Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

 

View this post on Instagram

 

Kissed By The Sun… And I Couldn’t Stop Posing 🥰🤷‍♀️❤️❤️❤️…. #goodmorning #sunkissed #poser #happyme #selflove

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस (Glamourous) और हौट (Hot) फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं और फैंस भी इस इंतजार में होते हैं कि कब मोनालिसा की कोई फोटो या वीडियो आए और वे उनपर जमकर प्यार बरसा सकें. यही कारण है मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियल (3 Million) से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने ब्लैक कलर का टौप (Black Top) और ब्लू कलर की शौर्ट्स (Blue Shorts) पहनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Happy ‘Jab We Met’ for the first time my love. Its 12 years today. Love You. #coactor #friend #lover #husbandwife #marriage #bonding #loveyou #togetherness #happiness”.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Be Happy With What You Have…. Be Excited About What You Want …. ❤️❤️ #happy #selflove #picoftheday #red

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि वे 12 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मिले थे. उनके फ्रेंड्स और फैंस भी इस मौके पर मोनालिसा को कमेंट्स में बधाई देते नजर आ रहे हैं और मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह के बीच ऐसा ही प्यार बना रहे इसकी दुआ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में हुई थी.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब हाल ही में मोनालिसा ने रेड साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. मोनालिसा इस साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं. साड़ी के साथ मोनालिसा ने सिंपल रेड बिंदी लगाई है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. फैन्स को भी मोनालिसा का ये अवतार बेहद पसंद आ रहा है तभी सभी कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️🥰….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वैसे मोनालिसा जितनी खूबसूरत इंडियन आउटफिट में लगती हैं उतनी ही हौट वे वेस्टर्न आउटफिट्स में लगती हैं.

इससे पहले बाथटब का वीडियो हुआ था वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

मोनालिसा ने कुछ दिनों पहले अपना बाथटब का वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. मोनालिसा का ये बाथटब वीडियो शो ‘नजर’ से था. लेकिन मोनालिसा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी.

मोनालिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वो शो नजर में काम कर रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के इस करेक्टर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

वैसे बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dreaming …. 🤷‍♀️🏊‍♀️

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मोटी फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

बता दें कि मोनालिसा बिग बॉस में आने के बाद से काफी बदल गई हैं. बिग बॉस से आने के बाद मोनालिसा और ग्लैमरस हो गई हैं. इसके साथ ही वो खुद को फ़िट रखने के लिए वर्कआउट भी करती हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस में ही मोनालिसा ने विक्रांत से शादी की थी. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और प्रोफेशनली भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुआ नया फोटोशूट

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. इन दिनों मोनालिसा स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘नजर’ में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा इस सीरियल में ‘मोहाना’ का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, देखें ट्वीट्स

‘नजर’ के सेट की ही हैं ये फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

🌸🌸💗💓💞

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये फोटोज उनके सीरियल ‘नजर’ के सेट की ही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने साड़ी पहनी हुई है और हर बार की तरह इस बार भी वे काफी सुंदर नजर आ रही हैं. इन फोटोज को देख ये पहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फोटोज से भी फैंस का दिल जीतने में हर बार कामयाब रहती हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘टोनी’ के पोस्टरों और ट्रेलर के खिलाफ ईसाई समुदाय में रोष, पढ़ें खबर

लाइक्स और तारीफों के कमेंट्स की बरसात…

वैसे तो मोनालिसा के फैंस उनकी हर फोटो को जबरदस्त प्यार देते हैं लेकिन बात करें इन फोटोज की तो उनके फैंस उनकी इन फोटोज पर जमकर प्यार दे रहे हैं और लाइक्स और तारीफों के कमेंट्स की तो बरसात कर रहे हैं, और करें भी क्यों ना आखिर वे हैं ही इतनी खूबसूरत कि कोई भी उनकी फोटोज को देख उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं सकता. मोनालिसा के इस फोटोशूट में उनकी अदाएं काफी कातीलाना हैं और साथ ही वे अपने इस फोटोशूट में काफी सजी भी हुईं हैं तो कोई कैसे उनकी तारीफ किए बिना रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी आईं थीं नजर…

 

View this post on Instagram

 

💜💜💜… #nazar 📸: @roi_chandan

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था.

ये भी पढ़ें- हौलीवुड स्टार ‘लुसी लियू’ ने किया अनुपम खेर के शो का निर्देशन

इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने साड़ी पहन बरसाया ऐसा कहर, फोटोज देख फैंस ने किए ये कमेंट्स

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज और वीडियोज के जरिए सुर्खियों में रहती हैं. भले ही मोनालिसा वेस्टर्न पहने या ट्रेडिशनल वो हर लुक में कमाल लगती हैं. अब हाल ही में मोनालिसा ने साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मोनालिसा की साड़ी का बैक और हौट लग रहा है. मोनालिसा ने इस दौरान ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है जिसमें मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स मेनालिसा की इन फोटोज पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में राखी सावंत के ‘एक्स-हसबैंड’ को पड़े जमकर थप्पड़, VIDEO वायरल

बाथटब वीडियो भी हुआ वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Tonight 🔥🔥… #nazar at 11pm on @starplus

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने अपना बाथटब वीडियो भी शेयर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा का ये हॉट अवतार देख फैन्स भी शॉक्ड हो गए. बता दें कि मोनालिसा का ये वीडियो उनके शो नजर का प्रोमो वीडियो था. हालाँकि उनके इस वीडियो के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: झलकी

वेस्टर्न लुक्स में बरसाती हैं कहर…

 

View this post on Instagram

 

And Where She Stood … She Stood Tall 👆🏻…. #goodmorning #world

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा जितनी खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स में लगती हैं, उतनी ही हॉट वो वेस्टर्न लुक्स में लगती हैं. मेवाड़ियाँ के फैन्स को उनका ग्लैमरस अंदाज सबसे ज़्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

चिल्ड्रन्स डे पर शेयर की बचपन की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

Happy Children’s Day 👶👧🏻… #me #vivaan #mybrother 👀

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

चिल्ड्रन्स डे पर मोनालिसा ने अपने बचपन की कई फोटोज शेयर की हैं. मेनालिसा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि मोनालिसा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ को लेकर दर्शक एक्साइटेड

मोनालिसा इन दिनों सीरियल ‘नजर’ में नजर आ रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक ‘डायन’ का किरदार निभा रही हैं. फैन्स को मोनालिसा का ये किरदार काफी पसंद आ रहा है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक बिकिनी फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

मोनालिसा ने पहनीं पोल्का डौट्स वाली बिकिनी…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा की एक्टिंग के अलावा उनका बोल्ड और हौट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है और इसी के चलते मोनालिसा ने एक बार फिर अपना हौट अवतार फैंस के साथ शेयर किया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. स्वीमिंग पूल में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने मोनालिसा एक जलपरी जैसी लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS करते हुए शेयर की रोमांटिक फोटो

हर बार की तरह ये फोटोज भी हुईं वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Sometimes A Game Comes At Just The Right Moment In Life …. #metime #peace #serene

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

खबरों की मानें तो यह फोटोज पुरानी हैं लेकिन फिर भी मोनालिसा के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. हर बार की तरह मोनालिसा की ये फोटोज भी काफी वायरल होती दिखाई दे रही हैं और उनके इस अंदाज ने उनके फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है. वैसे ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनका ये अंदाज देख जो उनके फैन नहीं हैं उनको भी मोनालिसा से प्यार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

कैप्शन में लिखा “#waterbaby”…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि,- “Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It…” और साथ ही उन्होनें एक हैशटैग में लिखा- “#waterbaby”. उनके इस हैशटैग से साफ पता चलता है कि उनहें पानी में रहना काफी पसंद है और मोनालिसा द्वारा दिए गए इन पोज़ से भी पता चलता है कि वे काफी अच्छी तरह से स्विमिंग करना जानती हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें

फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर की फोटो

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रही. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

पंजाबी दुल्हन बनीं मोनालिसा…

मोनालिसा ने अपने इस ब्राइडल लुक के लिए काफी तैयारी की है और साथ ही उन्होने पूरे सोलह श्रंगार कर अपना ये फोटोशूट करवाया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पंजाबी लुक देने की कोशिश की है और वे अपनी इस कोशिश में खरी उतरीं हैं. मोनालिसा लाल साड़ी और हाथों में चूड़ा पहने हू-बहू एक पंजाबी दुल्हन लग रही हैं. मोनालिसा अपने नए-नए लुक्स से फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर देती हैं और इस बार तो मोनालिसा ने कयामत ही ढ़ा दी हो जैसे.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Sajna Hai Mujhe, “ SAJNA” ke liye 👸🏻 …. #makeup #hairstyle #jewellery ❣️💥 #sunday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

जमकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

हर कोई मोनालिसा के इस लुक की तारीफ कर रहा है और फैंस तो जैसे ये लुक देख पागल ही हुए जा रहै हैं. इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि मोनालिसा को अपने फैंस को खुश करना और उनसे अपनी तारीफ करवाना अच्छे से आता है. इन फोटोज में मोनालिसा की अदाएं देख कोई भी शख्स उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा. उनका ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है और इस फोटोशूट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें