जहां पूरा देश कोरोना (Corona) के भय से भयभीत दिख रहा है. वहीं अलग-अलग लोग अपने-अपने तरीकों से लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं. कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलानें में आम आदमी से लेकर सेलेब्रेटी तक का नाम शामिल है. फिर इसमें भोजपुरी एक्टर्स कैसे पीछे रहें. इसी कड़ी में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स लगातार देती नजर आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज
आखिर क्यों कहा रानी चटर्जी ने ऐसा...
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा दिए जा रहे कोरोना से बचाव के मैसेज के दौरान कुछ ऐसा हुआ की उन्हें यह कहना पड़ा की “ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में”. इसको लेकर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर बकायदा एक वीडियो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा है “ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में 🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴 #besafe #loveyouall”
ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड
गुंजन पन्त ने भी कमेंट करके दी सबको सलाह...
इसके बाद इनके इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेन्ट भी किये हैं. पोस्ट किये गए वीडियो पर अभिनेत्री गुंजन पन्त (Gunjan Pant) नें रानी को सलाह दी है, "ध्यान दें, रूमाल का इस्तेमाल अपने मुंह और नाक को कम से कम ढकने के लिए करें "mind it, Use handkerchief to cover your mouth and nose atleast". किये गए कमेन्ट में उनके फैन्स और फालोअर्स उन्हें खुद कोरोना से बचाव की सलाह देते नजर आ रहें हैं.