इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किये गए लेटेस्ट पोस्ट के चलते काफी सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन हर बार की तरह उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी फिल्में या हॉट फोटोज नहीं हैं बल्कि यह डिप्रेशन के चलते आत्महत्या किये जाने की धमकी से जुड़ा है. रानी चटर्जी नें अपने इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक व्यक्ति द्वारा मानसिक उत्पीड़न किये जाने को लेकर डिप्रेशन (Depression) में आनें के चलते आत्महत्या करने की धमकी दी है. उन्होंने इस बात का जिम्मेदार धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के व्यक्ति को ठहराया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलासा करते हुए लिखा है की,-  “#depression में मैं बहुत ज्यादा अब डिस्ट्रब हो चुकी हूं. अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पोजिटिव बने रहने की बात करती हूं. पर अब और नहीं हो पा रहा है ये आदमी कई सालो से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बाते फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की मैंने कई लोगो से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. पर “मै भी तो इंसान हूं” “मैं मोटी हूं” “मैं बुढ़िया हूं” या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बाते लिखता है. लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर.”

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने आगे लिखा कि,- “मैं कई सालो से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूँ, मानसिक तनाव से गुजर रही हूं, ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं. इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है. #MumbaiPolice से ये मेरी रिक्वेस्ट है अगर मै कुछ कर लेती हूं तो इसका जिममेदार धननज्य सिंह (Dhananjay Singh) होगा. मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहा पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है. इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मजे लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं, अब हिम्मत नहीं बची हैं या तो मैं आत्महत्या कर लू क्यूं की मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो से. अब और नहीं होता बर्दास्त. #suiside.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दिए जाने के बाद भोजपुरी सिने जगत में भूचाल सा आ गया है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े तमाम बड़े एक्टर्स और ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ खड़े हो गए हैं और रानी से इस तरह की बातें ना करने की अपील कर रहें हैं. वहीं लोगों नें दोषी धननज्य सिंह (Dhananjay Singh)  के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

वहीं दूसरी तरह रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के आत्महत्या करने की धमकी से जुड़ा पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैन्स में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनके फैन्स उनके इस पोस्ट में कमेन्ट कर इस तरह की बातें न करने की भावुक अपील की है साथ ही दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग भी की है.

 

View this post on Instagram

 

नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है कैसा लगा दोस्तो? पांचाली फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी .. congratulations. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है #newmovies #2020 #bhojpurimovie #blessed #actor #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म “पांचाली” के फर्स्ट लुक का पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है की “नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है जो फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी. उन्होंने पांचाली का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है की “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म में बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है  राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने पर्फोर्म किए गए बोल्ड सीन्स की वजह से. इस बार वे कुछ अलग ही वजह से सुर्खियों का कारण बनती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

दस साल बाद #now #picoftheday📷 #me #fitandhealthy #happy #cool #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

जी हां, पिछले कुछ दिनों ने ये देखने में आ रहा था कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का वजन बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर वे कुछ नहीं कर पा रही. ऐसे में कई लोगों ने रानी पर खूब सारे कमेंट्स भी किए. यहां तक की कई लोगो ने तो ये तक कह दिया कि अब रानी चटर्जी का एक्टिंग करियर खत्म ही होने  वाला है. लेकिन हाल ही में रानी चटर्जी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करने के बाद उनके फैंस तो जैसे चौंक ही गए हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज में कमाल का ट्रांस्फोर्मेशन दिखाया है और अपने फिट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं. वो कहते हैं ना कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता तो ऐसे में लॉकडाउन के चलते रानी ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और उन लोगों का मुंह बंद किया है जो कह रहे थे कि रानी का फिल्मी करियर खत्म होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photooftheday #positivethinking #strongwomen

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बात करें रानी चटर्जी के प्रोफेशनल करियर की तो वे हाल ही में एमएक्स प्लेयर की एडल्ट वेब सीरीज मस्तराम में दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होनें कई बोल्ड सीन्स किए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤 #girls #liketo #swing #hello #everyone

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में कैद हैं और इसी के साथ वे अपनी नई और अनोखी फोटोज और वीडियोज भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ब्लैक आउटफिट (Black Outfit) में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में रानी कमाल के पोज़ देती दिखाई दे रही हैं और रानी के फैंस भी उनकी ये फोटोज देख दीवाने से हो गए हैं. रानी चटर्जी के फैंस लगातार उनकी इन फोटोज पर लाइक्स (Likes) और कमेंट्स (Comments) की बरसात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ha ha ha Random click Black Cat🖤🖤🖤🖤🖤🖤 #picoftheday📷 #picture #photograpy #mood #masti

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever #life #blacktattoo”. रानी के इस कैप्शन को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ब्लैक कलर के कपड़े पहनना बेहद पसंद है. इससे पहले भी रानी ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़े- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस फोटो में रानी चटर्जी ने पिंक कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में रानी ने हैशटैग थ्रोबैक (#throwback) लिखा है जिससे ये पता चल रहा है कि ये फोटो पुरानी है. चाहे नई फोटो हो या पुरानी रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी इतनी है कि उनकी फोटो आते ही उनके फैंस जल्द से जल्द वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

इन दिनों MX Player की ‘मस्तराम’ (Mastram) वेब सीरीज में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बोल्ड सीन की काफी चर्चा हो रही हैं. जिसके चलते रानी चटर्जी के साथ फिल्माया गया यह भाग नंबर वन के ट्रेंड के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल हो चुका है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)  द्वारा दिए गए बोल्ड सीन को उनके फैन्स का एक तबका जहां काफी पसंद कर रहा है, वहीं फैन्स का दूसरा तबका उनके बोल्ड अवतार को लेकर गुस्से में भी है.

लेकिन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन सब से बेफिक्र होकर ‘मस्तराम’ (Mastram) सीरीज में अपने किये गए रोल और उससे मिली सफलता को काफी एंजौय कर रहीं हैं. इन दिनों उनके द्वारा मस्तराम में किये गए सीन के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

हाल में इन्स्टाग्राम पेज पर मस्तराम सीरीज में फिल्माए गए एक बोल्ड सीन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह इस सीरीज में चना बेचनें वाली बनी हैं. जिसमें वह चनिया चोली में नजर आ रहीं हैं. इस परिधान में रानी नें मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग किया है. इसी से जुड़े वीडियो को भोजपुरी क्वीन नाम के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है “मनाली में ऐसे 11 ° तापमान में शूटिंग करना आसान नहीं था. लेकिन रानी जी ने पहली बार बहुत अच्छा किया, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने के बाद, उन्होंने इस वेब सीरीज़ में कुछ बोल्ड सीन दिए, लेकिन उनका यह प्रयास बहुत सफल रहा, क्योंकि मस्तराम एक हफ्ते से नंबर वन ट्रेंडिंग में है” (Shooting in such -11° temperature in Manali was not easy. But Rani ji did it very well for the first time, after coming out of her comfort zone, she gave some bold scenes in this web series, but her effort was very successful because Mastram has been in number one trending for a week).

 

View this post on Instagram

 

Any caption ???

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

मनाली में फिल्माए गए इस सीन को लेकर रानी चटर्जी का कहना है कि मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में इस सीन को देना काफी मुश्किल काम था. क्योंकि इसमें मुझे कड़कड़ाती ठंड में चनिया और चोली में पहन कर सीन देना था. लेकिन इस सीन को देनें के पूर्व मुझे श्रीदेवी के चांदनी फिल्म की याद आ गई. क्योंकि उन्होंने ऐसी ही कड़कड़ाती ठण्ड में शिफान की साड़ी पहनकर अपना सीन दिया था. मैंने श्री देवी जी के उस सीन को याद कर खुद को इसके लिए तैयार किया और बड़ी सफलता से इस सीन को देने में सफल रही.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video

‘मस्तराम’ सीरीज में दिए अपने बोल्ड सीन्स को लेकर रानी रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)  का कहना है की आज दर्शक जिस तरह के विषयों पर फिल्मों को देखना चाहता है उस हिसाब से वेब सीरीज सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है.

इस सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के साथ अंशुमान झा (Anshuman Jha), तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry), आकाश दाभाडे (Aakash Dabhade), जगत सिंह रावत (Jagat Singh Rawat), रानी चटर्जी, केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi), गरिमा जैन (Garima Jain), ईशा चंबा (Isha Chabbra) और आभा पौल (Aabha Pau) नें मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.

लौकडाउन के चलते टल गई शादी

भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इस साल शादी करने वाली थी. इसको लेकर उन्होंने लगभग सभी औपचारिकताएं और तैयारियां पूरी भी कर चुकी थीं. लेकिन कोरोना संकट के चलते लगाये गए लौकडाउन नें उनकी शादी में बाधा डाल दिया ऐसे में वह इस साल होने वाली को अगले साल करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

https://www.youtube.com/watch?v=gWZ4mtZtvww

Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व को एक मुश्किल समय का सामना पड़ रहा है और इस बिमारी की वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कुछ दिनों के लिए पूरे भारत को लौकडाउन (Lockdown) करना पड़ा जिसका मतलब ये है कि कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

रानी चटर्जी ने शेयर की पुरानी फोटोज…

ऐसे समय में सभी सेलेब्रिटीज अपने अपने घरों से ही कुछ क्रिएटिव कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और साथ ही अपने फैंस को टिप्स भी दे रहे कि उन्हें इस लौकडाउन के समय में क्या-क्या करना चाहिए. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि काफी पुरानी हैं.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

फैंस को बेहद पसंद आईं रानी की ये तस्वीरें…

इन फोटोज के साथ रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कैप्शन में लिखा कि,- “#throwback #10yearsold #picture बैठे बैठे पुरानी तस्वीरों का पिटारा खोला बहुत सारी तस्वीरें मिली जो आप सभी के साझा करुगी.” इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी अपने शुरूआती दिनों से ही काफी सुंदर थी. रानी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

फोटोज देख कोई भी हो जाएगा हैरान…

एक बार को तो रानी चटर्जी की पुरानी फोटोज देख कोई भी धोखा खा जाएगा कि क्या ये वोही रानी चटर्जी है कि आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हौट और ग्लैमरस एक्ट्रेस है. रानी की पुरानी फोटोज काफी सिंपल है और सिंपल होने के साथ साथ वे अपनी हर फोटो में काफी क्यूट लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

जहां पूरा देश कोरोना (Corona) के भय से भयभीत दिख रहा है. वहीं अलग-अलग लोग अपने-अपने तरीकों से लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं. कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलानें में आम आदमी से लेकर सेलेब्रेटी तक का नाम शामिल है. फिर इसमें भोजपुरी एक्टर्स कैसे पीछे रहें. इसी कड़ी में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स लगातार देती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज

आखिर क्यों कहा रानी चटर्जी ने ऐसा…

 

View this post on Instagram

 

Main meri FAVORITE hu that’s why i am the happiestwoman #onelife ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा दिए जा रहे कोरोना से बचाव के मैसेज के दौरान कुछ ऐसा हुआ की उन्हें यह कहना पड़ा की “ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में”. इसको लेकर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर बकायदा एक वीडियो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा है ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में 🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴 #besafe #loveyouall

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड

गुंजन पन्त ने भी कमेंट करके दी सबको सलाह…

 

View this post on Instagram

 

केहर गिराना मेरा काम है 🤪❤️ #love #beuty #me

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसके बाद इनके इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेन्ट भी किये हैं. पोस्ट किये गए वीडियो पर अभिनेत्री गुंजन पन्त (Gunjan Pant) नें रानी को सलाह दी है, “ध्यान दें, रूमाल का इस्तेमाल अपने मुंह और नाक को कम से कम ढकने के लिए करें “mind it, Use handkerchief to cover your mouth and nose atleast”. किये गए कमेन्ट में उनके फैन्स और फालोअर्स उन्हें खुद कोरोना से बचाव की सलाह देते नजर आ रहें हैं.

ये भी पढ़ें- आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

रानी चटर्जी से हुई ये गलती…

 

View this post on Instagram

 

#workmode #feelinggood #happy ,❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी अपने किये गए पोस्ट में मुम्बई एयरपोर्ट पर नजर आ रहीं हैं जिसमें वह बिना मास्क के लोगों से कोरोना से बचाव की अपील कर रहीं हैं. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है “ जा रहीं हूं कोलकाता और मै इस समय मुम्बई एयरपोर्ट पर हूं. और पूरा एयरपोर्ट वैसे खाली है देख सकतें है आप लोग. लेकिन जितने भी लोग यहां दिख रहें है सबने मास्क पहना हुआ है. और मै दो दिन से अपडेट कर रही हूं मास्क पहनियें, मास्क पहनियें, मास्क पहनियें बी सेफ, बी सेफ बी सेफ और मै अपना मास्क घर पर भूल कर आ गई हूं.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

इसके बाद रानी ने रोनी सूरत बना लिया. तब भई आप लोग वह गलती ना करें जो रानी चटर्जी ने किया है यानी बचाव ही इलाज है.  खास कर कोरोना के मामले में तो आप भी साफ-सफाई का ख्याल रखिये, बढ़िया से हाथ धुलिये, मास्क न हो तो रुमाल और दुपट्टे को मास्क की तरह उपयोग में लाइए.

इन्स्टाग्राम वीडियो लिंक –

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का हौट फोटोशूट, बिग बौस में कर सकती हैं एंट्री

भोजपुरी इंडस्ट्री की बौल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं में है. एक और उनके बिग बौस में आने की खबर और दुसरी और उनका नया फोटोशूट, फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा हैं. शो का हिस्सा बनने से पहले रानी ने ये जबरदस्त फोटोशूट करवाया है. भोजपुरी फिल्मों में सफल सफर के बाद अब रानी बहुत जल्द सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में नजर आ सकती हैं. रानी काफी स्टाइलिश है और अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती रहती है. रानी ने इस फोटोशूट के दौरान एक बार सफेद रंग की शर्ट और दुसरी बार ब्लेक रंग की ड्रेंस में रानी ने सभी का दिल जीता. रानी की अदाएं और उनकी एंक्टिंग के चलते वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

स्टाइलिश रानी के पोज

रानी काफी स्टाइलिश है. रानी ने इस फोटोशूट में वाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लू मिनी स्कर्ट में काफी सेक्सी लग रही हैं. रानी ने अपने बालों को खोल के रखे थे, साथ ही उनके बौल्ड मेकअप और रेड लिप्सटिक रानी के लुक्स को और कौम्प्लीमैंट दे रहा था.

ये भी पढ़ें- बिना ब्लाउज के नजर आईं ‘देसी गर्ल’, लोगोंं ने ऐसे 

ब्लेक ड्रेस के में दिखी रानी

इस दूसरें फोटो में रानी ने ब्लेक फ्रोक ड्रेस में दिखी जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही थी. इस लुक में रानी ने अपने बालों को खोल रखे थे साथ ही रेड मेकअप उनको और सेक्सी बना रहा था.

लोगों के दिल पर राज करती हैं रानी

रानी अकसर अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिसके कारण उनके फैंस उनसे कनेक्ट फील करते हैं. बता दे की रानी इन दिनों खुद को फिट करने में व्यस्त है. रानी जिम में काफी पसीना बहाते नजर आती रहती हैं. रानी को स्वीमिंग का भी काफी शौक हैं. खाली समय में रानी को स्वीमिंग करना पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

Be a girl with a mind. A woman with attitude. And a lady with class #mymood #happylife #change #life #change #me

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- जानें क्यों हैं टीवी क्वीन एकता कपूर का ये बर्थडे 

ट्रेडिशनल लुक में रानी

रानी ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लगती है. पीली साड़ी में रानी का ये अंदाज देख सभी उनके लुक्स के कायल हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

#me #as PANCHALI… #bhojpuriswag #bhojpuricinema

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आम एक्ट्रेस  से बेस्ट एक्ट्रेस तक

बता दे की रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘‘इंटीमेसी के आधार पर फिल्म बेचना हमारा मकसद 

 

View this post on Instagram

 

#outfit #mintra #plazosuits #simply #hothothot

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया धमाल

भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार रानी चटर्जी का बौल्ड लुक इन दिनों सोशल मीडिया में खासा छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर फैंस उनकी फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं. हमेशा बौल्ड लुक में नजर आने वाली रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम पर 341 हजार से भी ज्यादा फौलोवर्स है.

 

View this post on Instagram

 

#throwback #blue #loveofmylife ❤️❤️❤️❤️ #fashion #loveyourbody #fitnesslove

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आम एक्ट्रेस  से बेस्ट एक्ट्रेस तक

रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

 

View this post on Instagram

 

Dress by #kavitasunita #holievent #indiangirls #interiorlovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भोजपुरी फिल्मों से की शुरुआत

रानी का जन्म मुंबई में हुआ, वही से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. रानी बचपन से ही पौपुलर होना चाहती थी. इसके चलते उन्होंने बहुत मेहनत की और 2004 में भोजपुरी फिल्म में डेब्यू किया.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #instagram #yogainspiration #yogaposes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

कपिल के शो में रहीं मेहमान

कौमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो “कौमेडी नाइट्स विद कपिल” में रानी को बतौर मेहमान बुलाया जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

This Sunday…sham 9 30… Only on sony.. #thekapilsharmashow #bhojpuritadka #comedy

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

पानी से हे खास लगाव

सोशल मीडिया में रानी अपनी स्वीमिंग करती फोटोज अक्सर अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती है. जिससे उनके वाटर लवर होने का पता चलता है.

 

View this post on Instagram

 

#bridge #water #tuff

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

View this post on Instagram

 

Life #life #masti

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें