भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किये गए लेटेस्ट पोस्ट के चलते काफी सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन हर बार की तरह उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी फिल्में या हॉट फोटोज नहीं हैं बल्कि यह डिप्रेशन के चलते आत्महत्या किये जाने की धमकी से जुड़ा है. रानी चटर्जी नें अपने इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक व्यक्ति द्वारा मानसिक उत्पीड़न किये जाने को लेकर डिप्रेशन (Depression) में आनें के चलते आत्महत्या करने की धमकी दी है. उन्होंने इस बात का जिम्मेदार धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के व्यक्ति को ठहराया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलासा करते हुए लिखा है की,- "#depression में मैं बहुत ज्यादा अब डिस्ट्रब हो चुकी हूं. अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पोजिटिव बने रहने की बात करती हूं. पर अब और नहीं हो पा रहा है ये आदमी कई सालो से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बाते फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की मैंने कई लोगो से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. पर “मै भी तो इंसान हूं” “मैं मोटी हूं” “मैं बुढ़िया हूं” या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बाते लिखता है. लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर."