Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

बिग बौस के घर में आए दिने कुछ ना कुछ अलग और नया दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. हाल ही में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बौस नें उन्हें 2 हफ्ते तक नोमिनेट रहनें की सजा सुनाई. अगर बात करें बिग बौस के लक्जरी बजट टास्क बीबी ट्रांसपोर्ट की तो टास्क के दौरान दर्शकों को कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

सिद्धार्थ नें उड़ाया माहिरा की हार का मजाक…

टास्क के पहले राउंड में सिद्धार्थ की टीम जीत जाती है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का खूब मजाक उड़ाते हैं. टास्क के बीच सिद्धार्थ और उनकी टीम माहिरा के सामनें बैठ जाती है और माहिरा का जमकर मजाक बनाती है. इसी के चलते माहिरा को काफी गुस्सा आता है और वे एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को अपना जूता दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिमांशी से लड़ाई के चलते पंजाब की कैटरीना नें कर डाला कुछ ऐसा, पढ़ें खबर

शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि…

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त और पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल माहिरा को कहती हैं कि, ‘जब दिखाना ही है तो ढंग से दिखा’. लेकिन इस बात का माहिरा पर कोई असर ना पड़ा और उन्होनें लगातार अपना जूता सिद्धार्थ की ओर ही रखा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल

माहिरा पर भड़के बिग बौस के फौलोवर्स…

इतना ही नहीं बल्कि माहिरा सिद्धार्थ के सामने काफी बेढंगे तरीके से आवाजें निकालती हैं जिस तरह से लोग कुत्ते को बुलाते हैं जिसके जवाब में सिद्धार्थ बोलते हैं कि,- “उसको घर पे ऐसे बुलाते होंगे”. इस सब के चलते बिग बौस के फैंस माहिरा के इस बिहेवियर से काफी गुस्सा होते दिखाई दिए और सबसे माहिरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: एक्स गर्लफ्रेंड शेफाली को देख सिद्धार्थ ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बात

चलिए देखते हैं फैंस के कुछ ट्वीट्स-

Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार घर की एक कंटेस्टेंट ने बिग बौस 13 के होस्ट यानी सलमान खान को गुस्सा दिलाने में देरी ना की. जी हां बीते वीकेंड के वौर में कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा नें अपनी आदतों के चलते सलमान को जबरदस्त गुस्सा दिखाने पर मजबूर कर दिया. यहां तक की सलमान खान ने काफी कोशिश की कि वे दिवाली के मौके पर किसी किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा नहीं होंगे लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

सलमान नें माहिरा को कई बार कहा कि वे चुप रहें…

दरअसल सलमान खान ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें घरवालों को किसी और के बारे में बताना था कि वे उनसे क्यों बहतर हैं और सामने वाले को वोट क्यों नहीं मिलने चाहिए. इसी दौरान जब बारी आई कंटेस्टेंट असीम रियाज की तो उन्हें ये बताने को कहा गया कि वे माहिरा से क्यों बहतर हैं और माहिरा को क्यों वोक्स नहीं मिलने चाहिए. इसके चलते जब असीम माहिरा के बारे में बोल रहे थे तो वे बार बार कुछ ना कुछ बोली जा रहीं थी तो सलमान खान नें उन्हें कई बार चुप रहने को कहा क्योंकि जब माहिरा की बारी थी को किसी भी कंटेस्टेंट नें बीच में उन्हें नहीं टोका था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

अपनी आदतों से बाज नहीं आईं माहिरा…

इसके बाद सलमान खान नें सभी घरवालों को एक और टास्क दिया जिसमें सभी कंटेस्टेंट के पास एक लाइट हेडगियर था और टास्क ये था कि उन्हें उन कंटेस्टेंट के बल्ब को जगाना था जिन्हें अपनी दिमाग की बत्ती जगाने के जरूरत है. इसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा की ओर जाते हैं और उनके हेलमेट का स्विच औन कर देते हैं और फिर माहिरा सिद्धार्थ के बारे में बोलना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

गेम को गेम की तरह ही खेलें…

बता दें, इस दौरान सलमान खान को माहिरा शर्मा पर काफी गुस्सा आ जाता है और वे सभी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि कोई भी कंटेस्टेंट किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलेगा और गेम को गेम की तरह ही खेलें.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.

शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी…

 

View this post on Instagram

 

Jalwe hai toh dikhenge he!! @colorstv #MahiraSharma #BigBoss13 #BB13

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता…

 

View this post on Instagram

 

And everybody’s watching her but she’s looking at u 🖤💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.

नो बौयफ्रेंड…

माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

पारस को लेकर हुआ झगड़ा…

वैसे बिग बौस के घर में माहिरा को ज्यादातर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल से झगड़ते हुए देखा दया है. दोनों के बीच पारस को लेकर झगड़े होते रहते हैं. पारस दोनों के साथ दोस्ती निभाते हैं जिससे शहनाज को माहिरा से दिक्कत होती है.

बता दें, माहिरा ने अपना करियर बतौर मौडल शुरू किया था. इसके बाद माहिरा ने शो ‘यारों का टशन’ से एक्टिंग शुरू किया. लेकिन 1 साल बाद माहिरा ने ये शो छोड़ दिया था. वैसे माहिरा टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘पार्टनर- ट्रबल हो गई डबल’ और ‘नागिन 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ माहिरा शर्मा फेमस पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘निक्स रिलेशन’, ‘लहंगा’, ‘लव यू ओए’ और ‘गल करके’ में भी नज़र आ चुकी हैं. माहिना को इन एलबम में खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें