भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार रानी चटर्जी का बौल्ड लुक इन दिनों सोशल मीडिया में खासा छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर फैंस उनकी फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं. हमेशा बौल्ड लुक में नजर आने वाली रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम पर 341 हजार से भी ज्यादा फौलोवर्स है.
View this post on Instagram
#throwback #blue #loveofmylife ❤️❤️❤️❤️ #fashion #loveyourbody #fitnesslove
आम एक्ट्रेस से बेस्ट एक्ट्रेस तक
रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया.
भोजपुरी फिल्मों से की शुरुआत
रानी का जन्म मुंबई में हुआ, वही से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. रानी बचपन से ही पौपुलर होना चाहती थी. इसके चलते उन्होंने बहुत मेहनत की और 2004 में भोजपुरी फिल्म में डेब्यू किया.
कपिल के शो में रहीं मेहमान
कौमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो "कौमेडी नाइट्स विद कपिल" में रानी को बतौर मेहमान बुलाया जा चुका है.
View this post on Instagram
This Sunday...sham 9 30... Only on sony.. #thekapilsharmashow #bhojpuritadka #comedy
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल