लेखक- निखिल अग्रवाल

भारत में भले ही आजादी के बाद राजशाही खत्म हो गई, लेकिन दुनिया के कई देशों में आज भीराजशाही कायम है. थाईलैंड भी ऐसा ही देश है. वहां चुनावों के बावजूद राजशाही की ताकत ज्यादा है. थाईलैंड में राजा को पिता के समान माना जाता है. थाईलैंड और वहां की राजधानी बैंकाक का नाम आते ही जेहन में रंगीनियत और मस्ती का चित्र उभरने लगता है. यह देश दुनिया भर में पर्यटन का सब से बड़ा केंद्र है, साथ ही सैक्स टूरिज्म के लिए भी मशहूर है. यहां की रंगीन रातों के जलवे अलग ही होते हैं, जिन की वजह से दुनियाभर के सैलानी खिंचे चले आते हैं. यहां का पर्यटन और नाइट लाइफ  जितनी रंगीन होती हैं, उतनी ही रंगीनियत से भरी है वहां के राजा महा वजीरालौंगकोर्न की कहानी.

मौजूदा राजा महा वजीरालौंगकोर्न की अंतिम प्रेम कहानी प्रेम कहानी 10 साल पुरानी है. इसी प्रेम कहानी के चलते राजा ने बीती एक मई को सुथिदा तिदजई से शादी कर पूरी दुनिया को चौंका दिया. खास बात यह है कि राजा वजीरालौंगकोर्न 66 साल के हैं और सुथिदा 40 साल की. दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर है. सुथिदा इस से पहले राजा की बौडीगार्ड थीं. लेकिन शादी के बाद उन्हें थाईलैंड की क्वीन का दरजा मिल गया. राजा वजीरालौंगकोर्न की यह चौथी शादी है. इस से पहले वे 3 शादियां रचा चुके हैं. तीनों पत्नियों से उन का तलाक हो चुका है. तलाकशुदा पत्नियों से राजा के 7 बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- इंजीनियर डिजाइनर का डिजाइनिंग इश्क

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...