संदीप कौशिक रेस्तरां चलाता था. उस के परिवार में पत्नी प्रीति कौशिक के अलावा एक बेटी थी, जो लगभग प्रणव जैन की उम्र की ही थी.
2014 में जब संदीप की बेटी और रिनी जैन का बेटा गाजियाबाद के राजेंद्रनगर स्थित डीएलएफ स्कूल में एक साथ पढते थे, तभी रिनी जैन और संदीप की एकदूसरे से जानपहचान हुई थी. दोनों ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते थे. बाद में वे टीचर पेरैंट्स मीटिंग में भी मिलने लगे.
रिनी ने संदीप में ढूंढा पति का प्यार
कुछ समय बाद दोनों एकदूसरे के आकर्षण में बंध गए. पति से तलाक के बाद अकेले रह गई रिनी जैन को किसी ऐसे मर्द की जरूरत थी, जो उस के तन की प्यास बुझाने के साथ उस की भावनाओं को भी समझता हो. संदीप में उसे वे सारे गुण दिखे. फलस्वरूप दोनों के बीच नाजायज रिश्ते बन गए. जल्द ही दोनों का एकदूसरे के घर आनाजाना भी शुरू हो गया. हालांकि संदीप ने अपनी पत्नी से रिनी जैन से अपने असली रिश्ते की बात छिपा ली थी.
रिनी जैन संदीप को बेपनाह प्यार करती थी. संदीप भी उस के हर दुखदर्द में बढ़चढ़ कर उस का साथ देता था. देखतेदेखते कई साल गुजर गए. दोनों के बच्चे भी जवानी की दहलीज पर कदम रख चुके थे.
संदीप की बेटी और रिनी का बेटा प्रणव डीएलएफ स्कूल में ही कक्षा 12 में साथ पढ़ रहे थे. 2 साल पहले रिनी जैन ने भी संदीप जैन की ही गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में फ्लैट ले लिया और वहां आ कर रहने लगी. इस दौरान दोनों के संबंध और भी ज्यादा प्रगाढ़ हो गए.
ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : जिस्म की खातिर किया इश्क
इधर रिनी जैन ने एक साल पहले संदीप के राजेंद्रनगर स्थित रेस्तरां अमिगो में कुछ पैसा भी इनवैस्ट किया था. एक तरह से वह रेस्तरां में उस क ी साइलेंट पार्टनर बन गई थी.
लेकिन एकदूसरे के साथ घूमनेफिरने और गाढ़ी दोस्ती के कारण अब लोग दोनों के संबंधों पर अंगुलियां उठाने लगे थे. रिनी जैन की कई महिला दोस्त तो उसे सलाह देने लगीं कि वह संदीप की इतनी मदद करती है, तो उस से शादी क्यों नहीं कर लेती. जब कई लोगों ने रिनी को ऐसी सलाह दी तो करीब 10 महीना पहले रिनी जैन ने संदीप पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह उस के साथ शादी कर लें.
शुरू में तो संदीप रिनी की बातों को हंसी में कही गई बात मान कर टालता रहा. लेकिन कुछ दिनों बाद जब उस ने ज्यादा दबाव बनाना शुरू किया तो संदीप को उस से कहना पड़ा, ‘‘यार, जब हम दोनों रिलेशनशिप में आए थे तो दोनों के बीच ऐसा कुछ तय नहीं हुआ था कि शादी करेंगे.’’
‘‘हां, तय नहीं हुआ था. लेकिन अब मैं कह रही हूं कि तुम्हें मुझ से शादी करनी पडे़गी.’’ रिनी ने धमकी भरे लहजे में कहा.
‘‘चलो तुम्हारी बात मान भी लूं तो अपने परिवार का क्या करूंगा. मेरी पत्नी तो मुझे जेल भिजवा देगी.’’ संदीप ने रिनी को अपनी मजबूरी समझाते हुए कहा.
‘‘अगर तुम उसे नहीं मना सकते तो उस की हत्या कर दो, लेकिन तुम्हें हर हाल में मुझ से शादी करनी पड़ेगी.’’
उस दिन रिनी ने संदीप को अंतिम चेतावनी देने के साथ जब संदीप को उस की पत्नी की हत्या करने का सुझाव दिया तो वह कांप उठा.
संदीप को लगा कि रिनी बहुत जहरीली औरत है. आखिर 2 महीने पहले संदीप कौशिक ने अपनी पत्नी प्रीति त्यागी को रिनी जैन के साथ अपने रिलेशन की बात बता दी और यह भी बता दिया कि रिनी जैन उस पर शादी का दबाव बना रही है. वह कह रही है कि अगर तुम इस के लिए तैयार नहीं हो तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूं.
पति के मुंह से उस के अवैध संबधों की बात सुन कर प्रीति को गुस्सा भी आया और संदीप से जम कर झगड़ा भी हुआ. लेकिन जब प्रीति को इस बात का अहसास हुआ कि संदीप उस से इतना प्यार करता है कि उस की हत्या की बात आने पर उस ने रिनी से अपने संबधों तक की बात उसे बता दी.
इस के बाद संदीप और प्रीति योजना बनाने लगे कि उन्हें रिनी जैन से किस तरह निबटना है. दोनों ने रिनी पर यह जाहिर नहीं होने दिया कि उन्होंने एकदूसरे को सब कुछ बता दिया है.
लेकिन कुछ समय पहले से रिनी ने संदीप पर कुछ ज्यादा ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. लिहाजा संदीप को कहना पड़ा कि वह अपने ही हाथों से अपनी पत्नी की हत्या नहीं कर सकता. अगर वह ऐसा करेगा तो वह पुलिस की पकड़ में आ जाएगा.
लेकिन रिनी पर तो किसी भी तरह संदीप को पाने का जुनून सवार था. लिहाजा उस ने संदीप को धमकी दी कि वह 17 मार्च से पहले अपनी पत्नी को मार दे, नहीं तो वह 17 मार्च को संदीप के घर पहुंच कर खुद उस की हत्या कर देगी.
उस ने संदीप से कहा कि वह उस दिन अपने घर के सारे सीसीटीवी कैमरे जरूर बंद कर दे ताकि उस के घर में जाने का कोई सबूत रिकौर्ड में ना आए. रिनी का इरादा था कि प्रीति की हत्या के कुछ दिन बाद दोनों शादी कर लेंगे.
रिनी की धमकी भारी पड़ी
रिनी जैन की ये धमकी सुन कर संदीप बुरी तरह डर गया और उस ने प्रीति को यह बात भी बता दी. दोनों ने योजना बनाई कि अगर रिनी की इस धमकी से बचना है तो उसे रास्ते से हटाना होगा. बस संदीप ने रिनी की हत्या की साजिश का तानाबाना बुन लिया.
संदीप ने कुछ दिन पहले से ही रिनी के दिलोदिमाग में यह बात बैठा दी थी कि वह 17 तारीख तक अपनी पत्नी प्रीति की हत्या कर देगा. लेकिन इस से पहले संदीप ने रिनी को रेस्टोटरेंट का काम बढ़ाने के लिए 3 लाख रुपए देने के लिए मना लिया. रिनी ने उस से कहा कि वह 11 मार्च को रकम का इंतजाम कर देगी.
रिनी जैन के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, उस ने अपने एक दोस्त से 3 लाख रुपए उधार ले लिए. रकम का इंतजाम होने के बाद उस ने 11 मार्च की शाम को 5 बजे संदीप को फोन किया कि पैसे का इंतजाम हो गया है, वह रकम देने के लिए कहां मिले.
संदीप ने प्रीति को मिलने के लिए रेस्टोरेंट की जगह राजेंद्रनगर में एक क्लब के पास बुलाया. रिनी जब अपनी कार से वहां पहुंची तो संदीप पहले से उस का इंतजार कर रहा था. संदीप ने रिनी से घूमने चलने के लिए कहा. इस के बाद दोनों रिनी की कार से ही घूमते रहे.
लेकिन इस से पहले संदीप ने साजिश के तहत अपनी पत्नी प्रीति को अपना मोबाइल दे कर दिल्ली भेज दिया, ताकि उस की लोकेशन वहां की मिले. कुछ देर तक दोनों कार में ही ड्रिंक करते रहे.
रात करीब साढे़ 9 बजे संदीप ने रिनी से गाड़ी में ही सैक्स करने की फरमाइश की तो रिनी ने कार को किसी सुनसान इलाके में ले चलने को कहा. जिस के बाद संदीप रिनी की कार को ड्राइव करते हुए भट्ठा नंबर 5 पर सुनसान जगह ले आया.
वहां पूरा सन्नाटा देख कर संदीप ने बहाने से उसे कार से नीचे उतारा. इसी दौरान पीछे से छोटी रशियन पिस्टल से उस के सिर में 2 गोलियां मार दीं. इस के बाद संदीप ने रिनी का मोबाइल बंद कर दिया और वहां से निकल गया.
संदीप ने कार के पेपर हिंडन पुल के पास नदी में फेंक दिए और रिनी की कार, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व रकम के साथ गुलमोहर गार्डन में अपने एक परिचित के पास छोड़ दिया. बाद में वह कैब से घर आ गया. अगले दिन रिनी के बेटे के साथ हमदर्दी जताते हुए वह साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : पड़ोसन का चसका
खुल गया पूरा राज
दरअसल, पुलिस को संदीप कौशिक पर शक इसलिए हुआ क्योंकि जब रिनी जैन के मोबाइल की काल डिटेल्स निकाली गई तो दोनों के बीच हर रोज कई बार लंबीलंबी बातचीत के रिकौर्ड मिले. इन काल रिकौर्ड से साफ हो गया कि दोनों के बीच सिर्फ फैमिली फ्रैंड वाले रिश्ते नहीं हैं.
संदीप पर शक का एक कारण यह भी था कि उस ने पुलिस को यह बात नहीं बताई थी कि वारदात वाले दिन सुबह से ले कर शाम 5 बजे तक उस की रिनी जैन से छह बार बात हुई थी. इस के अलावा पुलिस को उन के बीच वाट्सऐप चैट के भी सबूत मिले.
हालांकि पुलिस की सामान्य पूछताछ में संदीप ने यही बताया था कि वारदात वाली रात को साढे़ 10 बजे तक वह अपने रेस्तरां पर था. लेकिन जब उस के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो 6 बजे के बाद उस के मोबाइल की लोकेशन दिल्ली के कनाट प्लेस में मिली. बस इसी से पुलिस को उस पर शक हो गया.
इस के अलावा पुलिस ने शाम को 7 बजे से उस पूरी रात में गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी के साथ आसपास की सोसाइटी के करीब 100 से 200 सीसीटीवी की जांच की थी.
इन्हीं कैमरों की फुटेज में संदीप गुलमोहर गार्डन अपार्टमेंट में रिनी जैन की कार को पार्किंग में ले जाते हुए और उसे पार्क करते दिखा था.
इस के बाद पुलिस ने संदीप कौशिक के मोबाइल को निगरानी में ले लिया और उस की हर गतिविधि को वाच किया जाने लगा. बस संदीप पर शक के पुख्ता होते ही पुलिस ने उसे पकड़ने का जाल बिछाया और उसे तब गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी पत्नी के साथ कार को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था.
विस्तृत पूछताछ के बाद संदीप ने अपने घर में रखे 3 लाख रुपए भी बरामद करवा दिए जो उस ने हत्या के बाद रिनी जैन से लूटे थे. पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में संदीप की पत्नी प्रीति त्यागी को भी संदीप के साथ सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- बाप का कातिल
एसएसपी गाजियाबाद ने केवल 72 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने वाली साहिबाबाद पुलिस को 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है.
– कथा पुलिस की जांच व आरोपियों के बयान पर आधारित है