देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में कैद हैं और इसी के साथ वे अपनी नई और अनोखी फोटोज और वीडियोज भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video
हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ब्लैक आउटफिट (Black Outfit) में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में रानी कमाल के पोज़ देती दिखाई दे रही हैं और रानी के फैंस भी उनकी ये फोटोज देख दीवाने से हो गए हैं. रानी चटर्जी के फैंस लगातार उनकी इन फोटोज पर लाइक्स (Likes) और कमेंट्स (Comments) की बरसात कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Ha ha ha Random click Black Cat🖤🖤🖤🖤🖤🖤 #picoftheday📷 #picture #photograpy #mood #masti
रानी चटर्जी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “I like the black color because it can't be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever #life #blacktattoo”. रानी के इस कैप्शन को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ब्लैक कलर के कपड़े पहनना बेहद पसंद है. इससे पहले भी रानी ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही थीं.