्रांत का यह गाना हुआ तेजी से वायरल, दिखी बोल्ड कैमिस्ट्री

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...